उदयपुर संभाग में आज भी इंटरनेट सेवा बंद
उदयपुर संभाग के उदयपुर और राजसमंद में नेटबंदी की अवधि 24 घंटे बढ़ा दी गई है. उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने एक आदेश जारी कर नेटबंदी की अवधि शुक्रवार से अगले 24 घंटे के लिए बढ़ा दी है. इस आदेश के तहत संभागीय आयुक्त भट्ट ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से आगामी 24 घंटे तक उदयपुर संभाग के राजसमंद व उदयपुर के सम्पूर्ण क्षेत्र में इंटरनेट सेवा (लीज लाइन-ब्रॉडबैंड सेवाओं व लैंडलाइन फोन के साथ इंटरनेट सेवा को छोड़ते हुए) को बंद कर दिया है.
उदयपुर हत्याकांड के विरोध में अलवर बंद
उदयपुर की घटना के विरोध में संयुक्त व्यापारी महासंघ ने आज अलवर बंद का आह्वान किया है. इस बंद को सभी संगठन अपना समर्थन दे रहे हैं. स्कूल प्रबंधकों ने स्कूल की छुट्टी कर दी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगी. प्रशासन की तरफ से पुलिस कंट्रोल रूम से पूरे शहर पर नजर रखी जाएगी. इसके अलावा पुलिस व प्रशासन के अधिकारी गस्त में रहेंगे. डिप्टी एसपी, एडीएम, एसडीएम सभी को अलग-अलग जगह पर तैनात किया गया है.
उदयपुर हत्याकांड: आज जयपुर में पेश किए जाएंगे आरोपी
कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में CJM कोर्ट ने एक दिन का ट्रांजिट रिमांड दिया है. कोर्ट ने 2 जुलाई को आरोपियों को नजदीकी न्यायालय में पेश करने के आदेश दिए हैं. सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के भी आदेश दिए गए हैं. मोहसिन और आसिफ को आज जयपुर में पेश किया जाएगा.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 24 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 24 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, नागौर, पाली, झुंझुनू, सीकर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर और जालोर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
तेलंगाना में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से हैदराबाद में शुरू हो रही है. अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले राज्य में माहौल बनाने को लेकर बैठक आयोजित की गई है. आज पहले दिन इसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे.
तीस्ता सीतलवाड़ की पेशी
आज तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व आईपीएस RB शिवकुमार की कोर्ट में पेशी होगी, दोनों की रिमांड आज खत्म हो रही है. संजीव भट्ट समेत दोनों के खिलाफ अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर में तीस्ता सीतलवाड़, पूर्व आईपीएस आर. बी. श्रीकुमार और संजीव भट्ट पर 2002 के गुजरात दंगों के मामलों में ‘निर्दोष' लोगों को झूठा फंसाने के लिए जालसाजी और आपराधिक साजिश का आरोप लगाया गया है.
महाराष्ट्र में स्पीकर
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी स्पीकर के लिए अपना उम्मीदवार उतारेगी और आज इसके लिए नामांकन किया जाएगा.बीजेपी की तरफ से राहुल नार्वेकर ने नामांकन किया है.
आज जारी होगा जेईई मेन परीक्षा का परिणाम
इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक दाखिले की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) 2022 के पहले सत्र की जून में आयोजित परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद दूसरे सत्र की जुलाई परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र की विंडो दोबारा खोली जा रही है.