जयपुर के सभी निजी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं बंद
दौसा में लेडी डॉक्टर की आत्महत्या को लेकर (Dausa Lady Doctor Suicide Case) चिकित्सक सड़कों पर हैं. विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की डिमांड कर रहे हैं. इस घटना के विरोध में आज जयपुर के सभी निजी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं बंद करने का एलान चिकित्सकों ने किया है. जबकि सरकारी अस्पतालों में 2 घंटे का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.
कोटा में होंगे केंद्रीय कृषि मंत्री
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज कोटा दौरा पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. साथ ही श्रीराम शान्ताय जैविक कृषि अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण करेंगे.
जोधपुर में सीएम अशोक गहलोत
सीएम अशोक गहलोत आज जोधपुर दौरा पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. साथ ही महंगाई के विरोध में कांग्रेस के धरने में शामिल होंगे. गहलोत आज जोधपुर में होने वाले चेटीचंड कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह का राजस्थान दौरा
राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे आज सवाई माधोपुर में एक अनुसूचित जनजाति सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इसके बाद दोपहर में भरतपुर संभाग के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.
कांग्रेस पार्टी का जिला स्तरीय प्रदर्शन
कांग्रेस पार्टी आज जयपुर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. बता दें, पांच राज्यों मे विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा जारी है. इसको लेकर आज से 4 अप्रैल तक कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी.
उदयपुर: शोभायात्रा में शामिल होंगी साध्वी ऋतंभरा
नववर्ष के उपलक्ष्य में आज उदयपुर में भव्य शोभायात्रा निकाला जाएगा. इसमें हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे. उदयपुर के टाउन हॉल से विशाल शोभायात्रा शुरू होगी, जो शहर के गांधी ग्राउंड में संपन्न होगी. इस शोभा यात्रा में साध्वी ऋतंभरा भी शामिल होंगी. साथ ही इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 11 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 11 जिलों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के धौलपुर, करौली, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, कोटा, बूंदी में कुछ स्थानों पर उष्ण लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और चूरू जिलों में उष्ण लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
इजराइल के PM का भारत दौरा
इस्राइली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट पहली बार भारत की आधिकारिक यात्रा करेंगे. दोनों देशों के बीच इनोवेशन और प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा कृषि और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में सहयोग के विस्तार पर चर्चा होगी.
नेपाल के लिए पहली ब्रॉड गेज लाइन ट्रेन
भारत से नेपाल के लिए ब्रॉड गेज लाइन पर पहली पैसेंजर ट्रेन सर्विस शुरू होगी. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना करेंगे. ब्रॉड गेज लाइन पर पहली यात्री ट्रेन सेवा को प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा सहित उच्च स्तरीय नेपाली प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी के बीच मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.
IPL 2022: आज होंगे डबल हेडर मुकाबले
आईपीएल में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले होंगे. पहला मैच मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 7:30 बजे से खेला जाएगा.