- आज 'आत्मनिर्भर भारत का संकल्प' पर व्याख्यान देंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
पंडित दीनदयाल स्मृति व्याख्यान का आयोजन 26 सिंतबर को होगा. इसमें 'आत्मनिर्भर भारत का संकल्प' मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने विचार प्रकट करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन शाम 6:30 बजे वर्चुअली किया जाएगा.
- डूंगरपुर में एसटी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन है जारी
गुरुवार शाम से डूंगरपुर में नेशनल हाईवे 8 पर एसटी अभ्यर्थियों का हिंसक प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों से वार्ता विफल हो गई थी.
- आज से अलवर के कई इलाकों में आएगा एक दिन छोड़ एक दिन पानी
26 सितंबर से अलवर के कई इलाकों में एक दिन छोड़ कर एक दिन पानी की सप्लाई होगी. इस बार अलवर में कम बारिश के कारण जलदाय विभाग ने यह फैसला लिया है.
- आज संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. अपने संबोधन में पीएम पाकिस्तान को जवाब दे सकते हैं. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपने संबोधन में भारत और संघ पर कई आरोप लगाए थे.
- आज एसपी बालासुब्रमण्यम पंचतत्व में होंगे विलीन
मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का आज अंतिम संस्कार होगा. शुक्रवार को 74 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से अस्पताल में भर्ती थे.
- IPL 2020: KKR और SRH के बीच होगा मुकाबला
आईपीएल में आज केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं.
- आज दीपिका पादुकोण से एनसीबी करेगी पूछताछ
ड्रग्स केस में 26 सितंबर को बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से एनसीबी पूछताछ करेगी. एक व्हाट्सअप चैट में दीपिका के ड्रग्स लेने की कथित बात सामने आई थी.
- छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज करेगी कृषि बिलों का विरोध
रायपुर में कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस का आज से चरणबद्ध आंदोलन शुरू होगा. कांग्रेस नेता सोशल मीडिया पर 'स्पीक फॉर फार्मर' कैंपेन चलाएंगे.
- दिल्ली दंगा: ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर आज सुनवाई कर सकता है कड़कड़डूमा कोर्ट
आज दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर सुनवाई हो सकती है. ताहिर हुसैन पर आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का भी आरोप है.
- शिवराज सिंह चौहान आज करेंगे मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का शुभारंभ
26 सितंबर को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे. इस योजना के तहत किसानों को साल में दो बार 2000 रुपए की सम्मान निधी दी जाएगी.