ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - राजस्थान न्यूजटूडे

राजस्थान और देशभर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज टुडे में जानिए वो खबरें जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें..

Rajasthan top news,  Rajasthan newstoday
राजस्थान और देशभर की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 7:01 AM IST

  • रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का आज होगा अंतिम संस्कार
    Rajasthan top news,  Rajasthan newstoday
    रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का आज होगा अंतिम संस्कार

केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी की 65 साल की उम्र में कोरोना से मौत हो गई. 24 सितंबर को सुरेश अंगड़ी का दिल्ली में दाह संस्कार होगा. 11 सितंबर को सुरेश अंगड़ी कोरोना से संक्रमित हुए थे. पीएम, राष्ट्रपति और देश के दूसरे बड़े नेताओं ने अंगड़ी के निधन पर शोक जताया.

राजस्थान और देशभर की बड़ी खबरें
  • आज 'फिट इंडिया डायलॉग' कार्यक्रम में PM मोदी फिटनेस को लेकर करेंगे चर्चा
    Rajasthan top news,  Rajasthan newstoday
    आज 'फिट इंडिया डायलॉग' कार्यक्रम में PM मोदी फिटनेस को लेकर करेंगे चर्चा

24 सितंबर को फिट इंडिया मूवमेंट को एक साल होने जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिटनेस के क्षेत्र से जुड़े लोगों से बात करेंगे और फिट रहने के उनके मंत्र जानेंगे.

  • चूरू के पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझरिया से बात करेंगे पीएम मोदी
    Rajasthan top news,  Rajasthan newstoday
    चूरू के पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझरिया से बात करेंगे पीएम मोदी

फिट इंडिया डायलॉग के तहत पीएम मोदी चूरू के पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझरिया से 24 सितंबर को बात करेंगे और फिटनेस को लेकर चर्चा करेंगे. पैरा ओलम्पिक में देवेंद्र दो बार स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.

  • फिट इंडिया डायलॉग: ऑल इंडिया मलखंभ फेडरेशन के अध्यक्ष से बात करेंगे PM मोदी
    Rajasthan top news,  Rajasthan newstoday
    फिट इंडिया डायलॉग: ऑल इंडिया मलखंभ फेडरेशन के अध्यक्ष से बात करेंगे PM मोदी

भरतपुर के रहने वाले ऑल इंडिया मलखंभ फेडरेशन के अध्यक्ष रमेश सिंह हिंडौलिया से पीएम मोदी आज बात करेंगे. पीएम मलखंभ फिट रहने के लिए किस तरह से मददगार है इसको लेकर चर्चा करेंगे.

  • आज राजस्थान कांग्रेस कृषि बिलों के विरोध में करेगी प्रेस वार्ता
    Rajasthan top news,  Rajasthan newstoday
    आज राजस्थान कांग्रेस कृषि बिलों के विरोध में करेगी प्रेस वार्ता

केंद्र सरकार के तीन कृषि बिलों के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस वार्ता भी आयोजित की जाएगी.

  • आज हो सकती है रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई
    Rajasthan top news,  Rajasthan newstoday
    आज हो सकती है रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई

ड्रग्स केस में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. 23 सितंबर को बारिश की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी थी.

  • IPL 2020: KXIP और RCB के बीच होगा मुकाबला
    Rajasthan top news,  Rajasthan newstoday
    IPL 2020: KXIP और RCB के बीच होगा मुकाबला

आईपीएल में 24 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर आमने-सामने होंगी. जहां आरसीबी पहले मैच में मिली जीत के मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी तो पंजाब इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने के लिए जोर लगाएगी.

  • आज से शुरू होंगी यूजीसी-नेट की परीक्षाएं
    Rajasthan top news,  Rajasthan newstoday
    आज से शुरू होंगी यूजीसी-नेट की परीक्षाएं

24 सितंबर से यूजीसी-नेट की परीक्षाएं आयोजित होंगी. पहले नेट परीक्षा 16 से 25 सितंबर तक होनी थी लेकिन बाद में इन्हें स्थगित कर दिया गया क्योंकि इसकी तिथियां भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) परीक्षा से टकरा रही थी.

  • जामिया में नर्सरी में एडमिशन के लिए आज निकाला जाएगा ड्रॉ
    Rajasthan top news,  Rajasthan newstoday
    जामिया में नर्सरी में एडमिशन के लिए आज निकाला जाएगा ड्रॉ

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 24 सितंबर सुबह 9:30 बजे नर्सरी एडमिशन के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा. ड्रॉ में दाखिला समिति के साथ-साथ हर वर्ग से चयनित दो अभिभावक प्रतिनिधि शामिल होंगे. बाकी अभिभावक इस पूरी प्रक्रिया को लाइव देख सकेंगे. जिसके लिए वेब लिंक एसएमएस या ईमेल के जरिए अभिभावकों को भेज दिया जाएगा.

  • MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज पथ विक्रेता और हितग्राहियों से करेंगे चर्चा
    Rajasthan top news,  Rajasthan newstoday
    MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज पथ विक्रेता और हितग्राहियों से करेंगे चर्चा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 सितम्बर को ग्रामीण पथ विक्रेता के हितग्राहियों से चर्चा करने वाले हैं. मुख्यमंत्री आज कार्यशील पूंजी ऋण वितरण के वर्चुअल कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.

  • रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का आज होगा अंतिम संस्कार
    Rajasthan top news,  Rajasthan newstoday
    रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का आज होगा अंतिम संस्कार

केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी की 65 साल की उम्र में कोरोना से मौत हो गई. 24 सितंबर को सुरेश अंगड़ी का दिल्ली में दाह संस्कार होगा. 11 सितंबर को सुरेश अंगड़ी कोरोना से संक्रमित हुए थे. पीएम, राष्ट्रपति और देश के दूसरे बड़े नेताओं ने अंगड़ी के निधन पर शोक जताया.

राजस्थान और देशभर की बड़ी खबरें
  • आज 'फिट इंडिया डायलॉग' कार्यक्रम में PM मोदी फिटनेस को लेकर करेंगे चर्चा
    Rajasthan top news,  Rajasthan newstoday
    आज 'फिट इंडिया डायलॉग' कार्यक्रम में PM मोदी फिटनेस को लेकर करेंगे चर्चा

24 सितंबर को फिट इंडिया मूवमेंट को एक साल होने जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिटनेस के क्षेत्र से जुड़े लोगों से बात करेंगे और फिट रहने के उनके मंत्र जानेंगे.

  • चूरू के पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझरिया से बात करेंगे पीएम मोदी
    Rajasthan top news,  Rajasthan newstoday
    चूरू के पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझरिया से बात करेंगे पीएम मोदी

फिट इंडिया डायलॉग के तहत पीएम मोदी चूरू के पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझरिया से 24 सितंबर को बात करेंगे और फिटनेस को लेकर चर्चा करेंगे. पैरा ओलम्पिक में देवेंद्र दो बार स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.

  • फिट इंडिया डायलॉग: ऑल इंडिया मलखंभ फेडरेशन के अध्यक्ष से बात करेंगे PM मोदी
    Rajasthan top news,  Rajasthan newstoday
    फिट इंडिया डायलॉग: ऑल इंडिया मलखंभ फेडरेशन के अध्यक्ष से बात करेंगे PM मोदी

भरतपुर के रहने वाले ऑल इंडिया मलखंभ फेडरेशन के अध्यक्ष रमेश सिंह हिंडौलिया से पीएम मोदी आज बात करेंगे. पीएम मलखंभ फिट रहने के लिए किस तरह से मददगार है इसको लेकर चर्चा करेंगे.

  • आज राजस्थान कांग्रेस कृषि बिलों के विरोध में करेगी प्रेस वार्ता
    Rajasthan top news,  Rajasthan newstoday
    आज राजस्थान कांग्रेस कृषि बिलों के विरोध में करेगी प्रेस वार्ता

केंद्र सरकार के तीन कृषि बिलों के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस वार्ता भी आयोजित की जाएगी.

  • आज हो सकती है रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई
    Rajasthan top news,  Rajasthan newstoday
    आज हो सकती है रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई

ड्रग्स केस में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. 23 सितंबर को बारिश की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी थी.

  • IPL 2020: KXIP और RCB के बीच होगा मुकाबला
    Rajasthan top news,  Rajasthan newstoday
    IPL 2020: KXIP और RCB के बीच होगा मुकाबला

आईपीएल में 24 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर आमने-सामने होंगी. जहां आरसीबी पहले मैच में मिली जीत के मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी तो पंजाब इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने के लिए जोर लगाएगी.

  • आज से शुरू होंगी यूजीसी-नेट की परीक्षाएं
    Rajasthan top news,  Rajasthan newstoday
    आज से शुरू होंगी यूजीसी-नेट की परीक्षाएं

24 सितंबर से यूजीसी-नेट की परीक्षाएं आयोजित होंगी. पहले नेट परीक्षा 16 से 25 सितंबर तक होनी थी लेकिन बाद में इन्हें स्थगित कर दिया गया क्योंकि इसकी तिथियां भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) परीक्षा से टकरा रही थी.

  • जामिया में नर्सरी में एडमिशन के लिए आज निकाला जाएगा ड्रॉ
    Rajasthan top news,  Rajasthan newstoday
    जामिया में नर्सरी में एडमिशन के लिए आज निकाला जाएगा ड्रॉ

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 24 सितंबर सुबह 9:30 बजे नर्सरी एडमिशन के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा. ड्रॉ में दाखिला समिति के साथ-साथ हर वर्ग से चयनित दो अभिभावक प्रतिनिधि शामिल होंगे. बाकी अभिभावक इस पूरी प्रक्रिया को लाइव देख सकेंगे. जिसके लिए वेब लिंक एसएमएस या ईमेल के जरिए अभिभावकों को भेज दिया जाएगा.

  • MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज पथ विक्रेता और हितग्राहियों से करेंगे चर्चा
    Rajasthan top news,  Rajasthan newstoday
    MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज पथ विक्रेता और हितग्राहियों से करेंगे चर्चा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 सितम्बर को ग्रामीण पथ विक्रेता के हितग्राहियों से चर्चा करने वाले हैं. मुख्यमंत्री आज कार्यशील पूंजी ऋण वितरण के वर्चुअल कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.