- रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का आज होगा अंतिम संस्कार
केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी की 65 साल की उम्र में कोरोना से मौत हो गई. 24 सितंबर को सुरेश अंगड़ी का दिल्ली में दाह संस्कार होगा. 11 सितंबर को सुरेश अंगड़ी कोरोना से संक्रमित हुए थे. पीएम, राष्ट्रपति और देश के दूसरे बड़े नेताओं ने अंगड़ी के निधन पर शोक जताया.
- आज 'फिट इंडिया डायलॉग' कार्यक्रम में PM मोदी फिटनेस को लेकर करेंगे चर्चा
24 सितंबर को फिट इंडिया मूवमेंट को एक साल होने जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिटनेस के क्षेत्र से जुड़े लोगों से बात करेंगे और फिट रहने के उनके मंत्र जानेंगे.
- चूरू के पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझरिया से बात करेंगे पीएम मोदी
फिट इंडिया डायलॉग के तहत पीएम मोदी चूरू के पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझरिया से 24 सितंबर को बात करेंगे और फिटनेस को लेकर चर्चा करेंगे. पैरा ओलम्पिक में देवेंद्र दो बार स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.
- फिट इंडिया डायलॉग: ऑल इंडिया मलखंभ फेडरेशन के अध्यक्ष से बात करेंगे PM मोदी
भरतपुर के रहने वाले ऑल इंडिया मलखंभ फेडरेशन के अध्यक्ष रमेश सिंह हिंडौलिया से पीएम मोदी आज बात करेंगे. पीएम मलखंभ फिट रहने के लिए किस तरह से मददगार है इसको लेकर चर्चा करेंगे.
- आज राजस्थान कांग्रेस कृषि बिलों के विरोध में करेगी प्रेस वार्ता
केंद्र सरकार के तीन कृषि बिलों के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस वार्ता भी आयोजित की जाएगी.
- आज हो सकती है रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई
ड्रग्स केस में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. 23 सितंबर को बारिश की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी थी.
- IPL 2020: KXIP और RCB के बीच होगा मुकाबला
आईपीएल में 24 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर आमने-सामने होंगी. जहां आरसीबी पहले मैच में मिली जीत के मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी तो पंजाब इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने के लिए जोर लगाएगी.
- आज से शुरू होंगी यूजीसी-नेट की परीक्षाएं
24 सितंबर से यूजीसी-नेट की परीक्षाएं आयोजित होंगी. पहले नेट परीक्षा 16 से 25 सितंबर तक होनी थी लेकिन बाद में इन्हें स्थगित कर दिया गया क्योंकि इसकी तिथियां भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) परीक्षा से टकरा रही थी.
- जामिया में नर्सरी में एडमिशन के लिए आज निकाला जाएगा ड्रॉ
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 24 सितंबर सुबह 9:30 बजे नर्सरी एडमिशन के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा. ड्रॉ में दाखिला समिति के साथ-साथ हर वर्ग से चयनित दो अभिभावक प्रतिनिधि शामिल होंगे. बाकी अभिभावक इस पूरी प्रक्रिया को लाइव देख सकेंगे. जिसके लिए वेब लिंक एसएमएस या ईमेल के जरिए अभिभावकों को भेज दिया जाएगा.
- MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज पथ विक्रेता और हितग्राहियों से करेंगे चर्चा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 सितम्बर को ग्रामीण पथ विक्रेता के हितग्राहियों से चर्चा करने वाले हैं. मुख्यमंत्री आज कार्यशील पूंजी ऋण वितरण के वर्चुअल कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.