सीएम गहलोत आज पहुंचेंगे दिल्ली
कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदार माने जा रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संगठन चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए हैं. उन्होंने कहा, पहले मैं आखिरी सांस तक राहुल गांधी को मनाऊंगा. वे नहीं माने, तो आलाकमान का जो आदेश होगा वो स्वीकार कर लूंगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार यानी आज दिल्ली में होंगे. गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने की संभावना है.
राजस्थान विधानसभा सप्तम सत्र का तीसरा दिन
15वीं राजस्थान विधानसभा के सप्तम सत्र की बैठक का आज तीसरा दिन है. आज सदन में भाजपा लंपी सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगी.
आज से शुरू होगा RKL सीजन 2
आज से 30 सितंबर तक कबड्डी रियल सीजन 2 का आयोजन होगा. जिसके तहत जयपुर के सीतापुरा स्टूडियोज में 10 दिन के टूर्नामेंट में प्रदेश की 8 टीमें 32 मैच खेलेगी.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 12 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, कोटा, करौली, झुंझुनू, जयपुर, धौलपुर, दौसा, भरतपुर, बारां और अलवर में मेघगर्जन और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
पात्राचॉल जमीन घोटाला केस में सुनवाई
पात्राचॉल जमीन घोटाला केस में आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
हिजाब विवाद पर सुनवाई
हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज नौवें दिन सुनवाई होगी.
कोर्ट आज सुनाएगी फैसला
राउज एवेन्यू कोर्ट ने भीड़ के साथ मिलकर पुलिस कर्मियों पर हमला करने के सात साल पुराने एक मामले में आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को दोषी ठहराया है. आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 149, 186, 332 के तहत दोषी ठहराया गया है. कोर्ट इस मामले में 21 सितंबर को सजा पर बहस के बाद फैसला सुनाएगी.
रूबिया सईद 1989 अपहरण मामले में सुनवाई
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद की बेटी रूबिया सईद के अपहरण मामले में रूबिया सईद को टाडा कोर्ट, जम्मू ने 23 अगस्त को तलब किया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुई. आज इस मामले में सुनवाई की जाएगी.
सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय महिला टीम
इंग्लैंड में 23 साल बाद आज वनडे सीरीज जीतने के इरादे से भारतीय महिला टीम उतरेगी. भारतीय टीम को अपनी लय को जारी रखना होगा, ताकि इंग्लैंड को वापसी का मौका न मिले. इसके साथ ही यह शृंखला झूलन गोस्वामी का अंतिम टूर्नामेंट है. भारतीय टीम 39 वर्षीय अपनी इस महान खिलाड़ी को विजयी विदाई देना चाहती है.
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला
देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Dehradun Cricket Stadium) में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए प्रैक्टिस सेशन शुरू हो गया है. आज वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा.