भाजपा के महामंथन का तीसरा दिन
आज भाजपा के महामंथन का तीसरा दिन है. महामंथन के अंतिम दिन 21 मई को होटल लीला में भाजपा के संगठन महामंत्रियों की बैठक होगी. जिसे राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष संबोधित करेंगे. यह बैठक पूरी तरह संगठनात्मक होगी. बैठक दोपहर 4 बजे तक चलने की संभावना है.
कांग्रेस मनाएगी बलिदान दिवस
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज कांग्रेस बलिदान दिवस मनाएगी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत आला नेता मौजूद रहेंगे.
भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर भाजपा का धरना
आदर्श तापड़िया हत्याकांड के बाद भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर आज भाजपा नेता धरना देंगे. मामले में भाजपा गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेगी.
मौसम अपडेट: राजस्थान के कई जिलों में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में लू यानि उष्ण लहर का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, चूरू सहित कई जिलों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही विभाग ने कई जिलों में बूंदाबांदी की भी आशंका जताई है.
राजस्थान आर्किटेक्चर फेस्टिवल का दूसरा दिन
राजस्थान आर्किटेक्चर फेस्टिवल का आज दूसरा दिन है. शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया था. कार्यक्रम में सजावटी अन्य सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई है.
पीएम से मिलेंगे डेफ ओलंपिक के खिलाड़ी
ब्राजील में 1 से 15 मई तक आयोजित हुई डेफ ओलंपिक शूटिंग प्रतियोगिता के सभी खिलाड़ियों से दिल्ली में अपने आवास पर मुलाकात करेंगे पीएम मोदी.
अमित शाह का दो दिवसीय अरुणाचल दौरा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से अरुणाचल प्रदेश का दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे. वो चीन-भारत सीमा पर अग्रिम इलाकों में तैनात सुरक्षाबलों के साथ बातचीत भी करेंगे.
NEET पीजी परीक्षा आज
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ओर से आज राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर यानी नीट पीजी, 2022 परीक्षा होगी. परीक्षा का आयोजन 21 मई को सीबीटी मोड में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. परीक्षा सुबह 9.30 से लेकर 12.30 बजे तक सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी.
International Tea Day आज
21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस के तौर पर मनाया जाता है. हालांकि कुछ साल पहले तक चाय दिवस (international tea day), 15 दिसंबर को मनाया जाता था, लेकिन अब इसे 21 मई को मनाया जाता है.
आईपीएल 2022: मुंबई बनाम दिल्ली
मुंबई इंडियंस (MI) IPL 2022 में अपना आखिरी लीग मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलेगी. इस सीजन में मुंबई इंडियंस को सिर्फ 3 जीत ही नसीब हुई हैं. वो 13 मैचों में से 10 मैच हार चुकी है.