ETV Bharat / city

राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड की अपील, शब-ए-बारात के दिन घर में ही रहकर करें इबादत - घर में रहकर इबादत

राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड की ओर से मंगलवार को जारी एक अपील में कहा गया है कि 9 अप्रैल को शब ए बारात के दिन लोग अपने घरों में ही रहकर इबादत करें. राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली ने कहा है कमेटियों के सदर को भी चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने इस आदेश की खिलाफत की तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मुस्लिम वक्फ बोर्ड, Rajasthan News
राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड की अपील
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 4:52 PM IST

जयपुर. राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड की ओर से मंगलवार को एक फरमान जारी किया है. जिसमें 9 अप्रैल को शब-ए-बारात के दिन लोग अपने घरों में ही रहकर इबादत करें और नमाज पढ़ेने की अपील की गई है. वहीं ये बताया गया कि किसी ने भी इसका उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड की अपील

राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 9 अप्रैल को शब ए बरात के दिन सभी लोग अपने ही घरों में रहकर इबादत करें. कोई भी कब्रिस्तान और मस्जिद में ना जाएं. अगर कोई भी इस आदेश की खिलाफत करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस आदेश में कमेटियों के सदर को भी चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने इस आदेश की खिलाफत की तो उनके खिलाफ भी सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: अजमेर दरगाह दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन की अपील, 'ऐसा कोई काम ना करें जिससे कौम पर उंगली उठे'

बुधवाली ने अपने बयान में कहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमारी जान बचाने में लगे हुए हैं और हम सबको मिलकर उनका साथ देना चाहिए. इसलिए सभी लोगों को खुदा से कोरोना वायरस से बचाव के लिए दुआ करनी चाहिए. बुधवाली ने ये भी कहा कि जो भी लोग आप की स्क्रीनिंग के लिए आ रहे हैं, हमें उनका सहयोग करना चाहिए.

पढ़ें: शब-ए-बारात पर मौलाना की अपील, 'घरों में ही करें इबादत, ध्यान रखें कोई भूखा ना सोए'

कोरोना महामारी की वर्तमान परिस्थितियों और राज्य सरकार द्वारा जनहित में लागू की गई धारा 144 और लॉकडाउन के अनुसार भीड़ एकत्रित होने से रोकने के लिए धार्मिक कार्यक्रमों पर पहले से ही रोक है. इसलिए शब ए बरात के मौके पर जनहित में कब्रिस्तान, मजारात, दरगाह, मस्जिदों में नमाज अदा करने से सख्ती से जनहित में रोका जाना जरूरी है. अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए वो स्वयं जिम्मेदार होगा.

जयपुर. राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड की ओर से मंगलवार को एक फरमान जारी किया है. जिसमें 9 अप्रैल को शब-ए-बारात के दिन लोग अपने घरों में ही रहकर इबादत करें और नमाज पढ़ेने की अपील की गई है. वहीं ये बताया गया कि किसी ने भी इसका उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड की अपील

राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 9 अप्रैल को शब ए बरात के दिन सभी लोग अपने ही घरों में रहकर इबादत करें. कोई भी कब्रिस्तान और मस्जिद में ना जाएं. अगर कोई भी इस आदेश की खिलाफत करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस आदेश में कमेटियों के सदर को भी चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने इस आदेश की खिलाफत की तो उनके खिलाफ भी सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: अजमेर दरगाह दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन की अपील, 'ऐसा कोई काम ना करें जिससे कौम पर उंगली उठे'

बुधवाली ने अपने बयान में कहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमारी जान बचाने में लगे हुए हैं और हम सबको मिलकर उनका साथ देना चाहिए. इसलिए सभी लोगों को खुदा से कोरोना वायरस से बचाव के लिए दुआ करनी चाहिए. बुधवाली ने ये भी कहा कि जो भी लोग आप की स्क्रीनिंग के लिए आ रहे हैं, हमें उनका सहयोग करना चाहिए.

पढ़ें: शब-ए-बारात पर मौलाना की अपील, 'घरों में ही करें इबादत, ध्यान रखें कोई भूखा ना सोए'

कोरोना महामारी की वर्तमान परिस्थितियों और राज्य सरकार द्वारा जनहित में लागू की गई धारा 144 और लॉकडाउन के अनुसार भीड़ एकत्रित होने से रोकने के लिए धार्मिक कार्यक्रमों पर पहले से ही रोक है. इसलिए शब ए बरात के मौके पर जनहित में कब्रिस्तान, मजारात, दरगाह, मस्जिदों में नमाज अदा करने से सख्ती से जनहित में रोका जाना जरूरी है. अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए वो स्वयं जिम्मेदार होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.