जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. इसके साथ ही मानसून भी प्रदेश पर मेहरबान बना हुआ है. लगातार बारिश से नदी नाले में आवक भी बनी हुई है. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से भी प्रदेश के करीबन 18 जिलों के अंतर्गत भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया हुआ है.
प्रदेश में झमाझम बारिश की वजह से शुक्रवार को जयपुर के अंतर्गत बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. प्रदेश में लगभग सभी हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बुधवार के लिए पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
वहीं, पूर्वी राजस्थान में भी कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग में 19 अगस्त से 12 जिलों के लिए ऑरेंज और छह जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बुधवार के लिए पश्चिमी राजस्थान के भी कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
पढ़ेंः जयपुर: कांग्रेस कार्यालय पहुंच आयुष चिकित्साकर्मियों ने किया प्रदर्शन
मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, चूरू और हनुमानगढ़ जैसे जिलों के अंतर्गत ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, इन जिलों में कहीं-कहीं भारी और कुछ एक स्थान पर काफी अधिक बारिश होने की चेतावनी भी जारी की गई है.
पश्चिमी राजस्थान में बारिश की संभावना है
मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के साथ ही पूर्वी राजस्थान के ब्रान, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर और अजमेर सहित कई जिलों में मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बता दें की सोमवार शाम को भी राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज बदला था. जिसके बाद सोमवार शाम को जयपुर सहित कई जिलों में बारिश दर्ज की गई थी. इसके साथ ही मौसम विभाग का मानना है, कि राजधानी जयपुर में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा.
हालांकि अभी औसत से कम बारिश भी दर्ज की गई है. प्रदेश में बारिश का दौर अभी अगले 4 से 5 दिन भी जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश को लेकर अभी सभी परिस्थितियां अनुकूल भी बनी हुई है. इसके कारण हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की चेतावनी दी है. इससे पहले रविवार को और सोमवार शाम को भी राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई थी.