जयपुर. राजस्थान में इस समय कोरोना वायरस के चलते हालात लगातार विकट हो रहे हैं और हर दिन पॉजिटिव मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश की गहलोत सरकार ने हालात से निपटने के लिए पूरे राजस्थान में लॉक डाउन कर दिया है. ऐसे भी राजस्थान में रविवार को कर्फ्यू की स्थिति देखने को मिल रही है और कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में अब लोग सरकार की पूरी तरीके से मदद कर रहे हैं और इस लॉक डाउन के बाद लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है.
जयपुर ही नहीं बल्कि उसके आसपास के गांव और कस्बों में भी लोग घरों में कैद हैं और आमतौर पर जिन बाजारों में लोगों की भीड़ जमा रहती थी, वह एकदम खाली पड़े हैं. राजधानी जयपुर से 30 किलोमीटर दूर चौमू कस्बे में भी लॉक डाउन की स्थिति में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और कस्बे के लगभग पूरे बाजार बंद है.
यह भी पढ़ें- LIVE : कोरोना वायरस के खिलाफ आज देशभर में 'जनता कर्फ्यू'
वहीं, प्रशासन के निर्देश के बाद पुलिस ने कस्बे में हालात पर नजर बना रखी है. दरअसल पिछले 3 दिन में प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में गहलोत सरकार ने एक अहम निर्णय लेते हुए पूरे राजस्थान को नॉक डाउन कर दिया है, ताकि इस वायरस पर काबू पाया जा सके.