ETV Bharat / city

Rajasthan leaders on Social Media: कोरोना की चुनौतियों ने बढ़ाई सोशल मीडिया की ताकत...डिजीटल पर जोर-आजमाइश कर रहे राजनेता - Rajasthan BJP FB Page

देश के पांच राज्यों में जारी चुनावी हलचल को इस बार कोरोना की रफ्तार ने मैदानी स्तर पर फीका किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर प्रचार का इस बार अलग ही तेवर देखने को मिल रहा है. कोरोना की चुनौतियों के बीच जनता तक पहुंच बनाने के लिए सोशल मीडिया की ताकत इस बार राजनेता भी बखूबी देख रहे हैं (Election Campaign on Social Media).

Rajasthan leaders on Social Media, Rajasthan news
Rajasthan leaders on Social Media, Rajasthan news
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 7:36 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 9:08 PM IST

जयपुर. देश के पांच राज्यों में चुनावी हलचल पूरे चरम पर है. जनता किस पार्टी पर अपनी मुहर लगाएगी वो तो परिणाम आने पर ही पता लगेगा. लेकिन इन चुनावों के बीच कोरोना हर पार्टी के लिए बड़ी चुनौती बनकर खड़ी हुई है. चुनावी प्रचार की राह में दीवार बनकर खड़ी हो चुकी कोराना के कारण सोशल मीडिया की ताकत का अंदाजा इस बार नेताओं को साफ नजर आ रहा है.

कोरोना के चलते देश की सभी राजनीतिक पार्टियां और उनके नेता चुनाव की घोषणा के बावजूद भी घरों में बंद रहने के लिए मजबूर हैं और अगर प्रचार की परमिशन मिली भी है तो वह इतनी सीमित है कि सभी तक पहुंच बनाना आसान नहीं है. ऐसे में वह नेता अपने आप को सबसे अग्रिम पंक्ति में पा रहे हैं जिनका सोशल मीडिया मजबूत है. जिन नेताओं का सोशल मीडिया मजबूत है वह चाहे व्हाट्सएप हो, फेसबुक हो, टि्वटर हो या इंस्टाग्राम हर माध्यम से लोगों से जुड़ रहे हैं और अपनी बात पहुंचा भी रहे हैं. लेकिन जो नेता सोशल मीडिया के प्रति ज्यादा जागरुक नहीं है और परंपरागत तरीके से ही चुनाव लड़ना चाहते थे. उनके लिए कोरोना और चुनाव आयोग की शर्तें किसी मुसीबत से कम नहीं हैं.

सोशल मीडिया पर राजस्थान के नेताओं की धाक

यह भी पढ़ें. Special : सोशल मीडिया पर एक्टिव राजनेता, फॉलोअर्स भी हैं जनाधार का एक पैमाना

चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक सभाओं और रैलियों पर रोक लगाई है. हो सकता है यह रोक आगे भी किसी न किसी तरीके से जारी रहे. इसके बाद पार्टियों और उनके प्रत्याशियों के पास केवल सोशल मीडिया ही प्रचार का एक माध्यम बन जाएगा. इसे देखते हुए हर पार्टी के नेता और प्रत्याशी अपने सोशल मीडिया को मजबूत करने के लिए भी दिन-रात एक किए हुए हैं.

Rajasthan leaders on Social Media, Rajasthan news
सोशल मीडिया पर राजे और पूनिया

राजस्थान में वसुंधरा सोशल मीडिया पर अव्वल

सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर राजस्थान की पूर्व सीएम और भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे अव्वल (Vasudhara Raje on Social Media) हैं. फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक पर लाखों की संख्या में फॉलोअर (Vasudhara Raje FB Followers) हैं. इसके बाद सबसे ज्यादा फॉलोअर सोशल मीडिया पर सीएम अशोक गहलोत के हैं (Gehlot on 2nd in Social Media Followers). जबकि इस मामले मे सचिन पायलट तीसरे पायदान पर हैं.

Rajasthan leaders on Social Media, Rajasthan news
सीएम गहलोत और पायलट के फॉलोअर्स

यह भी पढ़ें. कांग्रेस नेताओं में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं पायलट, CM गहलोत नंबर दो पर

  • राजस्थान के इन नेताओं की सोशल मीडिया ताकत
  • गोविंद सिंह डोटासराः कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के फेसबुक पर 3 लाख 56 हजार, ट्वीटर पर 11 लाख और इंस्टाग्राम पर 1 लाख फैन फॉलोइंग हैं.
  • हरीश चौधरीः पंजाब के प्रभारी चौधरी के फेसबुक पर 3 लाख 3 हजार, ट्वीटर पर 1 लाख 22 हजार और इंस्टाग्राम पर 29 हज़ार 400 फैन फॉलोइंग हैं.
  • रघु शर्माः गुजरात के कांग्रेस प्रभारी शर्मा के फेसबुक पर 5 लाख 21 हजार, ट्वीटर पर 4 लाख 90 हजार, इंस्टाग्राम पर 1 लाख 1 हजार फैन फॉलोइंग हैं.
  • गजेंद्र सिंह शेखावतः पंजाब के भाजपा प्रभारी शेखावत के फेसबुक पर 12 लाख, ट्वीटर पर 4 लाख 44 हजार, इंस्टाग्राम पर 1 लाख 28 हजार फैन फॉलोइंग हैं.
  • भूपेंद्र यादवः राज्यसभा सांसद यादव के फेसबुक पर 10 लाख और ट्वीटर पर 4 लाख 75 हजार फैन फॉलोइंग हैं.
  • अर्जुन मेघवालः उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी और मंत्री मेघवाल के फेसबुक पर 4 लाख 95 हजार, ट्वीटर पर 2 लाख 69 हजार और इंस्टाग्राम पर 30 हजार फैन फॉलोइंग हैं.
  • भंवर जितेंद्र सिंहः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भंवर जितेंद्र सिंह के फेसबुक पर 1 लाख 3 हजार, ट्वीटर पर 19 हजार फैन फॉलोइंग हैं.

भाजपा-कांग्रेस की यह है स्थिति

राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress Digital Followers) के फेसबुक पर 9 लाख 69 हजार 809 और ट्वीटर पर 2 लाख 65 हजार फैन फॉलोइंग हैं.

राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP FB Page) के फेसबुक पर 10 लाख, ट्वीटर पर 6 लाख 86 हजार और इंस्टाग्राम पर 32.5 हजार फैन फॉलोइंग हैं.

आगे जाकर बनेगा टिकट का आधार

सोशल मीडिया का महत्व दिन-ब-दिन इतना बढ़ता जा रहा है कि जो नेता सोशल मीडिया पर नहीं होंगे या जिनकी फैन फॉलोइंग कम होगी उनका टिकट भी आने वाले समय में खतरे में आ सकता है. ऐसे में अब ज्यादातर नेताओं ने या तो सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट खुद ऑपरेट करने शुरू कर दिए हैं या फिर प्रोफेशनल हायर कर अपने अकाउंट चलवा रहे हैं. ताकि एक तो जनता से सीधा जुड़ाव हो सके और दूसरा अगर टिकट के समय सोशल मीडिया पर सक्रियता का पैमाना तय हो तो उसमें भी वह पीछे ना छूटे.

जयपुर. देश के पांच राज्यों में चुनावी हलचल पूरे चरम पर है. जनता किस पार्टी पर अपनी मुहर लगाएगी वो तो परिणाम आने पर ही पता लगेगा. लेकिन इन चुनावों के बीच कोरोना हर पार्टी के लिए बड़ी चुनौती बनकर खड़ी हुई है. चुनावी प्रचार की राह में दीवार बनकर खड़ी हो चुकी कोराना के कारण सोशल मीडिया की ताकत का अंदाजा इस बार नेताओं को साफ नजर आ रहा है.

कोरोना के चलते देश की सभी राजनीतिक पार्टियां और उनके नेता चुनाव की घोषणा के बावजूद भी घरों में बंद रहने के लिए मजबूर हैं और अगर प्रचार की परमिशन मिली भी है तो वह इतनी सीमित है कि सभी तक पहुंच बनाना आसान नहीं है. ऐसे में वह नेता अपने आप को सबसे अग्रिम पंक्ति में पा रहे हैं जिनका सोशल मीडिया मजबूत है. जिन नेताओं का सोशल मीडिया मजबूत है वह चाहे व्हाट्सएप हो, फेसबुक हो, टि्वटर हो या इंस्टाग्राम हर माध्यम से लोगों से जुड़ रहे हैं और अपनी बात पहुंचा भी रहे हैं. लेकिन जो नेता सोशल मीडिया के प्रति ज्यादा जागरुक नहीं है और परंपरागत तरीके से ही चुनाव लड़ना चाहते थे. उनके लिए कोरोना और चुनाव आयोग की शर्तें किसी मुसीबत से कम नहीं हैं.

सोशल मीडिया पर राजस्थान के नेताओं की धाक

यह भी पढ़ें. Special : सोशल मीडिया पर एक्टिव राजनेता, फॉलोअर्स भी हैं जनाधार का एक पैमाना

चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक सभाओं और रैलियों पर रोक लगाई है. हो सकता है यह रोक आगे भी किसी न किसी तरीके से जारी रहे. इसके बाद पार्टियों और उनके प्रत्याशियों के पास केवल सोशल मीडिया ही प्रचार का एक माध्यम बन जाएगा. इसे देखते हुए हर पार्टी के नेता और प्रत्याशी अपने सोशल मीडिया को मजबूत करने के लिए भी दिन-रात एक किए हुए हैं.

Rajasthan leaders on Social Media, Rajasthan news
सोशल मीडिया पर राजे और पूनिया

राजस्थान में वसुंधरा सोशल मीडिया पर अव्वल

सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर राजस्थान की पूर्व सीएम और भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे अव्वल (Vasudhara Raje on Social Media) हैं. फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक पर लाखों की संख्या में फॉलोअर (Vasudhara Raje FB Followers) हैं. इसके बाद सबसे ज्यादा फॉलोअर सोशल मीडिया पर सीएम अशोक गहलोत के हैं (Gehlot on 2nd in Social Media Followers). जबकि इस मामले मे सचिन पायलट तीसरे पायदान पर हैं.

Rajasthan leaders on Social Media, Rajasthan news
सीएम गहलोत और पायलट के फॉलोअर्स

यह भी पढ़ें. कांग्रेस नेताओं में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं पायलट, CM गहलोत नंबर दो पर

  • राजस्थान के इन नेताओं की सोशल मीडिया ताकत
  • गोविंद सिंह डोटासराः कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के फेसबुक पर 3 लाख 56 हजार, ट्वीटर पर 11 लाख और इंस्टाग्राम पर 1 लाख फैन फॉलोइंग हैं.
  • हरीश चौधरीः पंजाब के प्रभारी चौधरी के फेसबुक पर 3 लाख 3 हजार, ट्वीटर पर 1 लाख 22 हजार और इंस्टाग्राम पर 29 हज़ार 400 फैन फॉलोइंग हैं.
  • रघु शर्माः गुजरात के कांग्रेस प्रभारी शर्मा के फेसबुक पर 5 लाख 21 हजार, ट्वीटर पर 4 लाख 90 हजार, इंस्टाग्राम पर 1 लाख 1 हजार फैन फॉलोइंग हैं.
  • गजेंद्र सिंह शेखावतः पंजाब के भाजपा प्रभारी शेखावत के फेसबुक पर 12 लाख, ट्वीटर पर 4 लाख 44 हजार, इंस्टाग्राम पर 1 लाख 28 हजार फैन फॉलोइंग हैं.
  • भूपेंद्र यादवः राज्यसभा सांसद यादव के फेसबुक पर 10 लाख और ट्वीटर पर 4 लाख 75 हजार फैन फॉलोइंग हैं.
  • अर्जुन मेघवालः उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी और मंत्री मेघवाल के फेसबुक पर 4 लाख 95 हजार, ट्वीटर पर 2 लाख 69 हजार और इंस्टाग्राम पर 30 हजार फैन फॉलोइंग हैं.
  • भंवर जितेंद्र सिंहः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भंवर जितेंद्र सिंह के फेसबुक पर 1 लाख 3 हजार, ट्वीटर पर 19 हजार फैन फॉलोइंग हैं.

भाजपा-कांग्रेस की यह है स्थिति

राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress Digital Followers) के फेसबुक पर 9 लाख 69 हजार 809 और ट्वीटर पर 2 लाख 65 हजार फैन फॉलोइंग हैं.

राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP FB Page) के फेसबुक पर 10 लाख, ट्वीटर पर 6 लाख 86 हजार और इंस्टाग्राम पर 32.5 हजार फैन फॉलोइंग हैं.

आगे जाकर बनेगा टिकट का आधार

सोशल मीडिया का महत्व दिन-ब-दिन इतना बढ़ता जा रहा है कि जो नेता सोशल मीडिया पर नहीं होंगे या जिनकी फैन फॉलोइंग कम होगी उनका टिकट भी आने वाले समय में खतरे में आ सकता है. ऐसे में अब ज्यादातर नेताओं ने या तो सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट खुद ऑपरेट करने शुरू कर दिए हैं या फिर प्रोफेशनल हायर कर अपने अकाउंट चलवा रहे हैं. ताकि एक तो जनता से सीधा जुड़ाव हो सके और दूसरा अगर टिकट के समय सोशल मीडिया पर सक्रियता का पैमाना तय हो तो उसमें भी वह पीछे ना छूटे.

Last Updated : Jan 20, 2022, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.