ETV Bharat / city

किशनगढ़ः तालाब में डूबने से सात वर्षीय बालक की मौत - Panchayat election update

Rajasthan latest breaking news
Rajasthan latest breaking news
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 9:28 AM IST

Updated : Sep 2, 2021, 11:10 PM IST

23:08 September 02

जयपुरः तेज रफ्तार कार ने लिया युवक को चपेट में  

जयपुर के दिल्ली हाईवे पर सड़क पार करते समय युवक को लिया कार ने चपेट में

वही सूचना मिलने पर पहुंची गलता पुलिस और एक्सीडेंट पुलिस

रात को 9 बजे की बताई जा रही है घटना

घायल युवक को पहुंचाया गया सवाई मानसिंह अस्पताल

22:48 September 02

जयपुरः जेएलएन हॉस्पिटल अजमेर में चिकित्सकों से मारपीट का मामला

अजमेर के रेजीडेंट्स को जयपुर जार्ड का समर्थन

मामले को लेकर सीएम के नाम लिखा पत्र,जल्द कार्रवाई की रखी मांग

जल्द कार्रवाई ना होने पर जयपुर जार्ड ,राज्य के सभी कॉलेजों से जूनियर रेजीडेंट,सीनियर रेजीडेंट और इंटर्न करेंगे हड़ताल

22:47 September 02

जयपुरः एनटीसीए की एक्सपर्ट कमेटी ने वन अधिकारियों के साथ की बैठक  

कुंभलगढ़ में प्रस्तावित टाइगर रिजर्व की संभावना का परीक्षण करेगी एक्सपर्ट टीम  

बैठक में एक्सपर्ट टीम ने किया मंथन  

कल एनटीसीए एक्सपर्ट टीम उदयपुर जाएगी

कुंभलगढ़ में नए टाइगर रिजर्व बनाए जाने पर चर्चा की  

टीम ने प्रस्तावित कुंभलगढ़ और  

रावली टॉडगढ़ अभ्यारण व इनके आसपास के पाली राजसमंद और  

उदयपुर के क्षेत्रों के बारे में भी जानकारी जुटाई  

वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर और  

वन्य जीव प्रभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई

एनटीसीए के अध्यक्ष आरएन मेहरोत्रा ने  

पीसीसीएफ हॉफ डॉ. डीएन पांडे से भी मुलाकात की

17:22 September 02

हनुमानगढ़ः जिला स्पेशल टीम को बड़ी कार्रवाई

अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा

710 पेटी शराब जब्त कर एक को किया गिरफ्तार

करीब 29 लाख बताई जा रही शराब की कीमत

नोहर से गुजरात तस्करी कर ले जाई जा रही थी शराब

17:22 September 02

जोधपुर शहर के तकिया चांद सा स्थित बाजार के एक शोरूम में लगी आग 

इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग बुझाने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

17:06 September 02

किशनगढ़ः तालाब में डूबने से सात वर्षीय बालक की मौत

पाटन गांव क्षेत्र तालाब में डूबा बालक

शेरू उर्फ सचिन गुजर की हुई मौत

सूचना पे पहुची बांदरसिंदरी थाना पुलिस

बालक के शवं को बाहर निकालकर रखवाया मोर्चरी में

पुलिस जुटी मामले की जाच में

17:06 September 02

राष्ट्रीय मुद्दों पर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने बनाई दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में 9 सदस्य कमेटी कमेटी में प्रियंका गांधी भी है शामिल 

वही राजस्थान के कांग्रेस नेता और एआईसीसी के सचिव जुबेर खान को भी लिया गया है कमेटी में

16:29 September 02

जयपुरः न्यायालय द्वारा नियुक्त मौका कमिश्नर को बनाया बंधक

भूमि विवाद मामले में आमेर कोर्ट ने नियुक्त किया था कमिश्नर

एडवोकेट महेंद्र कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया था कमिश्नर

एडवोकेट राजेश कुमार बुनकर और आशीष खटीक भी थे साथ

मौका निरीक्षण करने के लिए 3 एडवोकेट पहुंचे थे कुंडा सीआईएसएफ के सामने

दूसरे पक्ष के लोगों ने वकीलों को गेट के अंदर किया बंद

अपर सिविल न्यायाधीश महानगर मजिस्ट्रेट क्रम 18 महानगर द्वितीय ने नियुक्त किया था कमिश्नर

अंदर बंद वकीलों ने आमेर बार एसोसिएशन पदाधिकारियों को दी सूचना

आमेर मजिस्ट्रेट ने पुलिस को बंद वकीलों को मुक्त करवाने के दिए निर्देश

सूचना पर आमेर पुलिस और अन्य बार एसोसिएशन के अधिवक्ता पहुंचे मौके पर

अधिवक्ताओं को मुक्त करवाकर लाया गया थाने

पीड़ित वकीलों ने आमेर थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट

मामले की जांच पड़ताल में जुटी आमेर पुलिस

15:28 September 02

अजमेरः  आरपीएससी से जुड़ी खबर, सांख्यिकी अधिकारी के 43 पदों पर होगी भर्ती

आज रात 12 बजे से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन,

2 अक्टूबर है आखिरी तारीख, परीक्षा तिथि जल्द घोषित करेगा आयोग

15:27 September 02

जोधपुरः 13 से 15 सितंबर तक पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती का मामला, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने परीक्षा को किया स्थगित

सब-इंस्पेक्टर परीक्षा के चलते विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं को किया स्थगित

कई छात्रों के जेएनवीयू परीक्षा के साथ में थी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा

अलग-अलग छात्र संगठनों द्वारा कुलपति को दिया गया था ज्ञापन

छात्र हितों को लेकर विश्वविद्यालय ने परीक्षा स्थगन का जारी किया आदेश

14:54 September 02

हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने पकड़े 84 हजार 200 रुपए के नकली नोट

दो जनों को किया गिरफ्तार

जिला स्पेशल दल के सहयोग से की गई कार्रवाई

हनुमानगढ़ जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा के नेतृत्व में पुलिस टीम की कार्रवाई

14:05 September 02

छबड़ा : आबकारी, नारकोटिक्स, स्थानीय पुलिस और प्रशासन की सयुंक्त कार्रवाई

छबड़ा : आबकारी, नारकोटिक्स, स्थानीय पुलिस और प्रशासन की सयुंक्त कार्रवाई 

अवैध डोडा चूरे को नष्ट करने को लेकर की कार्रवाई 

छबड़ा के निपानिया मार्ग मोरेल मोरेली मार्ग पर जारी है कार्रवाई 

जेसीबी की सहायता से अवैध डोडा चूरे को किया जा रहा है नष्ट 

डोडा से पोस्त निकालने के बाद अवशेष को किया जा रहा है नष्ट

13:20 September 02

जयपुर: बेरोजगारों को लेकर हुई बैठक, सभी 24 बिंदुओं पर हुई चर्चा

जयपुर: बेरोजगारों को लेकर हुई बैठक

बैठक में सभी 24 बिंदुओं पर हुई चर्चा

बैठक के बोले मंत्री बी डी कल्ला  

कहा अगली बैठक में रिपोर्ट तैयार करके मुख्यमंत्री को सौंप देंगे  

अभी आचार सहिंता लागू इस लिए नही कर सकते कोई घोषणा

उधर बेरोजगार महासंघ ने कहा 10 सितंबर को महापड़ाव रहेगा यथावत

13:08 September 02

राजस्थान यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

राजस्थान यूथ कांग्रेस की ओर से किया गया प्रदर्शन 

जयपुर के कलेक्ट्रेट सर्किल पर गैस के दाम बढ़ने के विरोध में प्रदर्शन  

निकाली गई यूथ कांग्रेस कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट सर्किल तक पैदल मार्च

12:29 September 02

न्यायिक अधिकारी को धमकी भरा पत्र मिलने का मामला, 3 गिरफ्तार

नसीराबाद (अजमेर): न्यायिक अधिकारी को धमकी भरा पत्र मिलने का मामला

मामले में पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार 

गत 27 अगस्त को डाक द्वारा न्यायिक अधिकारी को मिला था धमकी भरा पत्र

रीडर विजेंद्र ने कराया था सिटी थाना में मामला दर्ज

अन्य संदिग्धों से भी सिटी थाना सीआई भंवर सिंह कर रहे पूछताछ

12:08 September 02

जोधपुर में रामदेवरा मेला को लेकर पुलिस सख्त

जोधपुर- जोधपुर में रामदेवरा मेला को लेकर पुलिस सख्त

जातरुओं की बढ़ती संख्या को लेकर पुलिस हुई सख्त

शहर के बाहर चारो तरफ क्षेत्र में लगाए नाके

नाको से सभी जातरुओं को भेजा जा रहा वापस

समजाइश कर सभी जातरुओं को भेजा जा रहा है वापस

ज्यादा भीड़ ना होने और रामदेव मेले पर रोक के चलते पुलिस हुई सख्त

11:33 September 02

जयपुर- बेरोजगारों की मांगों को लेकर बैठक शुरू

जयपुर- बेरोजगारों की मांगों को लेकर बैठक शुरू

मंत्रिमंडल उपसमिति की हो रही बैठक  

मंत्री बीड़ी कल्ला की अध्यक्षता में चल रही बैठक  

डीओपी प्रिंसिपल सेकेट्री , गृह के प्रिंसिपल सेकेट्री अभय कुमार , आलोक गुप्ता , अपर्णा अरोड़ा , सिद्धार्थ महाजन बैठक में मौजूद

हालांकि मंत्री राजेंद्र यादव , सुभाष गर्ग नही हुए बैठक में शामिल

11:10 September 02

जयपुर- बेरोजगारों की मांगों को लेकर बैठक आज

जयपुर- बेरोजगारों की मांगों को लेकर बैठक आज  

मंत्रिमंडल उपसमिति की होगी बैठक  

मंत्री बीड़ी कल्ला की अध्यक्षता में होगी बैठक  

11:30 बजे सचिवालय में होगी बैठक  

मंत्री राजेंद्र यादव , सुभाष गर्ग सहित सभी विभागों के उच्च अधिकारी भी रहेंगे मौजूद

11:06 September 02

जयपुर - जन घोषणा पत्र क्रियान्वयन को लेकर बैठक आज

जयपुर - जन घोषणा पत्र क्रियान्वयन को लेकर बैठक आज  

मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में होगी बैठक  

जन घोषणा पत्र क्रियान्वयन की होगी समीक्षा  

सचिवालय में 4 बजे होगी बैठक  

बैठक में मुख्य सचिव सहित सभी विभागों के एसीएस और प्रमुख शासन सचिव होंगे शामिल

10:58 September 02

विक्रम उर्फ पपला को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

विक्रम उर्फ पपला को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश  

अजमेर जेल से भारी सुरक्षा के बीच पेश किया जाएगा कोर्ट में 

दो पेशियों पर नहीं आने पर कोर्ट ने पुलिस के खिलाफ जताई थी नाराजगी

पपला के अलावा 30 आरोपियों के खिलाफ सिद्ध हो चुके हैं आरोप

5 सितम्बर 2019 की रात को बहरोड़ पुलिस ने करीब 32 लाख रुपये की राशि के साथ किया था गिरफ्तार

6 सितम्बर को पपला के साथियों ने बहरोड़ थाने पर फायरिंग कर छुड़ा ले गए थे पपला को

10:53 September 02

जयपुर- 5 नए ट्रेड लाइसेंस के विरोध में व्यापारी, परिवहन मंत्री से की मुलाकात

जयपुर - 5 नए ट्रेड लाइसेंस के विरोध में व्यापारी

परिवहन मंत्री से की मुलाकात

खाचरियावास का आश्वासन

नहीं लगने देंगे नए शुल्क

जरूरत पड़ने पर सीएम से करेंगे बात

10:32 September 02

जयपुर: आरसीए की कॉल्विन शील्ड में विवाद गहराया

जयपुर: आरसीए की कॉल्विन शील्ड में विवाद गहराया

कॉल्विन शील्ड टूर्नामेंट में नागौर-बीकानेर का मुकाबला

मुकाबले से पहले अब दो-दो टीमें पहुंची ग्राउंड पर

नागौर जिला संघ की ओर से सचिव राजेंद्र सिंह ने भेजी थी टीम 

एक टीम पहले से आरसीए की ओर से ही मौजूद

नागौर संघ का कहना- हमारी टीम की वैधता लोकपाल की तरफ से दिए गए निर्णय के अनुसार है

जो टीम पहले से मौजूद है उसमें रजिस्टर्ड खिलाड़ी नहीं है

10:30 September 02

अजमेर: जेएलएन अस्पताल में मारपीट का मामला, रेजीडेंट डॉक्टर्स ने कार्य का किया बहिष्कार

अजमेर: जेएलएन अस्पताल में मारपीट का मामला

रेजीडेंट डॉक्टर्स ने कार्य का किया बहिष्कार  

आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे है मांग  

इधर मरीज के परिजन की ओर से भी रेजीडेंट के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज  

परस्पर हुए मुकदमों में कोतवाली थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच

09:28 September 02

चूरू: सरदारशहर में फूड प्वाइजनिंग, 45 बच्चे सहित 100 से ज्यादा लोग बीमार

चूरू: सरदारशहर में फूड प्वाइजनिंग का बड़ा मामला आया सामने 

45 बच्चों सहित 100 से ज्यादा लोग हुए बीमार 

वार्ड 44 में आयोजित शादी समारोह में सभी ने खाया था खाना 

एक साथ इतनी मरीज आने से अस्पताल में मची अफरा-तफरी 

एक बेड पर दो से तीन मरीजों का एक साथ किया गया इलाज 

बेड कम पड़ने से जमीन पर लेटा कर भी किया गया मरीजों का इलाज 

देर रात वापस बुलाना पड़ा राजकीय अस्पताल के पूरे स्टाफ को

पूरी रात फूड प्वाइजनिंग वालों के आने-जाने का दौर रहा जारी

09:25 September 02

किशनगढ़ः तालाब में डूबने से सात वर्षीय बालक की मौत

कोटा: इटावा उपखंड क्षेत्र में बिजली कटौती आज  

मेंटिनेंस व रखरखाव के नाम पर काटी जाएगी बिजली  

सुबह 9बजे से शाम3बजे तक होगी विद्युत कटौती  

उमस भरी गर्मी के इस दौर में विद्युत विभाग को जनता का करंट                              

आज गुरुवार को करीब6घंटे की विद्युत कटौती

23:08 September 02

जयपुरः तेज रफ्तार कार ने लिया युवक को चपेट में  

जयपुर के दिल्ली हाईवे पर सड़क पार करते समय युवक को लिया कार ने चपेट में

वही सूचना मिलने पर पहुंची गलता पुलिस और एक्सीडेंट पुलिस

रात को 9 बजे की बताई जा रही है घटना

घायल युवक को पहुंचाया गया सवाई मानसिंह अस्पताल

22:48 September 02

जयपुरः जेएलएन हॉस्पिटल अजमेर में चिकित्सकों से मारपीट का मामला

अजमेर के रेजीडेंट्स को जयपुर जार्ड का समर्थन

मामले को लेकर सीएम के नाम लिखा पत्र,जल्द कार्रवाई की रखी मांग

जल्द कार्रवाई ना होने पर जयपुर जार्ड ,राज्य के सभी कॉलेजों से जूनियर रेजीडेंट,सीनियर रेजीडेंट और इंटर्न करेंगे हड़ताल

22:47 September 02

जयपुरः एनटीसीए की एक्सपर्ट कमेटी ने वन अधिकारियों के साथ की बैठक  

कुंभलगढ़ में प्रस्तावित टाइगर रिजर्व की संभावना का परीक्षण करेगी एक्सपर्ट टीम  

बैठक में एक्सपर्ट टीम ने किया मंथन  

कल एनटीसीए एक्सपर्ट टीम उदयपुर जाएगी

कुंभलगढ़ में नए टाइगर रिजर्व बनाए जाने पर चर्चा की  

टीम ने प्रस्तावित कुंभलगढ़ और  

रावली टॉडगढ़ अभ्यारण व इनके आसपास के पाली राजसमंद और  

उदयपुर के क्षेत्रों के बारे में भी जानकारी जुटाई  

वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर और  

वन्य जीव प्रभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई

एनटीसीए के अध्यक्ष आरएन मेहरोत्रा ने  

पीसीसीएफ हॉफ डॉ. डीएन पांडे से भी मुलाकात की

17:22 September 02

हनुमानगढ़ः जिला स्पेशल टीम को बड़ी कार्रवाई

अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा

710 पेटी शराब जब्त कर एक को किया गिरफ्तार

करीब 29 लाख बताई जा रही शराब की कीमत

नोहर से गुजरात तस्करी कर ले जाई जा रही थी शराब

17:22 September 02

जोधपुर शहर के तकिया चांद सा स्थित बाजार के एक शोरूम में लगी आग 

इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग बुझाने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

17:06 September 02

किशनगढ़ः तालाब में डूबने से सात वर्षीय बालक की मौत

पाटन गांव क्षेत्र तालाब में डूबा बालक

शेरू उर्फ सचिन गुजर की हुई मौत

सूचना पे पहुची बांदरसिंदरी थाना पुलिस

बालक के शवं को बाहर निकालकर रखवाया मोर्चरी में

पुलिस जुटी मामले की जाच में

17:06 September 02

राष्ट्रीय मुद्दों पर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने बनाई दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में 9 सदस्य कमेटी कमेटी में प्रियंका गांधी भी है शामिल 

वही राजस्थान के कांग्रेस नेता और एआईसीसी के सचिव जुबेर खान को भी लिया गया है कमेटी में

16:29 September 02

जयपुरः न्यायालय द्वारा नियुक्त मौका कमिश्नर को बनाया बंधक

भूमि विवाद मामले में आमेर कोर्ट ने नियुक्त किया था कमिश्नर

एडवोकेट महेंद्र कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया था कमिश्नर

एडवोकेट राजेश कुमार बुनकर और आशीष खटीक भी थे साथ

मौका निरीक्षण करने के लिए 3 एडवोकेट पहुंचे थे कुंडा सीआईएसएफ के सामने

दूसरे पक्ष के लोगों ने वकीलों को गेट के अंदर किया बंद

अपर सिविल न्यायाधीश महानगर मजिस्ट्रेट क्रम 18 महानगर द्वितीय ने नियुक्त किया था कमिश्नर

अंदर बंद वकीलों ने आमेर बार एसोसिएशन पदाधिकारियों को दी सूचना

आमेर मजिस्ट्रेट ने पुलिस को बंद वकीलों को मुक्त करवाने के दिए निर्देश

सूचना पर आमेर पुलिस और अन्य बार एसोसिएशन के अधिवक्ता पहुंचे मौके पर

अधिवक्ताओं को मुक्त करवाकर लाया गया थाने

पीड़ित वकीलों ने आमेर थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट

मामले की जांच पड़ताल में जुटी आमेर पुलिस

15:28 September 02

अजमेरः  आरपीएससी से जुड़ी खबर, सांख्यिकी अधिकारी के 43 पदों पर होगी भर्ती

आज रात 12 बजे से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन,

2 अक्टूबर है आखिरी तारीख, परीक्षा तिथि जल्द घोषित करेगा आयोग

15:27 September 02

जोधपुरः 13 से 15 सितंबर तक पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती का मामला, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने परीक्षा को किया स्थगित

सब-इंस्पेक्टर परीक्षा के चलते विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं को किया स्थगित

कई छात्रों के जेएनवीयू परीक्षा के साथ में थी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा

अलग-अलग छात्र संगठनों द्वारा कुलपति को दिया गया था ज्ञापन

छात्र हितों को लेकर विश्वविद्यालय ने परीक्षा स्थगन का जारी किया आदेश

14:54 September 02

हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने पकड़े 84 हजार 200 रुपए के नकली नोट

दो जनों को किया गिरफ्तार

जिला स्पेशल दल के सहयोग से की गई कार्रवाई

हनुमानगढ़ जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा के नेतृत्व में पुलिस टीम की कार्रवाई

14:05 September 02

छबड़ा : आबकारी, नारकोटिक्स, स्थानीय पुलिस और प्रशासन की सयुंक्त कार्रवाई

छबड़ा : आबकारी, नारकोटिक्स, स्थानीय पुलिस और प्रशासन की सयुंक्त कार्रवाई 

अवैध डोडा चूरे को नष्ट करने को लेकर की कार्रवाई 

छबड़ा के निपानिया मार्ग मोरेल मोरेली मार्ग पर जारी है कार्रवाई 

जेसीबी की सहायता से अवैध डोडा चूरे को किया जा रहा है नष्ट 

डोडा से पोस्त निकालने के बाद अवशेष को किया जा रहा है नष्ट

13:20 September 02

जयपुर: बेरोजगारों को लेकर हुई बैठक, सभी 24 बिंदुओं पर हुई चर्चा

जयपुर: बेरोजगारों को लेकर हुई बैठक

बैठक में सभी 24 बिंदुओं पर हुई चर्चा

बैठक के बोले मंत्री बी डी कल्ला  

कहा अगली बैठक में रिपोर्ट तैयार करके मुख्यमंत्री को सौंप देंगे  

अभी आचार सहिंता लागू इस लिए नही कर सकते कोई घोषणा

उधर बेरोजगार महासंघ ने कहा 10 सितंबर को महापड़ाव रहेगा यथावत

13:08 September 02

राजस्थान यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

राजस्थान यूथ कांग्रेस की ओर से किया गया प्रदर्शन 

जयपुर के कलेक्ट्रेट सर्किल पर गैस के दाम बढ़ने के विरोध में प्रदर्शन  

निकाली गई यूथ कांग्रेस कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट सर्किल तक पैदल मार्च

12:29 September 02

न्यायिक अधिकारी को धमकी भरा पत्र मिलने का मामला, 3 गिरफ्तार

नसीराबाद (अजमेर): न्यायिक अधिकारी को धमकी भरा पत्र मिलने का मामला

मामले में पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार 

गत 27 अगस्त को डाक द्वारा न्यायिक अधिकारी को मिला था धमकी भरा पत्र

रीडर विजेंद्र ने कराया था सिटी थाना में मामला दर्ज

अन्य संदिग्धों से भी सिटी थाना सीआई भंवर सिंह कर रहे पूछताछ

12:08 September 02

जोधपुर में रामदेवरा मेला को लेकर पुलिस सख्त

जोधपुर- जोधपुर में रामदेवरा मेला को लेकर पुलिस सख्त

जातरुओं की बढ़ती संख्या को लेकर पुलिस हुई सख्त

शहर के बाहर चारो तरफ क्षेत्र में लगाए नाके

नाको से सभी जातरुओं को भेजा जा रहा वापस

समजाइश कर सभी जातरुओं को भेजा जा रहा है वापस

ज्यादा भीड़ ना होने और रामदेव मेले पर रोक के चलते पुलिस हुई सख्त

11:33 September 02

जयपुर- बेरोजगारों की मांगों को लेकर बैठक शुरू

जयपुर- बेरोजगारों की मांगों को लेकर बैठक शुरू

मंत्रिमंडल उपसमिति की हो रही बैठक  

मंत्री बीड़ी कल्ला की अध्यक्षता में चल रही बैठक  

डीओपी प्रिंसिपल सेकेट्री , गृह के प्रिंसिपल सेकेट्री अभय कुमार , आलोक गुप्ता , अपर्णा अरोड़ा , सिद्धार्थ महाजन बैठक में मौजूद

हालांकि मंत्री राजेंद्र यादव , सुभाष गर्ग नही हुए बैठक में शामिल

11:10 September 02

जयपुर- बेरोजगारों की मांगों को लेकर बैठक आज

जयपुर- बेरोजगारों की मांगों को लेकर बैठक आज  

मंत्रिमंडल उपसमिति की होगी बैठक  

मंत्री बीड़ी कल्ला की अध्यक्षता में होगी बैठक  

11:30 बजे सचिवालय में होगी बैठक  

मंत्री राजेंद्र यादव , सुभाष गर्ग सहित सभी विभागों के उच्च अधिकारी भी रहेंगे मौजूद

11:06 September 02

जयपुर - जन घोषणा पत्र क्रियान्वयन को लेकर बैठक आज

जयपुर - जन घोषणा पत्र क्रियान्वयन को लेकर बैठक आज  

मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में होगी बैठक  

जन घोषणा पत्र क्रियान्वयन की होगी समीक्षा  

सचिवालय में 4 बजे होगी बैठक  

बैठक में मुख्य सचिव सहित सभी विभागों के एसीएस और प्रमुख शासन सचिव होंगे शामिल

10:58 September 02

विक्रम उर्फ पपला को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

विक्रम उर्फ पपला को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश  

अजमेर जेल से भारी सुरक्षा के बीच पेश किया जाएगा कोर्ट में 

दो पेशियों पर नहीं आने पर कोर्ट ने पुलिस के खिलाफ जताई थी नाराजगी

पपला के अलावा 30 आरोपियों के खिलाफ सिद्ध हो चुके हैं आरोप

5 सितम्बर 2019 की रात को बहरोड़ पुलिस ने करीब 32 लाख रुपये की राशि के साथ किया था गिरफ्तार

6 सितम्बर को पपला के साथियों ने बहरोड़ थाने पर फायरिंग कर छुड़ा ले गए थे पपला को

10:53 September 02

जयपुर- 5 नए ट्रेड लाइसेंस के विरोध में व्यापारी, परिवहन मंत्री से की मुलाकात

जयपुर - 5 नए ट्रेड लाइसेंस के विरोध में व्यापारी

परिवहन मंत्री से की मुलाकात

खाचरियावास का आश्वासन

नहीं लगने देंगे नए शुल्क

जरूरत पड़ने पर सीएम से करेंगे बात

10:32 September 02

जयपुर: आरसीए की कॉल्विन शील्ड में विवाद गहराया

जयपुर: आरसीए की कॉल्विन शील्ड में विवाद गहराया

कॉल्विन शील्ड टूर्नामेंट में नागौर-बीकानेर का मुकाबला

मुकाबले से पहले अब दो-दो टीमें पहुंची ग्राउंड पर

नागौर जिला संघ की ओर से सचिव राजेंद्र सिंह ने भेजी थी टीम 

एक टीम पहले से आरसीए की ओर से ही मौजूद

नागौर संघ का कहना- हमारी टीम की वैधता लोकपाल की तरफ से दिए गए निर्णय के अनुसार है

जो टीम पहले से मौजूद है उसमें रजिस्टर्ड खिलाड़ी नहीं है

10:30 September 02

अजमेर: जेएलएन अस्पताल में मारपीट का मामला, रेजीडेंट डॉक्टर्स ने कार्य का किया बहिष्कार

अजमेर: जेएलएन अस्पताल में मारपीट का मामला

रेजीडेंट डॉक्टर्स ने कार्य का किया बहिष्कार  

आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे है मांग  

इधर मरीज के परिजन की ओर से भी रेजीडेंट के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज  

परस्पर हुए मुकदमों में कोतवाली थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच

09:28 September 02

चूरू: सरदारशहर में फूड प्वाइजनिंग, 45 बच्चे सहित 100 से ज्यादा लोग बीमार

चूरू: सरदारशहर में फूड प्वाइजनिंग का बड़ा मामला आया सामने 

45 बच्चों सहित 100 से ज्यादा लोग हुए बीमार 

वार्ड 44 में आयोजित शादी समारोह में सभी ने खाया था खाना 

एक साथ इतनी मरीज आने से अस्पताल में मची अफरा-तफरी 

एक बेड पर दो से तीन मरीजों का एक साथ किया गया इलाज 

बेड कम पड़ने से जमीन पर लेटा कर भी किया गया मरीजों का इलाज 

देर रात वापस बुलाना पड़ा राजकीय अस्पताल के पूरे स्टाफ को

पूरी रात फूड प्वाइजनिंग वालों के आने-जाने का दौर रहा जारी

09:25 September 02

किशनगढ़ः तालाब में डूबने से सात वर्षीय बालक की मौत

कोटा: इटावा उपखंड क्षेत्र में बिजली कटौती आज  

मेंटिनेंस व रखरखाव के नाम पर काटी जाएगी बिजली  

सुबह 9बजे से शाम3बजे तक होगी विद्युत कटौती  

उमस भरी गर्मी के इस दौर में विद्युत विभाग को जनता का करंट                              

आज गुरुवार को करीब6घंटे की विद्युत कटौती

Last Updated : Sep 2, 2021, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.