- सिरोहीः पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में दो पक्षो में झड़प का मामला
- ट्रक पार्किंग को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प
- झड़प में तीन - चार लोग हुये घायल
- एएसपी व डीएसपी समेत भारी पुलिस जाब्ता मौके पर
- पुलिस दोनो पक्षों से कर रही है समझाइश
- एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की बाईक को किया आग के हवाले दोनों पक्षो की ओर से हुआ पथराव
जयपुरः प्रदेश में 105 सब इंस्पेक्टर के किए गए तबादले, मुख्यालय से जारी हुई सूची - राजस्थान में कोरोना मामले
23:39 June 09
सिरोहीः ट्रक पार्किंग को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प
23:39 June 09
जयपुरः शहर के कांग्रेस विधायक मिले यूडीएच मंत्री से
- जयपुरः शहर के कांग्रेस विधायक मिले यूडीएच मंत्री से
- सरकारी आवास पर हुई सभी कांग्रेस विधायकों की बैठक
- जयपुर शहर के विकास कार्यों को लेकर हुई मंथन
- ग्रेटर निगम के सियासी घटनाक्रम पर भी हुई चर्चा
- मंत्री प्रताप सिंह, सचेतक महेश जोशी, विधायक रफ़ीक खान, अमीन काग़ज़ी मिले धारीवाल से
- विधायक रफीक खान ने बताया - बैठक में हेरिटेज नगर निगम की साफ सफाई व्यवस्थाओं को लेकर हुई चर्चा
- निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर को लेकर कहा - कि ये बीजेपी का मसला है वही जाने
23:38 June 09
सिरोहीः दो पक्षो में झड़प की मिल रही है सूचना, पुलिस मौके के लिए रवाना
- सिरोहीः दो पक्षो में झड़प की मिल रही है सूचना
- दोनो पक्षों मे फायरिंग होने की खबर
- सूचना पर थानाधिकारी भवरलाल सीरवी मय जाब्ता मौके के लिए हुए रवाना
- पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के उन्द्रा की घटना
23:38 June 09
जयपुरः महापौर-पार्षद निलंबन विवाद में भाजपा विधायकों की दूरी पाटने की कोशिश
- जयपुरः महापौर-पार्षद निलंबन विवाद में भाजपा विधायकों की दूरी पाटने की कोशिश
- प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने उठाया जिम्मा
- तीनों विधायक कालीचरण सराफ अशोक लाहोटी नरपत सिंह राजीव को फोन कर मुलाकात के लिए बुलाया
- मंगलवार देर शाम मिले लाहोटी आज की कालीचरण सराफ ने मुलाकात
- संगठन महामंत्री ने नाराजगी की वजह जानी लिए मौजूदा प्रकरण में सुझाव
- विधायकों ने संगठन के स्तर पर अनदेखी का भी लगाया आरोप
- विधायक नरपत सिंह राजवी ने नहीं की फिलहाल संगठन महामंत्री से मुलाकात
- राजवी को सोमवार को मुलाकात के लिए था बुलाया
- लेकिन उन्होंने मंगलवार को संगठन महामंत्री को किया मुलाकात के लिए फोन
- दो बार फोन करने के बाद भी नहीं हो पाई संगठन महामंत्री से बात ना वापस आया उनका फोन
- ऐसे में राजवी ने नहीं की इस मसले पर अब तक चंद्रशेखर से मुलाकात
22:37 June 09
बाड़मेरः जिले के भाचभर में दो बाइक पिकअप से भीड़ी, 2 लोगों की मौत, 2 घायल
- बाड़मेर जिले के रामसर थाना अंतर्गत भाचभर में दो बाइक पिकअप से भीड़ी
- दो लोगों की मौत हो गई 2 लोग घायल हुए
- घायलों का बाड़मेर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है
- सूचना पर रामसर थाना अधिकारी रामप्रताप जाता सहित पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भेजा!
22:13 June 09
हनुमानगढ़ः नगरपालिका भादरा के कार्यवाहक अध्यक्ष बलवंत सैनी पर मुकदमा दर्ज
- हनुमानगढ़ः नगरपालिका भादरा के कार्यवाहक अध्यक्ष बलवंत सैनी पर मुकदमा दर्ज
- तीसरी संतान के तथ्य छुपाने पर भादरा थाना में मुकदमा दर्ज
- पालिकाध्यक्ष और उनकी पूर्व पार्षद पत्नी को भी बनाया आरोपी
- इस्लाम कुरैशी ने दर्ज करवाया मुकदमा
- पालिकाध्यक्ष हाजी दाऊद के निधन के बाद दो दिन पहले ही पालिकाध्यक्ष बने हैं सैनी
22:13 June 09
- 46 हेड कांस्टेबल के भी हुए तबादले
21:06 June 09
जयपुरः प्रदेश में 105 सब इंस्पेक्टर के किए गए तबादले, मुख्यालय से जारी हुई सूची
- जयपुरः प्रदेश में 105 सब इंस्पेक्टर के किए गए तबादले
- पुलिस मुख्यालय से जारी हुई तबादला सूची
- मुख्यालय एसपी ममता गुप्ता ने जारी की तबादला सूची
21:06 June 09
जयपुरः खरीफ़ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा
- जयपुरः खरीफ़ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा
- केंद्र सरकार की घोषणा से भाजपा नेता उत्साहित लेकिन किसान महापंचायत ने घोषणा को दिया दिखावा करार
- सतीश पूनिया सहित प्रदेश भाजपा नेताओं ने केंद्र सरकार के निर्णय को किसानों के हित में बताया
- किसान महापंचायत ने कहा किसानों की असली मांग अब तक अधूरी
20:36 June 09
जयपुरः राजस्थान में चिकित्सकों की कमी होगी पूरी, 463 चिकित्सकों को दी गई नियुक्ति
- जयपुरः राजस्थान में चिकित्सकों की कमी होगी पूरी
- सेवारत कोटे से पीजी करने वाले चिकित्सकों को नियुक्ति
- 463 चिकित्सकों को दी गई नियुक्ति
- प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर दी गई नियुक्ति
- मेडिकल कॉलेज बीकानेर,अजमेर,जयपुर, जोधपुर, झालावाड़, कोटा उदयपुर
- इन मेडिकल कॉलेज से पीजी करने वाले चिकित्सकों को दी गई नियुक्ति
20:35 June 09
अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में अवैध शराब की 24 बियर की बोतलों सहित युवक गिरफ्तार
- अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में अवैध शराब की 24 बियर की बोतलों सहित युवक गिरफ्तार,
- आरोपी क्लॉक टॉवर थाना क्षेत्र का है निवासी,आरोपी अवैध रूप से बियर बेच रहा था अलवर गेट थाना क्षेत्र में
20:35 June 09
जयपुरः 11 जून को महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
- जयपुरः 11 जून को महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन।
- रूपरेखा तैयार करने के लिए आज हुई वर्चुअल बैठक।
- पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में हुई बैठक।
- सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने किया संबोधित।
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा ।
- राजस्थान में कोविड का मैनेजमेंट शानदार रहा।
- सभी कार्यकर्ता एनडीए सरकार की गलत नीतियों को जनता तक पहुंचाएं।
- प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा।
- कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रदर्शन करना है।
- यह समझना जरूरी है कि पेट्रोल-डीजल के दाम क्यों बढ़ रहे हैं?
- क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने के बावजूद कभी इतना महंगा पेट्रोल-डीजल नहीं हुआ।
- पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी करीब एक दर्जन बार बढ़ाई गई।
- कांग्रेस शासन में पेट्रोल डीजल के दाम खुदरा मूल्य के साथ लिंक किए गए थे।
- पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा।
- मोदी सरकार के सत्तारूढ़ होने के बाद महंगाई बेतहाशा बढ़ी।
- बेतहाशा महंगाई से लोगों का जीना दूभर हो गया है।
- आम लोगों को राहत दिलाने के लिए कांग्रेस करेगी पुरजोर संघर्ष
19:44 June 09
गांधीनगर थाना पुलिस की कार्रवाई
- गांधीनगर थाना पुलिस की कार्रवाई
- स्कूटी सहित वाहन चोर गिरफ्तार
- आरोपी ने पुरानी रंजिश को लेकर की स्कूटी चोरी बदली स्कूटी की नम्बर प्लेट
- परिवादी हनुमान सहाय ने 10 मार्च 2021 को कराया था मामला दर्ज
- केशव राजेश व भरतिया मार्बल से स्कूटी लेकर आरोपी हुआ था फरार
- रामडावास जोधपुर निवासी महेश उर्फ पिंटु मेघवाल को किया गिरफ्तार
- आरोपी के ठिकानों पे दबिश देकर स्कूटी की बरामद
- गांधीनगर थाना पुलिस कर रही है मामले की जाच
19:43 June 09
जयपुरः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अस्थि विसर्जन यात्रा को किया रवाना
- जयपुरः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अस्थि विसर्जन यात्रा को किया रवाना
- आमेर के जालसू से हरिद्वार के लिए किया गया रवाना
- लॉकडाउन में परिजन अस्थियों का विसर्जन नहीं कर पा रहे थे
- पुनिया ने आमेर में हाथी महावतों और अन्य जरूरतमंदों की भी की मदद
19:42 June 09
- कोटाः कोटा में कोरोना को लेकर अब राहत
- केवल एक मरीज आया पॉजिटिव
- 520 नमूनों की हुई थी जांच
19:42 June 09
जयपुरः शोरूम से ज्वेलरी चोरी का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार
- जयपुरः शोरूम से ज्वेलरी चोरी का मामला
- तीन आरोपी गिरफ्तार
- माणक चौक थाना अधिकारी सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में कार्रवाई
- करीब आठ लाख की कुंदन मीना ज्वेलरी बरामद
- कर्मचारी निकले मुख्य सूत्रधार
- डीसीपी नॉर्थ अनिल परिस देशमुख के निर्देश में कार्रवाई
19:41 June 09
जयपुरः मुहाना थाना पुलिस की कार्रवाई
- जयपुरः मुहाना थाना पुलिस की कार्रवाई
- लूटपाट व छीना झपटी करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार
- वारदात में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल व 1200 रुपए बरामद
- पुलिस कर रही बदमाशों से पूछताछ
19:41 June 09
करौलीः कैलादेवी इलाके के एक गांव में दलित नाबालिग बालिका से गैंगरेप का दूसरा मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
- करौलीः कैलादेवी इलाके के एक गांव में दलित नाबालिग बालिका से गैंगरेप का दूसरा मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,
- सांकडा के जंगलों से आरोपी रूपसिंह पुत्र रामकेश मीना को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
- इससे पूर्व मुख्य आरोपी रिंकू उर्फ रिकेंश को गिरफ्तार करने सहित एक नाबालिग आरोपी को पुलिस द्वारा किया जा चुका है निरूद्ध,
- 22 मई को कैलादेवी इलाके में 15 वर्षीय बालिका के साथ गैंगरेप कर बालिका को डाल दिया था सूखे कुए में,
- वारदात के बाद से ही लोगो मे बना हुआ था रोष,
- पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने दी जानकारी,
18:59 June 09
पोकरणः ससुराल आए दामाद ने किटनाशक पीकर किया आत्महत्या का प्रयास
- पोकरणः ससुराल आए दामाद ने किटनाशक पीकर किया आत्महत्या का प्रयास
- पोकरण राजकीय अस्पताल में चल रहा उपचार
- केलावा गांव की बताई जा रही घटना
- पुलिस ने लिए परिजनों व युवक के बयान
- कारणों का नहीं हुआ खुलासा, पुलिस कर रही मामले की जांच,
- जयराज भील खिरवा बांवड़ी ने किया आत्महत्या का प्रयास |
18:58 June 09
जयपुरः कार्यवाहक मेयर शील धाबाई का बड़ा बयान, कहा मेरी रग रग में बीजेपी ,मैंने हमेशा पार्टी का आदेश माना
- जयपुरः कार्यवाहक मेयर शील धाबाई का बड़ा बयान
- कहा मेरी रग रग में बीजेपी ,मैंने हमेशा पार्टी का आदेश माना
- मुझे जो भी पार्टी आदेश देगी मैं हमेशा वही करूंगी
- पार्टी ने मुझे जितना सम्मान दिया है मैं उसका शब्दों में नहीं कर सकती बयां ,पार्टी ही मेरी पहचान
- संवैधानिक प्रक्रिया के तहत बनी कार्यवाहक मेयर
- कांग्रेस सरकार ने मुझ पर कोई एहसान नहीं किया संवैधानिक प्रक्रिया का सरकार ने किया है पालन
- पार्टी से पूछते तो भी सबसे पहले मेरा ही नाम देती पार्टी
- मैं राजनीति में रहूं या नहीं रहूं
- पार्टी को धोखा देने का विचार भी नहीं कर सकती
18:57 June 09
जयपुरः मेयर की पहली बैठक, लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय
- जयपुरः मेयर की पहली बैठक
- ग्रेटर मेयर शील धाबाई ने आज ली पहली बैठक, पहली बैठक में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय,
- लोन की पत्रावली गारन्टी के लिए भेजी सरकार को,
- हुडको से प्राप्त होने वाले 100 करोड रुपए के लोन की भेजी पत्रावली,
- सात दिवस में शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने के निर्देश,
- फर्नीचर की क्वालिटी के जांच के दिए मेयर ने निर्देश,
- पार्षदों ने पार्षद कार्यालय के लिए उपलब्ध करवाए फर्नीचर के क्वालिटी घटिया होने की शिकायत की थी,
- फर्नीचर की क्वालिटी जांच में मिलती है घटिया,
- तो रिप्लेस होगा पार्षद कार्यालय का फर्नीचर
18:57 June 09
जयपुरः भट्टा बस्ती थाना प्रभारी हुकुम सिंह की कार्रवाई, 9 बाल श्रमिक को कराया मुक्त
- जयपुरः भट्टा बस्ती थाना प्रभारी हुकुम सिंह की कार्रवाई
- 9 बाल श्रमिक को कराया मुक्त
- दो आरोपी मोहम्मद क़ादिर और सद्दाम खान को किया गिरफ़्तार
- संजय नगर बस्ती स्थित मकान में मारा था छापा
- बच्चों से कराया जा रहा था आरा तारी, चूड़ी बनाने का काम
- कार्रवाई के दौरान दो आरोपी मौक़े से हुए फ़रार
18:56 June 09
जयपुरः कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंची जयपुर , मुंबई से जयपुर आई कोरोना वैक्सीन
- जयपुरः कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंची जयपुर ,
- मुंबई से जयपुर आई कोरोना वैक्सीन
- कोविशील्ड के 6 पैकेट आए जयपुर ,
18:56 June 09
जयपुरः प्रहलाद कृष्णिया और श्वेता धनखड़ ने किया जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी का पदभार ग्रहण
- जयपुरः प्रहलाद कृष्णिया और श्वेता धनखड़ ने किया जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी का पदभार ग्रहण
- प्रहलाद कृष्णिया ने किया डीसीपी ईस्ट का पदभार ग्रहण
- वहीं श्वेता धनखड़ ने किया डीसीपी ट्रैफिक का पदभार ग्रहण
- पदभार ग्रहण करने के बाद दोनों ने पुलिस कमिश्नरेट और पुलिस मुख्यालय पहुंच आला अधिकारियों से की मुलाकात
18:44 June 09
जयपुरः राजधानी से कोरोना अपडेट, आज 115 नए कोरोना संक्रमित हुए दर्ज
- जयपुरः राजधानी जयपुर से कोरोना अपडेट
- आज जयपुर में 115 नए कोरोना संक्रमित हुए दर्ज
18:09 June 09
जयपुरः एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अस्पताल में भर्ती
- जयपुरः एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अस्पताल में भर्ती।
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य को लेकर जताई चिंता।
- जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की
18:09 June 09
11 जून को पीसीसी द्वारा आयोजित होने वाले प्रदर्शन एवम महंगाई को लेकर वर्चुअल मीटिंग 5.00 बजे हुई प्रारंभ
- 11 जून को पीसीसी द्वारा आयोजित होने वाले प्रदर्शन एवम महंगाई को लेकर वर्चुअल मीटिंग 5.00 बजे हुई प्रारंभ
- मीटिंग में प्रभारी अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिह डोटासरा ,
- राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद सिह , कार्यसमिति सदस्य रघुवीर मीणा जी , पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट
- डॉ चंद्रभान , विधायक, पीसीसी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष जुड़े
18:08 June 09
जयपुरः परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी की अध्यक्षता में परिवहन भवन में हुई समीक्षा बैठक
- जयपुरः परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी की अध्यक्षता में परिवहन भवन में हुई समीक्षा बैठक,
- परिवहन आयुक्त ने प्रदेश के RTO DTO के साथ तकनीकी विषयों पर चर्चा की,
- प्रमुख रूप से राज-काज मैपिंग, ई-चालान, वाहन एवम सारथी पोर्टल,
- नेशनल परमिट, टोल इंटीग्रेशन, एम्बुलेंस लोकेशन ट्रेकिंग सिस्टम सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर दिए दिशा निर्देश,
- वीसी में अपर परिवहन आयुक्त आकाश तोमर, आरटीओ जयपुर राकेश शर्मा सहित कई अधिकारी रहे मौजूद ,
18:07 June 09
भीलवाड़ाः जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे ने ली राहत की सांस
- भीलवाड़ाः जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे ने ली राहत की सांस
- जिले में महज 7 कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने
- यह मामले 846 लोगों की जांच में सामने आए हैं
- जिले के गुलाबपुरा में 2, शहर के बापू नगर में, माण्डल, कोटड़ी, रायपुर और सहाड़ा में एक-एक पॉजिटिव केस
- आरआरटी प्रभारी घनश्याम चावला ने दी जानकारी
18:07 June 09
जयपुरः राजधानी में विवाहिता से मारपीट कर किया लहूलुहान
- जयपुरः राजधानी में विवाहिता से मारपीट कर किया लहूलुहान
- बी—ब्लॉक महेश नगर ईलाके की घटना
- ससुराल पक्ष ने महिला को पीटकर घर से निकाला
- पीडिता आरती एसएमएस के ट्रौमा में भर्ती
- गंभीर हालत में भर्ती पीडिता लगा रही न्याय की गुहार
16:36 June 09
धौलपुरः विगत 7 महीने से फरार चल रहे दो सगे भाई बदमाशों को किया गिरफ्तार
- धौलपुरः विगत 7 महीने से फरार चल रहे दो सगे भाई बदमाशों को किया गिरफ्तार,
- बदमाश दिनेश एवं कल्लू उर्फ कल्लन उर्फ सत्यवीर को किया है गिरफ्तार,
- कंचनपुर थाना इलाके से किया गिरफ्तार,
- जिला समेत करौली जिले में दे चुके हैं संगीन वारदातों को अंजाम,
- पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने दी जानकारी,
16:35 June 09
गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री नहीं मानते जतिन प्रसाद को बड़ा नेता
- जयपुरः कांग्रेस नेता जतिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने का मामला
- गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री नहीं मानते जतिन प्रसाद को बड़ा नेता
- प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा मैंने नाम सुना है जतिन प्रसाद का कभी मिला नहीं,
- मैं नहीं जानता वह कितने बड़े नेता हैं
- यह वक्त कांग्रेस बीजेपी में आने जाने का नहीं है
- जो बीजेपी में है वह बीजेपी में रहकर और जो कांग्रेस में है वह कांग्रेस में रहकर जनता की सेवा करें
- जिस दौर में भी राजनीति कर रहा है वह देश की सेवा नहीं कर सकता
16:35 June 09
बाड़मेरः विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान
- बाड़मेरः विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान,
- सूचना पर पहुँची चौहटन पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में,
- 19 वर्षीय विवाहिता ने अपने ससुराल में फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या,
- पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को दी इतला,
- चौहटन थाना क्षेत्र के बावड़ी कल्ला की घटना
16:35 June 09
सचिन पायलट की नाराजगी को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान
- सचिन पायलट की नाराजगी को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान
- यह हमारा पारिवारिक मामला है राजस्थान में सरकार को कोई दिक्कत नहीं है
- राजनीतिक पार्टियों में इस तरीके की बातें चलती रहती हैं लेकिन सरकार को किसी भी तरीके की कोई दिक्कत नहीं है
16:34 June 09
जयपुरः निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर की हाइकोर्ट में याचिका, खंडपीठ कल करेगी सुनवाई
- जयपुरः निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर की हाइकोर्ट में याचिका
- खंडपीठ करेगी कल मामले पर सुनवाई
- जस्टिस पंकज भंडारी की खंडपीठ में सूचीबद्ध हुआ है मामला
- सौम्या ने हाइकोर्ट प्रशासन से की थी गुहार
- मामले की गंभीरता को देखते हुए 10 जून को सुनवाई की गुहार
- सौम्या गुर्जर ने कल दायर की थी ऑनलाइन याचिका
- आज विधिवत रूप से पेश हुई थी याचिका
16:34 June 09
सिरोहीः अचानक ब्रेक लगाने से ट्रक से टकराया टेम्पो
- सिरोहीः टेम्पो के अचानक ब्रेक लगाने से ट्रक से टकराया टेम्पो
- ट्रक से टकराकर पलटी हुआ टेम्पो
- हादसे में एक महिला की मौत, चार जने हुए घायल
- सूचना पर पिंडवाड़ा पुलिस पहुची मौके पर
- सभी घायलो को पहुचाया अस्पताल
- क्षेत्रीय विधायक समाराम गरासिया भी पहुचे मौके पर
- पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के अजारी के पास हुआ हादसा
16:33 June 09
जयपुरः नगर निगम ग्रेटर जयपुर से बड़ी खबर
- जयपुर - नगर निगम ग्रेटर जयपुर से बड़ी खबर
- महापौर शील धाबाई की अध्यक्षता में आज बैठक आयोजित की जाएगी
- सफाई व्यवस्था के संबंध में होगी बैठक
- आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव, अतिरिक्त आयुक्त और जोन डीसी रहेंगे बैठक में मौजूद
16:33 June 09
बीकानेर में घूसखोर पर एसीबी की कार्रवाई में अपडेट
- बीकानेर में घूसखोर पर एसीबी की कार्रवाई में अपडेट
- एसपी मेडिकल कॉलेज के मुख्य लेखाधिकारी का खोला ACB ने लॉकर
- घूसखोर के के गोयल है एसीबी की गिरफ्त में
- लॉकर में मिला 200 ग्राम सोना, पांच किलो चांदी
- कल घर पर भी मिले थे एसीबी को 32.50 लाख नकद
- 200 ग्राम सोना और 650 ग्राम चांदी
- 48 लाख की FD के मिले दस्तावेज
- 2 प्लाट के मिले कागजात
- एएसपी रजनीश पूनिया ने दी जानकारी
16:32 June 09
बाड़मेरः पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशन में चौहटन पुलिस की कार्रवाई
- बाड़मेरः पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशन में चौहटन पुलिस की कार्रवाई,
- पुलिस ने आरोपी गजेसिंह निवासी इब्रे का तला को किया गिरफ्तार,
- 14 साल पुराने मामले में आरोपी चल रहा था फरार,
- एससी-एसटी कोर्ट ने 2 साल पहले किया था स्थाई वारंटी घोषित,
- घर मे घुसकर मारपीट व जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने का आरोप,
- चौहटन SHO भुटाराम ने दी जानकारी
16:32 June 09
अजमेर डिस्कॉम से खबर, एमडी वी एस भाटी ले रहे वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक
- अजमेर डिस्कॉम से खबर
- एमडी वी एस भाटी ले रहे वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक
- वीसी के जरिए हो रही बैठक
- कोरोनकाल में उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के निर्देश
- अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट पर निर्बाध आपूर्ति की हुई समीक्षा
- राजस्व बढ़ाने और विद्युत चोरी रोकने के निर्देश
16:32 June 09
जोधपुरः सिरोही एसपी को हटाने के बाद भी निरीक्षकों के तबादले
- जोधपुरः सिरोही एसपी को हटाने के बाद भी निरीक्षकों के तबादले
- जोधपुर रेंज आईजी नवज्योती गोगई ने जारी किए आदेश
- सिरोही जिले के तीन थानाधिकारियों के तबादले
- रीको थानाधिकारी राणसिँह, सदर थानाधिकारी देवीसिँह, आबूरोड शहर थानाधिकारी ओमप्रकाश का हुआ तबादला
16:31 June 09
बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता मानवेंद्रसिंह ने बढ़ते पेट्रोल एवं डीजल के भाव को लेकर कसा तंज
- बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता मानवेंद्रसिंह ने बढ़ते पेट्रोल एवं डीजल के भाव को लेकर कसा तंज
- एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के भाव की स्क्रीन का फोटो लेकर किया ट्वीट
- लिखा-एक समय में बढ़ते भाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी रहते थे परेशान
- बाड़मेर भाजपा जिला अध्यक्ष आदूराम मेघवाल के पेट्रोल पंप पर लिया गया फोटो
16:31 June 09
जितिन प्रसाद के कांग्रेस से भाजपा जाने का मामला मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा ऐसे नेता आया राम गया राम वाले होते हैं
- जितिन प्रसाद के कांग्रेस से भाजपा जाने का मामला मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा ऐसे नेता आया राम गया राम वाले होते हैं
- जिन नेताओं की निष्ठा पार्टी के साथ होती है वह पार्टी के साथ जुड़े रहते हैं
- जो भी नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गया है उनको कुछ नहीं मिला है
- ज्योतिरादित्य सिंधिया आज पांचवें छठे नंबर के नेता भी नहीं है मध्य प्रदेश में जो कभी कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे
16:31 June 09
बाड़मेरः केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का राज्य सरकार पर तंज
- बाड़मेरः केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का राज्य सरकार पर तंज,
- ट्वीट कर लिखा,"लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर आई जयपुर ग्रेटर नगर निगम मेहर,
- मेहर सौम्या गुर्जर व अन्य 3 पार्षदों का निलंबन दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय,
- भ्र्ष्टाचार में लिप्त प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब तानाशाही राजनीति पर उतर आई।
16:30 June 09
सचिन पायलट पर ट्विटर पर मिले जवाब पर बोले राजेन्द्र राठौड़
- सचिन पायलट पर ट्विटर पर मिले जवाब पर बोले राजेन्द्र राठौड़
- कहा- सचिन जी के दर्द को मैंने अपनी बात पर बयां किया था लेकिन अब दर्द को मन में छुपा कर ऊपरी मन से सचिन पायलट कहते हैं कुछ ओर बात
- कहा- मैं समझता हूं कि आने वाला समय ही बताएगा कि आग लगी है तो धुआं कितनी दूर तक जाएगा
16:30 June 09
चूरूः रेल्वे ट्रेक पर मिला कांस्टेबल का शव
- चूरूः रेल्वे ट्रेक पर मिला कांस्टेबल का शव,
- मृतक राजेन्द्र मुंड चूरू एसपी ऑफिस में था कार्यरत,
- सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी पहुँचे मौके पर,
- जीआरपी पुलिस ने मामला दर्जकर जांच की शुरू।
16:29 June 09
जयपुरः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का बयान
- जयपुरः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का बयान
- वैक्सिनेशन में महिलाओं का पिछड़ना बेहद चिंता का विषय -वसुन्धरा राजे
- वसुंधरा राजे ने राज्य सरकार से की मांग
- राज्य सरकार महिलाओं के वैक्सिनेशन की डोर-टू-डोर व्यवस्था करे-वसुन्धरा राजे
16:28 June 09
राजस्व आयुक्तालय के गठन को लेकर दिए सीएस ने निर्देश
- राजस्व आयुक्तालय के गठन को लेकर दिए सीएस ने निर्देश
- गठन से पहले राजस्व मंडल को तथ्यात्मक जानकारी देने के निर्देश
- कितने केसेस हैं,कितनों का होता निस्तारण
- कितने हैं पद, इसको लेकर मांगा पूरा ब्योरा
- संरचनात्मक ढांचे को लेकर मांगी जानकारी
- यदि आयुक्तालय बना तो प्रशासनिक व संस्थापन का काम अलग होगा
- क्योंकि मंडल का मूल काम है न्यायिक
- न्यायिक और प्रशासनिक काम अलग-अलग कैसे हो सकता हैंडल
- इसे लेकर मांगा गया पूरा ब्योरा
- जयपुर,कोटा,बीकानेर,जोधपुर, उदयपुर के कितने केसेस हैं
- किस तरह होती सुनवाई और क्या है प्रशासनिक ढांचा
- इसे लेकर मंडल बताएगा, फिर बनेगा पूरा प्रारूप
- सीएस ने बैठक में दिए निर्देश
- प्रमुख सचिव आनंद कुमार
- अजमेर,भरतपुर,जयपुर,कोटा बीकानेर,जोधपुर कलेक्टर हुए वीसी के जरिये शामिल
16:28 June 09
जयपुरः ज्योति नगर थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया एक आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव
- जयपुरः ज्योति नगर थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया एक आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव
- आरोपी के पॉजिटिव आने पर स्टाफ में मचा हड़कंप
- धोखाधड़ी के आरोप में कल गिरफ्तार किया गया था गिर्राज रत्न दागा को
- कोविड प्रोटोकॉल के तहत गिरफ्तारी के बाद गिर्राज का करवाया गया था कोरोना टेस्ट
- आज रिपोर्ट पाई गई पॉजिटिव
- पुलिस ने आरोपी को करवाया क्वॉरेंटाइन और उसके संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को भी किया गया आइसोलेट
16:28 June 09
जयपुरः दो पक्षों के बीच मारपीट
- जयपुरः दो पक्षों के बीच मारपीट
- एक पक्ष का लड़का और दूसरे पक्ष की लड़की दोनों घर से भागे
- लड़की पक्ष के लोग पहुंचे लड़के के घर
- इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हुई कहासुनी
- प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर आपस में भिड़े दोनों पक्ष
- दोनों पक्ष के लोगो के आई चोटें
- लड़के का पिता हुआ गंभीर घायल
- घायलों का एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी
- दोनों पक्षों की ओर से थाने में दी गई रिपोर्ट
- ब्रह्मपुरी थाना इलाके में गुर्जर घाटी का मामला
- युवक- युवती की परिजनों ने करा रखी है थान में गुमशुदगी
- एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में पुलिस कर रही जांच पड़ताल
16:27 June 09
जयपुरः ग्रेटर की ग्रेट पॉलिटिक्स, मेयर के निलंबन के विरोध में उतरा गुर्जर समाज
- जयपुरः ग्रेटर की ग्रेट पॉलिटिक्स
- मेयर के निलंबन के विरोध में उतरा गुर्जर समाज
- प्रदेशभर से राज्यपाल के नाम भेजे जाएंगे ज्ञापन
- यदि फिर भी नहीं चेती सरकार तो चलेंगे आंदोलन की राह पर
- राजस्थान गुर्जर समाज का ऐलान
16:27 June 09
जयपुरः आर.सी.डी.एफ. एवं दुग्ध संघों में 503 पदों पर भर्ती में ईडब्लयूएस वर्ग को दी छूट
- जयपुरः आर.सी.डी.एफ. एवं दुग्ध संघों में 503 पदों पर भर्ती में ईडब्लयूएस वर्ग को दी छूट
- आवेदन की तिथि 11 जून से बढ़ाकर 25 जून तक की
- सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दी जानकारी
13:19 June 09
पात्र कृषि उपभोक्ताओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये अनुदान मिलेगा
- राजस्थान : मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के प्रारूप को मंजूरी
- पात्र कृषि उपभोक्ताओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये अनुदान मिलेगा
12:28 June 09
निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर की हाइकोर्ट में याचिका
- सौम्या ने हाइकोर्ट प्रशासन से की गुहार
- मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द सुनवाई की गुहार
- मामले में 10 जून को सुनवाई की गुहार
- सौम्या गुर्जर ने कल दायर की थी ऑनलाइन याचिका
- आज विधिवत रूप से पेश हुई याचिका
11:59 June 09
स्टेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर बोनस की घोषणा
- 31 मार्च 2018 को बीमा निधि की रिपोर्ट के आधार पर थी सिफारिश
- 1 अप्रैल 2017 को या उसके बाद व 31.3.2018 तक स्वीकृत सावधि जमा बॉन्ड पर मिलेगा ब्याज
- प्रत्येक हजार पर 90 रुपये प्रतिवर्ष का साधारण रिवर्सरी बोनस मिलेगा
- 31.3.2018 को लागू सारे आजीवन बीमा बॉन्ड पर भी प्रत्येक हजार पर 112.5 रुपये प्रतिवर्ष का साधारण रिवर्सरी बोनस
- 1 अप्रैल 2017 को या उसके बाद व 31.3.2018 तक स्वीकृत आजीवन बॉन्ड पर मिलेगा
- 31 मार्च 2018 के बाद और अगला मूल्यांकन परिणाम घोषित हो
- तब तक परिपक्वता व मृत्यु दावों में बदलने वाले बॉन्ड या संविदाओं पर भी मिलेगा बोनस
- ऐसी संविदाओं पर मिलेगा जो 31.3.2018 या उसके बाद स्वीकृत हुई हों
- इसमें सावधि बॉन्ड पर 90 रुपये प्रति हजार प्रति वर्ष मिलेगा बोनस
- जबकि आजीवन बॉन्ड पर मिलेगा 112.5रुपये प्रति हजार प्रति वर्ष बोनस
10:53 June 09
बाड़मेर में एसीबी ट्रैप मामला
- 2500 की रिश्वत लेते कनिष्ठ सहायक ट्रैप मामला
- मामले में ग्राम सेवक रेखाराम सियाग को भी बनाया आरोपी
- वही JTA वगताराम की भूमिका पाई संदिग्ध
- एसीबी ग्रामसेवक व JTA की पतारसी करने में जुटी
- ट्रैप जगदीश नाथ को बाड़मेर एसीबी आज जोधपुर एसीबी कोर्ट में करेगी पेश
- एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास सुंडा ने दी जानकारी
09:50 June 09
बीकानेर के नापासर सड़क हादसे पर सीएम ने जताया दुख
- सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जताया शोक
- हालांकि ट्वीट में पांच लोगों की एक्सीडेंट में मौत का किया जिक्र
- जबकि चार लोगों की हुई थी मौत
- पांचवे सद्स्य का अस्पताल में पहले से चल रहा था इलाज
- लेकिन परिजनों की मौत की खबर के बाद अस्पताल में हुई मौत
07:30 June 09
जयपुरः प्रदेश में 105 सब इंस्पेक्टर के किए गए तबादले, मुख्यालय से जारी हुई सूची
- जयपुर में 102 रुपए पहुंचा पेट्रोल का दाम
- पेट्रोल, डीजल की दर में आंशिक वृद्धि जारी
- पेट्रोल 26 पैसे, डीजल 27 पैसे हुआ महंगा
- आज पेट्रोल की दर रही 102.14 प्रति लीटर
- आज डीजल 95.37 रुपए प्रति लीटर
23:39 June 09
सिरोहीः ट्रक पार्किंग को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प
- सिरोहीः पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में दो पक्षो में झड़प का मामला
- ट्रक पार्किंग को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प
- झड़प में तीन - चार लोग हुये घायल
- एएसपी व डीएसपी समेत भारी पुलिस जाब्ता मौके पर
- पुलिस दोनो पक्षों से कर रही है समझाइश
- एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की बाईक को किया आग के हवाले दोनों पक्षो की ओर से हुआ पथराव
23:39 June 09
जयपुरः शहर के कांग्रेस विधायक मिले यूडीएच मंत्री से
- जयपुरः शहर के कांग्रेस विधायक मिले यूडीएच मंत्री से
- सरकारी आवास पर हुई सभी कांग्रेस विधायकों की बैठक
- जयपुर शहर के विकास कार्यों को लेकर हुई मंथन
- ग्रेटर निगम के सियासी घटनाक्रम पर भी हुई चर्चा
- मंत्री प्रताप सिंह, सचेतक महेश जोशी, विधायक रफ़ीक खान, अमीन काग़ज़ी मिले धारीवाल से
- विधायक रफीक खान ने बताया - बैठक में हेरिटेज नगर निगम की साफ सफाई व्यवस्थाओं को लेकर हुई चर्चा
- निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर को लेकर कहा - कि ये बीजेपी का मसला है वही जाने
23:38 June 09
सिरोहीः दो पक्षो में झड़प की मिल रही है सूचना, पुलिस मौके के लिए रवाना
- सिरोहीः दो पक्षो में झड़प की मिल रही है सूचना
- दोनो पक्षों मे फायरिंग होने की खबर
- सूचना पर थानाधिकारी भवरलाल सीरवी मय जाब्ता मौके के लिए हुए रवाना
- पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के उन्द्रा की घटना
23:38 June 09
जयपुरः महापौर-पार्षद निलंबन विवाद में भाजपा विधायकों की दूरी पाटने की कोशिश
- जयपुरः महापौर-पार्षद निलंबन विवाद में भाजपा विधायकों की दूरी पाटने की कोशिश
- प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने उठाया जिम्मा
- तीनों विधायक कालीचरण सराफ अशोक लाहोटी नरपत सिंह राजीव को फोन कर मुलाकात के लिए बुलाया
- मंगलवार देर शाम मिले लाहोटी आज की कालीचरण सराफ ने मुलाकात
- संगठन महामंत्री ने नाराजगी की वजह जानी लिए मौजूदा प्रकरण में सुझाव
- विधायकों ने संगठन के स्तर पर अनदेखी का भी लगाया आरोप
- विधायक नरपत सिंह राजवी ने नहीं की फिलहाल संगठन महामंत्री से मुलाकात
- राजवी को सोमवार को मुलाकात के लिए था बुलाया
- लेकिन उन्होंने मंगलवार को संगठन महामंत्री को किया मुलाकात के लिए फोन
- दो बार फोन करने के बाद भी नहीं हो पाई संगठन महामंत्री से बात ना वापस आया उनका फोन
- ऐसे में राजवी ने नहीं की इस मसले पर अब तक चंद्रशेखर से मुलाकात
22:37 June 09
बाड़मेरः जिले के भाचभर में दो बाइक पिकअप से भीड़ी, 2 लोगों की मौत, 2 घायल
- बाड़मेर जिले के रामसर थाना अंतर्गत भाचभर में दो बाइक पिकअप से भीड़ी
- दो लोगों की मौत हो गई 2 लोग घायल हुए
- घायलों का बाड़मेर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है
- सूचना पर रामसर थाना अधिकारी रामप्रताप जाता सहित पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भेजा!
22:13 June 09
हनुमानगढ़ः नगरपालिका भादरा के कार्यवाहक अध्यक्ष बलवंत सैनी पर मुकदमा दर्ज
- हनुमानगढ़ः नगरपालिका भादरा के कार्यवाहक अध्यक्ष बलवंत सैनी पर मुकदमा दर्ज
- तीसरी संतान के तथ्य छुपाने पर भादरा थाना में मुकदमा दर्ज
- पालिकाध्यक्ष और उनकी पूर्व पार्षद पत्नी को भी बनाया आरोपी
- इस्लाम कुरैशी ने दर्ज करवाया मुकदमा
- पालिकाध्यक्ष हाजी दाऊद के निधन के बाद दो दिन पहले ही पालिकाध्यक्ष बने हैं सैनी
22:13 June 09
- 46 हेड कांस्टेबल के भी हुए तबादले
21:06 June 09
जयपुरः प्रदेश में 105 सब इंस्पेक्टर के किए गए तबादले, मुख्यालय से जारी हुई सूची
- जयपुरः प्रदेश में 105 सब इंस्पेक्टर के किए गए तबादले
- पुलिस मुख्यालय से जारी हुई तबादला सूची
- मुख्यालय एसपी ममता गुप्ता ने जारी की तबादला सूची
21:06 June 09
जयपुरः खरीफ़ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा
- जयपुरः खरीफ़ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा
- केंद्र सरकार की घोषणा से भाजपा नेता उत्साहित लेकिन किसान महापंचायत ने घोषणा को दिया दिखावा करार
- सतीश पूनिया सहित प्रदेश भाजपा नेताओं ने केंद्र सरकार के निर्णय को किसानों के हित में बताया
- किसान महापंचायत ने कहा किसानों की असली मांग अब तक अधूरी
20:36 June 09
जयपुरः राजस्थान में चिकित्सकों की कमी होगी पूरी, 463 चिकित्सकों को दी गई नियुक्ति
- जयपुरः राजस्थान में चिकित्सकों की कमी होगी पूरी
- सेवारत कोटे से पीजी करने वाले चिकित्सकों को नियुक्ति
- 463 चिकित्सकों को दी गई नियुक्ति
- प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर दी गई नियुक्ति
- मेडिकल कॉलेज बीकानेर,अजमेर,जयपुर, जोधपुर, झालावाड़, कोटा उदयपुर
- इन मेडिकल कॉलेज से पीजी करने वाले चिकित्सकों को दी गई नियुक्ति
20:35 June 09
अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में अवैध शराब की 24 बियर की बोतलों सहित युवक गिरफ्तार
- अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में अवैध शराब की 24 बियर की बोतलों सहित युवक गिरफ्तार,
- आरोपी क्लॉक टॉवर थाना क्षेत्र का है निवासी,आरोपी अवैध रूप से बियर बेच रहा था अलवर गेट थाना क्षेत्र में
20:35 June 09
जयपुरः 11 जून को महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
- जयपुरः 11 जून को महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन।
- रूपरेखा तैयार करने के लिए आज हुई वर्चुअल बैठक।
- पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में हुई बैठक।
- सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने किया संबोधित।
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा ।
- राजस्थान में कोविड का मैनेजमेंट शानदार रहा।
- सभी कार्यकर्ता एनडीए सरकार की गलत नीतियों को जनता तक पहुंचाएं।
- प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा।
- कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रदर्शन करना है।
- यह समझना जरूरी है कि पेट्रोल-डीजल के दाम क्यों बढ़ रहे हैं?
- क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने के बावजूद कभी इतना महंगा पेट्रोल-डीजल नहीं हुआ।
- पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी करीब एक दर्जन बार बढ़ाई गई।
- कांग्रेस शासन में पेट्रोल डीजल के दाम खुदरा मूल्य के साथ लिंक किए गए थे।
- पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा।
- मोदी सरकार के सत्तारूढ़ होने के बाद महंगाई बेतहाशा बढ़ी।
- बेतहाशा महंगाई से लोगों का जीना दूभर हो गया है।
- आम लोगों को राहत दिलाने के लिए कांग्रेस करेगी पुरजोर संघर्ष
19:44 June 09
गांधीनगर थाना पुलिस की कार्रवाई
- गांधीनगर थाना पुलिस की कार्रवाई
- स्कूटी सहित वाहन चोर गिरफ्तार
- आरोपी ने पुरानी रंजिश को लेकर की स्कूटी चोरी बदली स्कूटी की नम्बर प्लेट
- परिवादी हनुमान सहाय ने 10 मार्च 2021 को कराया था मामला दर्ज
- केशव राजेश व भरतिया मार्बल से स्कूटी लेकर आरोपी हुआ था फरार
- रामडावास जोधपुर निवासी महेश उर्फ पिंटु मेघवाल को किया गिरफ्तार
- आरोपी के ठिकानों पे दबिश देकर स्कूटी की बरामद
- गांधीनगर थाना पुलिस कर रही है मामले की जाच
19:43 June 09
जयपुरः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अस्थि विसर्जन यात्रा को किया रवाना
- जयपुरः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अस्थि विसर्जन यात्रा को किया रवाना
- आमेर के जालसू से हरिद्वार के लिए किया गया रवाना
- लॉकडाउन में परिजन अस्थियों का विसर्जन नहीं कर पा रहे थे
- पुनिया ने आमेर में हाथी महावतों और अन्य जरूरतमंदों की भी की मदद
19:42 June 09
- कोटाः कोटा में कोरोना को लेकर अब राहत
- केवल एक मरीज आया पॉजिटिव
- 520 नमूनों की हुई थी जांच
19:42 June 09
जयपुरः शोरूम से ज्वेलरी चोरी का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार
- जयपुरः शोरूम से ज्वेलरी चोरी का मामला
- तीन आरोपी गिरफ्तार
- माणक चौक थाना अधिकारी सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में कार्रवाई
- करीब आठ लाख की कुंदन मीना ज्वेलरी बरामद
- कर्मचारी निकले मुख्य सूत्रधार
- डीसीपी नॉर्थ अनिल परिस देशमुख के निर्देश में कार्रवाई
19:41 June 09
जयपुरः मुहाना थाना पुलिस की कार्रवाई
- जयपुरः मुहाना थाना पुलिस की कार्रवाई
- लूटपाट व छीना झपटी करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार
- वारदात में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल व 1200 रुपए बरामद
- पुलिस कर रही बदमाशों से पूछताछ
19:41 June 09
करौलीः कैलादेवी इलाके के एक गांव में दलित नाबालिग बालिका से गैंगरेप का दूसरा मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
- करौलीः कैलादेवी इलाके के एक गांव में दलित नाबालिग बालिका से गैंगरेप का दूसरा मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,
- सांकडा के जंगलों से आरोपी रूपसिंह पुत्र रामकेश मीना को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
- इससे पूर्व मुख्य आरोपी रिंकू उर्फ रिकेंश को गिरफ्तार करने सहित एक नाबालिग आरोपी को पुलिस द्वारा किया जा चुका है निरूद्ध,
- 22 मई को कैलादेवी इलाके में 15 वर्षीय बालिका के साथ गैंगरेप कर बालिका को डाल दिया था सूखे कुए में,
- वारदात के बाद से ही लोगो मे बना हुआ था रोष,
- पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने दी जानकारी,
18:59 June 09
पोकरणः ससुराल आए दामाद ने किटनाशक पीकर किया आत्महत्या का प्रयास
- पोकरणः ससुराल आए दामाद ने किटनाशक पीकर किया आत्महत्या का प्रयास
- पोकरण राजकीय अस्पताल में चल रहा उपचार
- केलावा गांव की बताई जा रही घटना
- पुलिस ने लिए परिजनों व युवक के बयान
- कारणों का नहीं हुआ खुलासा, पुलिस कर रही मामले की जांच,
- जयराज भील खिरवा बांवड़ी ने किया आत्महत्या का प्रयास |
18:58 June 09
जयपुरः कार्यवाहक मेयर शील धाबाई का बड़ा बयान, कहा मेरी रग रग में बीजेपी ,मैंने हमेशा पार्टी का आदेश माना
- जयपुरः कार्यवाहक मेयर शील धाबाई का बड़ा बयान
- कहा मेरी रग रग में बीजेपी ,मैंने हमेशा पार्टी का आदेश माना
- मुझे जो भी पार्टी आदेश देगी मैं हमेशा वही करूंगी
- पार्टी ने मुझे जितना सम्मान दिया है मैं उसका शब्दों में नहीं कर सकती बयां ,पार्टी ही मेरी पहचान
- संवैधानिक प्रक्रिया के तहत बनी कार्यवाहक मेयर
- कांग्रेस सरकार ने मुझ पर कोई एहसान नहीं किया संवैधानिक प्रक्रिया का सरकार ने किया है पालन
- पार्टी से पूछते तो भी सबसे पहले मेरा ही नाम देती पार्टी
- मैं राजनीति में रहूं या नहीं रहूं
- पार्टी को धोखा देने का विचार भी नहीं कर सकती
18:57 June 09
जयपुरः मेयर की पहली बैठक, लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय
- जयपुरः मेयर की पहली बैठक
- ग्रेटर मेयर शील धाबाई ने आज ली पहली बैठक, पहली बैठक में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय,
- लोन की पत्रावली गारन्टी के लिए भेजी सरकार को,
- हुडको से प्राप्त होने वाले 100 करोड रुपए के लोन की भेजी पत्रावली,
- सात दिवस में शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने के निर्देश,
- फर्नीचर की क्वालिटी के जांच के दिए मेयर ने निर्देश,
- पार्षदों ने पार्षद कार्यालय के लिए उपलब्ध करवाए फर्नीचर के क्वालिटी घटिया होने की शिकायत की थी,
- फर्नीचर की क्वालिटी जांच में मिलती है घटिया,
- तो रिप्लेस होगा पार्षद कार्यालय का फर्नीचर
18:57 June 09
जयपुरः भट्टा बस्ती थाना प्रभारी हुकुम सिंह की कार्रवाई, 9 बाल श्रमिक को कराया मुक्त
- जयपुरः भट्टा बस्ती थाना प्रभारी हुकुम सिंह की कार्रवाई
- 9 बाल श्रमिक को कराया मुक्त
- दो आरोपी मोहम्मद क़ादिर और सद्दाम खान को किया गिरफ़्तार
- संजय नगर बस्ती स्थित मकान में मारा था छापा
- बच्चों से कराया जा रहा था आरा तारी, चूड़ी बनाने का काम
- कार्रवाई के दौरान दो आरोपी मौक़े से हुए फ़रार
18:56 June 09
जयपुरः कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंची जयपुर , मुंबई से जयपुर आई कोरोना वैक्सीन
- जयपुरः कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंची जयपुर ,
- मुंबई से जयपुर आई कोरोना वैक्सीन
- कोविशील्ड के 6 पैकेट आए जयपुर ,
18:56 June 09
जयपुरः प्रहलाद कृष्णिया और श्वेता धनखड़ ने किया जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी का पदभार ग्रहण
- जयपुरः प्रहलाद कृष्णिया और श्वेता धनखड़ ने किया जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी का पदभार ग्रहण
- प्रहलाद कृष्णिया ने किया डीसीपी ईस्ट का पदभार ग्रहण
- वहीं श्वेता धनखड़ ने किया डीसीपी ट्रैफिक का पदभार ग्रहण
- पदभार ग्रहण करने के बाद दोनों ने पुलिस कमिश्नरेट और पुलिस मुख्यालय पहुंच आला अधिकारियों से की मुलाकात
18:44 June 09
जयपुरः राजधानी से कोरोना अपडेट, आज 115 नए कोरोना संक्रमित हुए दर्ज
- जयपुरः राजधानी जयपुर से कोरोना अपडेट
- आज जयपुर में 115 नए कोरोना संक्रमित हुए दर्ज
18:09 June 09
जयपुरः एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अस्पताल में भर्ती
- जयपुरः एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अस्पताल में भर्ती।
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य को लेकर जताई चिंता।
- जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की
18:09 June 09
11 जून को पीसीसी द्वारा आयोजित होने वाले प्रदर्शन एवम महंगाई को लेकर वर्चुअल मीटिंग 5.00 बजे हुई प्रारंभ
- 11 जून को पीसीसी द्वारा आयोजित होने वाले प्रदर्शन एवम महंगाई को लेकर वर्चुअल मीटिंग 5.00 बजे हुई प्रारंभ
- मीटिंग में प्रभारी अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिह डोटासरा ,
- राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद सिह , कार्यसमिति सदस्य रघुवीर मीणा जी , पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट
- डॉ चंद्रभान , विधायक, पीसीसी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष जुड़े
18:08 June 09
जयपुरः परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी की अध्यक्षता में परिवहन भवन में हुई समीक्षा बैठक
- जयपुरः परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी की अध्यक्षता में परिवहन भवन में हुई समीक्षा बैठक,
- परिवहन आयुक्त ने प्रदेश के RTO DTO के साथ तकनीकी विषयों पर चर्चा की,
- प्रमुख रूप से राज-काज मैपिंग, ई-चालान, वाहन एवम सारथी पोर्टल,
- नेशनल परमिट, टोल इंटीग्रेशन, एम्बुलेंस लोकेशन ट्रेकिंग सिस्टम सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर दिए दिशा निर्देश,
- वीसी में अपर परिवहन आयुक्त आकाश तोमर, आरटीओ जयपुर राकेश शर्मा सहित कई अधिकारी रहे मौजूद ,
18:07 June 09
भीलवाड़ाः जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे ने ली राहत की सांस
- भीलवाड़ाः जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे ने ली राहत की सांस
- जिले में महज 7 कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने
- यह मामले 846 लोगों की जांच में सामने आए हैं
- जिले के गुलाबपुरा में 2, शहर के बापू नगर में, माण्डल, कोटड़ी, रायपुर और सहाड़ा में एक-एक पॉजिटिव केस
- आरआरटी प्रभारी घनश्याम चावला ने दी जानकारी
18:07 June 09
जयपुरः राजधानी में विवाहिता से मारपीट कर किया लहूलुहान
- जयपुरः राजधानी में विवाहिता से मारपीट कर किया लहूलुहान
- बी—ब्लॉक महेश नगर ईलाके की घटना
- ससुराल पक्ष ने महिला को पीटकर घर से निकाला
- पीडिता आरती एसएमएस के ट्रौमा में भर्ती
- गंभीर हालत में भर्ती पीडिता लगा रही न्याय की गुहार
16:36 June 09
धौलपुरः विगत 7 महीने से फरार चल रहे दो सगे भाई बदमाशों को किया गिरफ्तार
- धौलपुरः विगत 7 महीने से फरार चल रहे दो सगे भाई बदमाशों को किया गिरफ्तार,
- बदमाश दिनेश एवं कल्लू उर्फ कल्लन उर्फ सत्यवीर को किया है गिरफ्तार,
- कंचनपुर थाना इलाके से किया गिरफ्तार,
- जिला समेत करौली जिले में दे चुके हैं संगीन वारदातों को अंजाम,
- पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने दी जानकारी,
16:35 June 09
गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री नहीं मानते जतिन प्रसाद को बड़ा नेता
- जयपुरः कांग्रेस नेता जतिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने का मामला
- गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री नहीं मानते जतिन प्रसाद को बड़ा नेता
- प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा मैंने नाम सुना है जतिन प्रसाद का कभी मिला नहीं,
- मैं नहीं जानता वह कितने बड़े नेता हैं
- यह वक्त कांग्रेस बीजेपी में आने जाने का नहीं है
- जो बीजेपी में है वह बीजेपी में रहकर और जो कांग्रेस में है वह कांग्रेस में रहकर जनता की सेवा करें
- जिस दौर में भी राजनीति कर रहा है वह देश की सेवा नहीं कर सकता
16:35 June 09
बाड़मेरः विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान
- बाड़मेरः विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान,
- सूचना पर पहुँची चौहटन पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में,
- 19 वर्षीय विवाहिता ने अपने ससुराल में फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या,
- पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को दी इतला,
- चौहटन थाना क्षेत्र के बावड़ी कल्ला की घटना
16:35 June 09
सचिन पायलट की नाराजगी को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान
- सचिन पायलट की नाराजगी को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान
- यह हमारा पारिवारिक मामला है राजस्थान में सरकार को कोई दिक्कत नहीं है
- राजनीतिक पार्टियों में इस तरीके की बातें चलती रहती हैं लेकिन सरकार को किसी भी तरीके की कोई दिक्कत नहीं है
16:34 June 09
जयपुरः निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर की हाइकोर्ट में याचिका, खंडपीठ कल करेगी सुनवाई
- जयपुरः निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर की हाइकोर्ट में याचिका
- खंडपीठ करेगी कल मामले पर सुनवाई
- जस्टिस पंकज भंडारी की खंडपीठ में सूचीबद्ध हुआ है मामला
- सौम्या ने हाइकोर्ट प्रशासन से की थी गुहार
- मामले की गंभीरता को देखते हुए 10 जून को सुनवाई की गुहार
- सौम्या गुर्जर ने कल दायर की थी ऑनलाइन याचिका
- आज विधिवत रूप से पेश हुई थी याचिका
16:34 June 09
सिरोहीः अचानक ब्रेक लगाने से ट्रक से टकराया टेम्पो
- सिरोहीः टेम्पो के अचानक ब्रेक लगाने से ट्रक से टकराया टेम्पो
- ट्रक से टकराकर पलटी हुआ टेम्पो
- हादसे में एक महिला की मौत, चार जने हुए घायल
- सूचना पर पिंडवाड़ा पुलिस पहुची मौके पर
- सभी घायलो को पहुचाया अस्पताल
- क्षेत्रीय विधायक समाराम गरासिया भी पहुचे मौके पर
- पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के अजारी के पास हुआ हादसा
16:33 June 09
जयपुरः नगर निगम ग्रेटर जयपुर से बड़ी खबर
- जयपुर - नगर निगम ग्रेटर जयपुर से बड़ी खबर
- महापौर शील धाबाई की अध्यक्षता में आज बैठक आयोजित की जाएगी
- सफाई व्यवस्था के संबंध में होगी बैठक
- आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव, अतिरिक्त आयुक्त और जोन डीसी रहेंगे बैठक में मौजूद
16:33 June 09
बीकानेर में घूसखोर पर एसीबी की कार्रवाई में अपडेट
- बीकानेर में घूसखोर पर एसीबी की कार्रवाई में अपडेट
- एसपी मेडिकल कॉलेज के मुख्य लेखाधिकारी का खोला ACB ने लॉकर
- घूसखोर के के गोयल है एसीबी की गिरफ्त में
- लॉकर में मिला 200 ग्राम सोना, पांच किलो चांदी
- कल घर पर भी मिले थे एसीबी को 32.50 लाख नकद
- 200 ग्राम सोना और 650 ग्राम चांदी
- 48 लाख की FD के मिले दस्तावेज
- 2 प्लाट के मिले कागजात
- एएसपी रजनीश पूनिया ने दी जानकारी
16:32 June 09
बाड़मेरः पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशन में चौहटन पुलिस की कार्रवाई
- बाड़मेरः पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशन में चौहटन पुलिस की कार्रवाई,
- पुलिस ने आरोपी गजेसिंह निवासी इब्रे का तला को किया गिरफ्तार,
- 14 साल पुराने मामले में आरोपी चल रहा था फरार,
- एससी-एसटी कोर्ट ने 2 साल पहले किया था स्थाई वारंटी घोषित,
- घर मे घुसकर मारपीट व जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने का आरोप,
- चौहटन SHO भुटाराम ने दी जानकारी
16:32 June 09
अजमेर डिस्कॉम से खबर, एमडी वी एस भाटी ले रहे वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक
- अजमेर डिस्कॉम से खबर
- एमडी वी एस भाटी ले रहे वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक
- वीसी के जरिए हो रही बैठक
- कोरोनकाल में उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के निर्देश
- अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट पर निर्बाध आपूर्ति की हुई समीक्षा
- राजस्व बढ़ाने और विद्युत चोरी रोकने के निर्देश
16:32 June 09
जोधपुरः सिरोही एसपी को हटाने के बाद भी निरीक्षकों के तबादले
- जोधपुरः सिरोही एसपी को हटाने के बाद भी निरीक्षकों के तबादले
- जोधपुर रेंज आईजी नवज्योती गोगई ने जारी किए आदेश
- सिरोही जिले के तीन थानाधिकारियों के तबादले
- रीको थानाधिकारी राणसिँह, सदर थानाधिकारी देवीसिँह, आबूरोड शहर थानाधिकारी ओमप्रकाश का हुआ तबादला
16:31 June 09
बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता मानवेंद्रसिंह ने बढ़ते पेट्रोल एवं डीजल के भाव को लेकर कसा तंज
- बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता मानवेंद्रसिंह ने बढ़ते पेट्रोल एवं डीजल के भाव को लेकर कसा तंज
- एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के भाव की स्क्रीन का फोटो लेकर किया ट्वीट
- लिखा-एक समय में बढ़ते भाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी रहते थे परेशान
- बाड़मेर भाजपा जिला अध्यक्ष आदूराम मेघवाल के पेट्रोल पंप पर लिया गया फोटो
16:31 June 09
जितिन प्रसाद के कांग्रेस से भाजपा जाने का मामला मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा ऐसे नेता आया राम गया राम वाले होते हैं
- जितिन प्रसाद के कांग्रेस से भाजपा जाने का मामला मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा ऐसे नेता आया राम गया राम वाले होते हैं
- जिन नेताओं की निष्ठा पार्टी के साथ होती है वह पार्टी के साथ जुड़े रहते हैं
- जो भी नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गया है उनको कुछ नहीं मिला है
- ज्योतिरादित्य सिंधिया आज पांचवें छठे नंबर के नेता भी नहीं है मध्य प्रदेश में जो कभी कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे
16:31 June 09
बाड़मेरः केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का राज्य सरकार पर तंज
- बाड़मेरः केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का राज्य सरकार पर तंज,
- ट्वीट कर लिखा,"लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर आई जयपुर ग्रेटर नगर निगम मेहर,
- मेहर सौम्या गुर्जर व अन्य 3 पार्षदों का निलंबन दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय,
- भ्र्ष्टाचार में लिप्त प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब तानाशाही राजनीति पर उतर आई।
16:30 June 09
सचिन पायलट पर ट्विटर पर मिले जवाब पर बोले राजेन्द्र राठौड़
- सचिन पायलट पर ट्विटर पर मिले जवाब पर बोले राजेन्द्र राठौड़
- कहा- सचिन जी के दर्द को मैंने अपनी बात पर बयां किया था लेकिन अब दर्द को मन में छुपा कर ऊपरी मन से सचिन पायलट कहते हैं कुछ ओर बात
- कहा- मैं समझता हूं कि आने वाला समय ही बताएगा कि आग लगी है तो धुआं कितनी दूर तक जाएगा
16:30 June 09
चूरूः रेल्वे ट्रेक पर मिला कांस्टेबल का शव
- चूरूः रेल्वे ट्रेक पर मिला कांस्टेबल का शव,
- मृतक राजेन्द्र मुंड चूरू एसपी ऑफिस में था कार्यरत,
- सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी पहुँचे मौके पर,
- जीआरपी पुलिस ने मामला दर्जकर जांच की शुरू।
16:29 June 09
जयपुरः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का बयान
- जयपुरः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का बयान
- वैक्सिनेशन में महिलाओं का पिछड़ना बेहद चिंता का विषय -वसुन्धरा राजे
- वसुंधरा राजे ने राज्य सरकार से की मांग
- राज्य सरकार महिलाओं के वैक्सिनेशन की डोर-टू-डोर व्यवस्था करे-वसुन्धरा राजे
16:28 June 09
राजस्व आयुक्तालय के गठन को लेकर दिए सीएस ने निर्देश
- राजस्व आयुक्तालय के गठन को लेकर दिए सीएस ने निर्देश
- गठन से पहले राजस्व मंडल को तथ्यात्मक जानकारी देने के निर्देश
- कितने केसेस हैं,कितनों का होता निस्तारण
- कितने हैं पद, इसको लेकर मांगा पूरा ब्योरा
- संरचनात्मक ढांचे को लेकर मांगी जानकारी
- यदि आयुक्तालय बना तो प्रशासनिक व संस्थापन का काम अलग होगा
- क्योंकि मंडल का मूल काम है न्यायिक
- न्यायिक और प्रशासनिक काम अलग-अलग कैसे हो सकता हैंडल
- इसे लेकर मांगा गया पूरा ब्योरा
- जयपुर,कोटा,बीकानेर,जोधपुर, उदयपुर के कितने केसेस हैं
- किस तरह होती सुनवाई और क्या है प्रशासनिक ढांचा
- इसे लेकर मंडल बताएगा, फिर बनेगा पूरा प्रारूप
- सीएस ने बैठक में दिए निर्देश
- प्रमुख सचिव आनंद कुमार
- अजमेर,भरतपुर,जयपुर,कोटा बीकानेर,जोधपुर कलेक्टर हुए वीसी के जरिये शामिल
16:28 June 09
जयपुरः ज्योति नगर थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया एक आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव
- जयपुरः ज्योति नगर थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया एक आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव
- आरोपी के पॉजिटिव आने पर स्टाफ में मचा हड़कंप
- धोखाधड़ी के आरोप में कल गिरफ्तार किया गया था गिर्राज रत्न दागा को
- कोविड प्रोटोकॉल के तहत गिरफ्तारी के बाद गिर्राज का करवाया गया था कोरोना टेस्ट
- आज रिपोर्ट पाई गई पॉजिटिव
- पुलिस ने आरोपी को करवाया क्वॉरेंटाइन और उसके संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को भी किया गया आइसोलेट
16:28 June 09
जयपुरः दो पक्षों के बीच मारपीट
- जयपुरः दो पक्षों के बीच मारपीट
- एक पक्ष का लड़का और दूसरे पक्ष की लड़की दोनों घर से भागे
- लड़की पक्ष के लोग पहुंचे लड़के के घर
- इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हुई कहासुनी
- प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर आपस में भिड़े दोनों पक्ष
- दोनों पक्ष के लोगो के आई चोटें
- लड़के का पिता हुआ गंभीर घायल
- घायलों का एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी
- दोनों पक्षों की ओर से थाने में दी गई रिपोर्ट
- ब्रह्मपुरी थाना इलाके में गुर्जर घाटी का मामला
- युवक- युवती की परिजनों ने करा रखी है थान में गुमशुदगी
- एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में पुलिस कर रही जांच पड़ताल
16:27 June 09
जयपुरः ग्रेटर की ग्रेट पॉलिटिक्स, मेयर के निलंबन के विरोध में उतरा गुर्जर समाज
- जयपुरः ग्रेटर की ग्रेट पॉलिटिक्स
- मेयर के निलंबन के विरोध में उतरा गुर्जर समाज
- प्रदेशभर से राज्यपाल के नाम भेजे जाएंगे ज्ञापन
- यदि फिर भी नहीं चेती सरकार तो चलेंगे आंदोलन की राह पर
- राजस्थान गुर्जर समाज का ऐलान
16:27 June 09
जयपुरः आर.सी.डी.एफ. एवं दुग्ध संघों में 503 पदों पर भर्ती में ईडब्लयूएस वर्ग को दी छूट
- जयपुरः आर.सी.डी.एफ. एवं दुग्ध संघों में 503 पदों पर भर्ती में ईडब्लयूएस वर्ग को दी छूट
- आवेदन की तिथि 11 जून से बढ़ाकर 25 जून तक की
- सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दी जानकारी
13:19 June 09
पात्र कृषि उपभोक्ताओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये अनुदान मिलेगा
- राजस्थान : मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के प्रारूप को मंजूरी
- पात्र कृषि उपभोक्ताओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये अनुदान मिलेगा
12:28 June 09
निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर की हाइकोर्ट में याचिका
- सौम्या ने हाइकोर्ट प्रशासन से की गुहार
- मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द सुनवाई की गुहार
- मामले में 10 जून को सुनवाई की गुहार
- सौम्या गुर्जर ने कल दायर की थी ऑनलाइन याचिका
- आज विधिवत रूप से पेश हुई याचिका
11:59 June 09
स्टेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर बोनस की घोषणा
- 31 मार्च 2018 को बीमा निधि की रिपोर्ट के आधार पर थी सिफारिश
- 1 अप्रैल 2017 को या उसके बाद व 31.3.2018 तक स्वीकृत सावधि जमा बॉन्ड पर मिलेगा ब्याज
- प्रत्येक हजार पर 90 रुपये प्रतिवर्ष का साधारण रिवर्सरी बोनस मिलेगा
- 31.3.2018 को लागू सारे आजीवन बीमा बॉन्ड पर भी प्रत्येक हजार पर 112.5 रुपये प्रतिवर्ष का साधारण रिवर्सरी बोनस
- 1 अप्रैल 2017 को या उसके बाद व 31.3.2018 तक स्वीकृत आजीवन बॉन्ड पर मिलेगा
- 31 मार्च 2018 के बाद और अगला मूल्यांकन परिणाम घोषित हो
- तब तक परिपक्वता व मृत्यु दावों में बदलने वाले बॉन्ड या संविदाओं पर भी मिलेगा बोनस
- ऐसी संविदाओं पर मिलेगा जो 31.3.2018 या उसके बाद स्वीकृत हुई हों
- इसमें सावधि बॉन्ड पर 90 रुपये प्रति हजार प्रति वर्ष मिलेगा बोनस
- जबकि आजीवन बॉन्ड पर मिलेगा 112.5रुपये प्रति हजार प्रति वर्ष बोनस
10:53 June 09
बाड़मेर में एसीबी ट्रैप मामला
- 2500 की रिश्वत लेते कनिष्ठ सहायक ट्रैप मामला
- मामले में ग्राम सेवक रेखाराम सियाग को भी बनाया आरोपी
- वही JTA वगताराम की भूमिका पाई संदिग्ध
- एसीबी ग्रामसेवक व JTA की पतारसी करने में जुटी
- ट्रैप जगदीश नाथ को बाड़मेर एसीबी आज जोधपुर एसीबी कोर्ट में करेगी पेश
- एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास सुंडा ने दी जानकारी
09:50 June 09
बीकानेर के नापासर सड़क हादसे पर सीएम ने जताया दुख
- सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जताया शोक
- हालांकि ट्वीट में पांच लोगों की एक्सीडेंट में मौत का किया जिक्र
- जबकि चार लोगों की हुई थी मौत
- पांचवे सद्स्य का अस्पताल में पहले से चल रहा था इलाज
- लेकिन परिजनों की मौत की खबर के बाद अस्पताल में हुई मौत
07:30 June 09
जयपुरः प्रदेश में 105 सब इंस्पेक्टर के किए गए तबादले, मुख्यालय से जारी हुई सूची
- जयपुर में 102 रुपए पहुंचा पेट्रोल का दाम
- पेट्रोल, डीजल की दर में आंशिक वृद्धि जारी
- पेट्रोल 26 पैसे, डीजल 27 पैसे हुआ महंगा
- आज पेट्रोल की दर रही 102.14 प्रति लीटर
- आज डीजल 95.37 रुपए प्रति लीटर