ETV Bharat / city

सोजत (पाली): सोजत के एनएच 162 सुकड़ी नदी सरहद पर हुआ हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, 25 लोग घायल

Rajasthan latest breaking news 3 September 2021
राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 10:26 AM IST

Updated : Sep 3, 2021, 11:07 PM IST

23:06 September 03

जयपुरः राजस्थान अंडर 19 महिला टीम के संभावित घोषित  

BCCI की आगामी अंडर 19 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन

राजस्थान अंडर 19 महिला टीम के 36 संभावितों का चयन  

राजस्थान महिला चयन कमेटी द्वारा किया गया है चयन

22:38 September 03

जैसलमेरः जोधपुर रोड स्थित एक कॉलोनी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई  

पुलिस की कार्यवाही में बायो डीजल मिलने की सूचना

सूत्रों के अनुसार मौके पर लिए गए सेंपल

जांच के बाद हो सकता है पूर्ण रूप से खुलासा  

जैसलमेर डिप्टी श्यामसुंदर सिंह एवं पुलिस कोतवाल प्रेमदान के नेतृत्व में हुई कार्यवाही  

सूत्रों के अनुसार 1500 से 2000 लीटर बायोडीज़ल मिला है

18:15 September 03

सोजत (पाली): सोजत के एनएच 162 सुकड़ी नदी सरहद पर हुआ हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, 25 लोग घायल

Nh 162 पर मवेशी आने से हुआ हादसा ।

हादसे में करीब 25 लोग हुए घायल घायलों को सोजत अस्पताल में कराया भर्ती।

घायलों में महिला पुरुष सहित बच्चे हैं शामिल

पिकअप में सवार सभी लोग एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर लुंडावास गांव लौटते समय हुआ हादसा।  

घटना की सूचना पर सोजत सिटी थाना पुलिस पहुंची मौके पर।

सामाजिक कार्यक्रम में शरीक होकर लोटते वक्त हुआ हादसा।

सभी घायलों को सोजत अस्पताल में उपचार है जारी

18:12 September 03

कोटाः कोटा पुलिस ने पकड़ा शातिर नकबजन, सुने मकान देखकर बनाते थे निशाने

पांच चोरी की वारदातों को किया कबूल

चोरी मारपीट सहित अब तक उसके खिलाफ दर्ज हैं 17 मुकदमे

पुलिस के हत्थे चढ़ा है बूंदी कोतवाली थाना इलाके के रामद्वारा निवासी मोहम्मद हुसैन

उद्योग नगर थाना पुलिस ने की है कार्रवाई

16:53 September 03

चूरूः तारानगर में सांसद राहुल कस्वां को काले झंडे दिखाने का प्रयास

तारानगर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनसुनवाई करने पहुंचे थे सांसद राहुल कस्वां,

किसानों ने काले झंडे दिखाने का किया प्रयास,

पुलिस ने किसानों को रोका पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जाने से,

केंद्र सरकार की ओर से लागू किए जा रहे तीन कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन,

आक्रोशित किसान पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के  गेट के आगे बैठे धरने पर।

16:13 September 03

जयपुरः नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद जयपुर कैंपस में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपए घूस लेते प्रोजेक्ट मैनेजर ट्रैप

बिल पास करने की एवज में मांगी थी घूस

मौके पर जारी है एसीबी की कार्रवाई

13:53 September 03

अजमेरः आरएएस 2021 परीक्षा के लिए रिकॉर्ड आवेदन हुए प्राप्त

6 लाख 48 हजार अभ्यार्थियों ने किए आवेदन  

गत वर्ष से डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने ज्यादा किये आवेदन  

अगले सप्ताह आयोग की फूल कमीशन की होगी बैठक  

परीक्षा आयोजन को लेकर रणनीति पर होगी चर्चा

आयोग पूर्व में घोषित कर चुका है परीक्षा की तिथि

27 एवं 28 अक्टूबर को होगी परीक्षा

12:32 September 03

टोक्यो पैरालंपिक 2020...

बैडमिंटन मुकाबले में कृष्णा नागर की जीत

पुरुष एकल एसएच-6 में जीता मैच

11:28 September 03

टोक्यो पैरालंपिक में जयपुर की अवनि का परचम...

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दी बधाई

कहा- क्या शानदार प्रदर्शन है

पूरा देश उनके 2 मेडल जीतने पर गर्व महसूस कर रहा है

10:28 September 03

टोक्यो पैरालंपिक 2020...

निशानेबाजी के महिला वर्ग में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच-1 के क्वालिफिकेशन राउंड में रहीं सफल

1176 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर किया क्वालीफाई. पहले 10 मीटर में गोल्ड मेडल जीत चुकी है अवनी लेखरा

06:37 September 03

सोजत (पाली): सोजत के एनएच 162 सुकड़ी नदी सरहद पर हुआ हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, 25 लोग घायल

बयाना कस्बे से सटी मुर्रकी कॉलोनी में मध्यरात्रि हुआ हादसा

तेज बारिश में नींव धंसने से भरभरा कर ढहा पक्का मकान

हादसे में मकान के अंदर सो रही सास-बहू दबीं, गंभीर हालत में कराया अस्पताल भर्ती

जौहरी जाटव का मकान ढहा

घायल सास 45 वर्षीया शांति व 21 वर्षीया बहू खुशबू को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया रेफर

सूचना पर शुक्रवार सुबह पुलिस भी पहुंची मौके पर

23:06 September 03

जयपुरः राजस्थान अंडर 19 महिला टीम के संभावित घोषित  

BCCI की आगामी अंडर 19 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन

राजस्थान अंडर 19 महिला टीम के 36 संभावितों का चयन  

राजस्थान महिला चयन कमेटी द्वारा किया गया है चयन

22:38 September 03

जैसलमेरः जोधपुर रोड स्थित एक कॉलोनी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई  

पुलिस की कार्यवाही में बायो डीजल मिलने की सूचना

सूत्रों के अनुसार मौके पर लिए गए सेंपल

जांच के बाद हो सकता है पूर्ण रूप से खुलासा  

जैसलमेर डिप्टी श्यामसुंदर सिंह एवं पुलिस कोतवाल प्रेमदान के नेतृत्व में हुई कार्यवाही  

सूत्रों के अनुसार 1500 से 2000 लीटर बायोडीज़ल मिला है

18:15 September 03

सोजत (पाली): सोजत के एनएच 162 सुकड़ी नदी सरहद पर हुआ हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, 25 लोग घायल

Nh 162 पर मवेशी आने से हुआ हादसा ।

हादसे में करीब 25 लोग हुए घायल घायलों को सोजत अस्पताल में कराया भर्ती।

घायलों में महिला पुरुष सहित बच्चे हैं शामिल

पिकअप में सवार सभी लोग एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर लुंडावास गांव लौटते समय हुआ हादसा।  

घटना की सूचना पर सोजत सिटी थाना पुलिस पहुंची मौके पर।

सामाजिक कार्यक्रम में शरीक होकर लोटते वक्त हुआ हादसा।

सभी घायलों को सोजत अस्पताल में उपचार है जारी

18:12 September 03

कोटाः कोटा पुलिस ने पकड़ा शातिर नकबजन, सुने मकान देखकर बनाते थे निशाने

पांच चोरी की वारदातों को किया कबूल

चोरी मारपीट सहित अब तक उसके खिलाफ दर्ज हैं 17 मुकदमे

पुलिस के हत्थे चढ़ा है बूंदी कोतवाली थाना इलाके के रामद्वारा निवासी मोहम्मद हुसैन

उद्योग नगर थाना पुलिस ने की है कार्रवाई

16:53 September 03

चूरूः तारानगर में सांसद राहुल कस्वां को काले झंडे दिखाने का प्रयास

तारानगर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनसुनवाई करने पहुंचे थे सांसद राहुल कस्वां,

किसानों ने काले झंडे दिखाने का किया प्रयास,

पुलिस ने किसानों को रोका पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जाने से,

केंद्र सरकार की ओर से लागू किए जा रहे तीन कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन,

आक्रोशित किसान पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के  गेट के आगे बैठे धरने पर।

16:13 September 03

जयपुरः नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद जयपुर कैंपस में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपए घूस लेते प्रोजेक्ट मैनेजर ट्रैप

बिल पास करने की एवज में मांगी थी घूस

मौके पर जारी है एसीबी की कार्रवाई

13:53 September 03

अजमेरः आरएएस 2021 परीक्षा के लिए रिकॉर्ड आवेदन हुए प्राप्त

6 लाख 48 हजार अभ्यार्थियों ने किए आवेदन  

गत वर्ष से डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने ज्यादा किये आवेदन  

अगले सप्ताह आयोग की फूल कमीशन की होगी बैठक  

परीक्षा आयोजन को लेकर रणनीति पर होगी चर्चा

आयोग पूर्व में घोषित कर चुका है परीक्षा की तिथि

27 एवं 28 अक्टूबर को होगी परीक्षा

12:32 September 03

टोक्यो पैरालंपिक 2020...

बैडमिंटन मुकाबले में कृष्णा नागर की जीत

पुरुष एकल एसएच-6 में जीता मैच

11:28 September 03

टोक्यो पैरालंपिक में जयपुर की अवनि का परचम...

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दी बधाई

कहा- क्या शानदार प्रदर्शन है

पूरा देश उनके 2 मेडल जीतने पर गर्व महसूस कर रहा है

10:28 September 03

टोक्यो पैरालंपिक 2020...

निशानेबाजी के महिला वर्ग में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच-1 के क्वालिफिकेशन राउंड में रहीं सफल

1176 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर किया क्वालीफाई. पहले 10 मीटर में गोल्ड मेडल जीत चुकी है अवनी लेखरा

06:37 September 03

सोजत (पाली): सोजत के एनएच 162 सुकड़ी नदी सरहद पर हुआ हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, 25 लोग घायल

बयाना कस्बे से सटी मुर्रकी कॉलोनी में मध्यरात्रि हुआ हादसा

तेज बारिश में नींव धंसने से भरभरा कर ढहा पक्का मकान

हादसे में मकान के अंदर सो रही सास-बहू दबीं, गंभीर हालत में कराया अस्पताल भर्ती

जौहरी जाटव का मकान ढहा

घायल सास 45 वर्षीया शांति व 21 वर्षीया बहू खुशबू को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया रेफर

सूचना पर शुक्रवार सुबह पुलिस भी पहुंची मौके पर

Last Updated : Sep 3, 2021, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.