ETV Bharat / city

आदिवासियों और कांग्रेस का एक रिश्ता है- राहुल गांधी - crime in Rajasthan

Rajasthan latest breaking news
Rajasthan latest breaking news
author img

By

Published : May 16, 2022, 10:06 AM IST

Updated : May 16, 2022, 12:56 PM IST

12:54 May 16

आदिवासियों और कांग्रेस का एक रिश्ता है- राहुल गांधी

आदिवासियों और कांग्रेस का एक रिश्ता है

हम आपके इतिहास को मिटाना और दबाना नहीं चाहते

यूपीए सरकार के समय आपके जमीन जंगल और मकान को बचाने के लिए कानून लाए थे

हमने जंगल में अधिकार आदिवासी को दिलवाया

12:53 May 16

मैं भी आपका महाकुंभ देखने आऊंगा- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

मैनें सुबह बेणेश्वर धाम में दर्शन किया

खुशी है कि इस पुल का शिलान्यास किया

हर साल लाखों आदिवासी आते हैं जिनको बारिश में दिक्कत होती है

उसी कारण हम ये पुल बना रहे हैं

आने वाले समय में जब आपका मेला होगा तो मैं भी आपके साथ आकर दर्शन करूंगा

इसे आदिवासियों का महाकुंभ कहा जाता है तो मैं भी उसे अपनी आंखों से देखना चाहता हूं

12:52 May 16

अशोक गहलोत बोले- सच्चाई सोनिया-राहुल के साथ है

जगह जगह दंगे करवाये जा रहे हैं

जिस पार्टी को दंगे का फायदा मिलता है उसी पार्टी के कार्यकर्ता ऐसा काम करते हैं

आज जो हिंसा का माहौल है इसे केवल प्यार महोब्बत से ही बदला जा सकता है

हमे गर्व है कि हम हिन्दू हैं लेकिन बाकी धर्मों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है

ये हिंदुत्व की बात करते है

हमारा मुद्दा विकास होगा

सच्चाई की विजय होती है सच्चाई सोनिया राहुल के साथ है

12:41 May 16

सीएम गहलोत बोले- हमारे जनप्रतिनिधि विधायक आपसे पूछकर योजना बनाएंगे

अशोक गहलोत ने बोलना किया शुरू

ये मुबारक मौका कि 130 करोड़ की लागत से शानदार पल बनेगा

पिछले चुनाव में जैसे राहुल गांधी ने पूरे प्रदेश के दौरे कर वादे किए ऋण माफी या अन्य

आप सबके आर्शीवाद से सरकार बनी

4 बजट पेश हो चुके इतने काम हुए इसकी लम्बी फेहरिस्त है

चाहे चिरंजीवी योजना हो,ऐसा हिंदुस्तान में कही नहीं की

1 करोड़ 33 लाख का इन्श्योरेंस किसी राज्य में हुआ

किसानों को 1 हज़ार की राहत दी बिजली में

जब मैं इस इलाके में आता हूं तो राजीव गांधी की याद आती है

उनके साथ आया था मैं बांसवाड़ा

सोनिया गांधी आईं थी ।

राजीव गांधी जब बने तो वे सबसे पहले आदिवासियों के क्षेत्र में गए।

सोसल सिक्योरिटी मेरे एजेंडा में है

हमारे जनप्रतिनिधि विधायक आपसे पूछकर योजना बनाएंगे

12:41 May 16

अजय माकन बोले- भारत जुड़ेगा तभी देश मे अमन चैन कायम होगा

अजय माकन ने कहा हमारे शिविर में भारत जोड़ो का नारा इसलिए दिया क्योंकि भारत को तोड़ने का प्रयास हो रहा है

गरीब और गरीब और अमीर और अमीर होता है तो भारत टूटता है

एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ना से भारत टूटता है

इसलिए भारत को जोड़ना जरूरी है

भारत जुड़ेगा तभी देश मे अमन चैन कायम होगा

12:26 May 16

डोटासरा ने कहा- राजस्थान का हर एक कार्यकर्ता गांव ढाणी में जाकर जनजागरण करेगा

डोटासरा ने कहा- राजस्थान का कार्यकर्ता गांव ढाणी में जाकर जनजागरण करेगा

आपने जो ऊर्जा भारी है उस संकल्प को गांव ढाणी में जाकर हम गरीब के आंसू भी पोछेंगे

आदिवासियों के कल्याण के लिए 500 करोड़ दिए

12:22 May 16

डोटासरा बोले- सरकार बनते ही हमने 10 दिन में 18500 करोड़ का कर्ज माफ किया

डोटासरा ने कहा- 2013 में जब सरकार बनी थी तो आपने 10 दिन में कर्ज माफ करने को कहा

सरकार बनते ही हमने 10 दिन में 18500 करोड़ का कर्ज माफ किया

12:21 May 16

सचिन पायलट बोले- वागड़ की धरती से राहुल गांधी और सोनिया गांधी को असीम प्रेम है

सचिन पायलट बोले- वागड़ की धरती से राहुल गांधी और सोनिया गांधी को असीम प्रेम है

सरकार ने ये पूल बनाकर शानदार काम किया है

राहुल गांधी का धन्यवाद करता हूं कि चिंतन शिविर में 50 प्रतिशत नौजवानों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है

भारत जोड़ो के नारे को देश में आगे बढ़ाएंगे

2023 और 2024 में मौका आयेगा तो जनता हमें आर्शीवाद देगी

12:19 May 16

अजय माकन बनाते दिखे भीड़ का वीडियो

अजय माकन बनाते दिखे भीड़ का वीडियो

12:18 May 16

राहुल गांधी के नेतृत्व में 9 एसटी एससी के मंत्री बने-भजन लाल जाटव

मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि बेणेश्वर धाम के लिए पुल का डिमांड था

126 करोड़ के पुल का 2 साल में काम पूरा होगा,

बेणेश्वर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को फायदा होगा

आज हमें महसूस हो रहा है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में 9 एसटी एससी के मंत्री बने

12:06 May 16

रघुवीर मीना बोले- ये आदिवासियों का प्रयाग है

रघुवीर मीना बोले ये आदिवासियों का प्रयाग है

एमपी, राजस्थान और गुजरात के लिए

12:05 May 16

पूर्व सांसद ताराचंद बोले- यहां भरता है आदिवासियों का महाकुंभ

पूर्व सांसद ताराचंद बोले- राहुल गांधी उदयपुर के चिंतन मंथन के बाद आए हैं बेणेश्वर धाम

यहां मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान के लिए भरता है आदिवासियों का महाकुंभ

यहां आईएएस ओर आईपीएस में नहीं हुआ किसी का सलेक्शन

ऐसे में आदिवासियों के लिए किया जाए ऐसा काम की बन सके अधिकारी

11:55 May 16

गणेश घोघरा ने कहा - 2024 में देश राहुल गांधी को पीएम देखना चाहता है

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोघरा ने कहा 2024 में देश राहुल गांधी को पीएम देखना चाहता है

राहुल गांधी ही वो नेता जो गरीब दलित आदिवास के लिए लड़ते हैं

मोदी को मुह तोड़ जवाब देते हैं

राहुल गांधी के सामने कहा गहलोत सरकार कर रही शानदार काम

फिर गहलोत के नेतृत्व में बनाएंगे राजस्थान में सरकार

11:48 May 16

मंच पर राहुल गांधी को पहनाई ट्राइबल जैकेट

राहुल गांधी को ट्राइबल जैकेट पहनाई गई मंच पर

तीर कमान दी गयी राहुल गांधी को

11:37 May 16

राहुल गांधी, सीएम गहलोत और पायलट पहुंचे बांसवाड़ा

राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डोटासरा, अजय माकन पहुंचे बांसवाड़ा

सचिन पायलट भी पहुंचे बांसवाड़ा

11:30 May 16

राहुल गांधी ने किया बेणेश्वर धाम पर 132 करोड़ के पुल का शिलान्यास

राहुल गांधी ने किया बेणेश्वर धाम पर 132 करोड़ के पुल का शिलान्यास

बेणेश्वर धाम पर हाई लेवल पुल का किया शिलान्यास

2 किलोमीटर लंबा है पुल

10:45 May 16

राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे वाल्मिकी मंदिर

डूंगरपुर।

- राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे वाल्मिकी मंदिर

- साफा पहनाकर किया स्वागत

- मंदिर के सेवादार बसंतलाल मीणा ने करवाई पूजा अर्चना

- राहुल गांधी ने उतारी भगवान वाल्मिकी की आरती

- आगे शिव मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, ब्रह्माजी मंदिर में दर्शनों के लिए हुए रवाना

10:21 May 16

राहुल गांधी और अशोक गहलोत बेणेश्वर धाम के लिए रवाना

उदयपुर- राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेणेश्वर धाम के लिए रवाना

उदयपुर के कोडियत रोड स्थित हेलीपैड से हेलीकॉप्टर में हुए रवाना

यहां से बेणेश्वर धाम जाएंगे

10:03 May 16

राहुल गांधी और अशोक गहलोत पहुंचे उदयपुर, कुछ देर में बेणेश्वर धाम के लिए होंगे रवाना

उदयपुर-

राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे उदयपुर के कोडियात रोड स्थित हेलीपैड

कुछ देर में रवाना होंगे बेणेश्वर धाम के लिए

10:01 May 16

राहुल गांधी की भव्य जनसभा आज बेणेश्वर में

डूंगरपुर- राहुल गांधी की भव्य जनसभा आज बेणेश्वर में

सुबह 11 बजे हेली से पहुंचेंगे राहुल गांधी

11:10 बजे वाल्मिकी मंदिर, शिवालय, हरिमंदिर में करेंगे पूजा

महंत अच्युतानंद से लेंगे आशीर्वाद

आशीर्वाद लेने के बाद ब्रह्माजी मंदिर में करेंगे दर्शन

11:20 बजे 132 करोड़ रुपए के प्रस्तावित हाई लेवल ब्रिज का करेंगे शिलान्यास

11:35 बजे सभा स्थल पहुचेंगे

11:45 सभा को करेंगे संबोधित

1:30 बजे उदयपुर के लिए हेलीपेड़ से भरेंगे उड़ान

12:54 May 16

आदिवासियों और कांग्रेस का एक रिश्ता है- राहुल गांधी

आदिवासियों और कांग्रेस का एक रिश्ता है

हम आपके इतिहास को मिटाना और दबाना नहीं चाहते

यूपीए सरकार के समय आपके जमीन जंगल और मकान को बचाने के लिए कानून लाए थे

हमने जंगल में अधिकार आदिवासी को दिलवाया

12:53 May 16

मैं भी आपका महाकुंभ देखने आऊंगा- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

मैनें सुबह बेणेश्वर धाम में दर्शन किया

खुशी है कि इस पुल का शिलान्यास किया

हर साल लाखों आदिवासी आते हैं जिनको बारिश में दिक्कत होती है

उसी कारण हम ये पुल बना रहे हैं

आने वाले समय में जब आपका मेला होगा तो मैं भी आपके साथ आकर दर्शन करूंगा

इसे आदिवासियों का महाकुंभ कहा जाता है तो मैं भी उसे अपनी आंखों से देखना चाहता हूं

12:52 May 16

अशोक गहलोत बोले- सच्चाई सोनिया-राहुल के साथ है

जगह जगह दंगे करवाये जा रहे हैं

जिस पार्टी को दंगे का फायदा मिलता है उसी पार्टी के कार्यकर्ता ऐसा काम करते हैं

आज जो हिंसा का माहौल है इसे केवल प्यार महोब्बत से ही बदला जा सकता है

हमे गर्व है कि हम हिन्दू हैं लेकिन बाकी धर्मों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है

ये हिंदुत्व की बात करते है

हमारा मुद्दा विकास होगा

सच्चाई की विजय होती है सच्चाई सोनिया राहुल के साथ है

12:41 May 16

सीएम गहलोत बोले- हमारे जनप्रतिनिधि विधायक आपसे पूछकर योजना बनाएंगे

अशोक गहलोत ने बोलना किया शुरू

ये मुबारक मौका कि 130 करोड़ की लागत से शानदार पल बनेगा

पिछले चुनाव में जैसे राहुल गांधी ने पूरे प्रदेश के दौरे कर वादे किए ऋण माफी या अन्य

आप सबके आर्शीवाद से सरकार बनी

4 बजट पेश हो चुके इतने काम हुए इसकी लम्बी फेहरिस्त है

चाहे चिरंजीवी योजना हो,ऐसा हिंदुस्तान में कही नहीं की

1 करोड़ 33 लाख का इन्श्योरेंस किसी राज्य में हुआ

किसानों को 1 हज़ार की राहत दी बिजली में

जब मैं इस इलाके में आता हूं तो राजीव गांधी की याद आती है

उनके साथ आया था मैं बांसवाड़ा

सोनिया गांधी आईं थी ।

राजीव गांधी जब बने तो वे सबसे पहले आदिवासियों के क्षेत्र में गए।

सोसल सिक्योरिटी मेरे एजेंडा में है

हमारे जनप्रतिनिधि विधायक आपसे पूछकर योजना बनाएंगे

12:41 May 16

अजय माकन बोले- भारत जुड़ेगा तभी देश मे अमन चैन कायम होगा

अजय माकन ने कहा हमारे शिविर में भारत जोड़ो का नारा इसलिए दिया क्योंकि भारत को तोड़ने का प्रयास हो रहा है

गरीब और गरीब और अमीर और अमीर होता है तो भारत टूटता है

एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ना से भारत टूटता है

इसलिए भारत को जोड़ना जरूरी है

भारत जुड़ेगा तभी देश मे अमन चैन कायम होगा

12:26 May 16

डोटासरा ने कहा- राजस्थान का हर एक कार्यकर्ता गांव ढाणी में जाकर जनजागरण करेगा

डोटासरा ने कहा- राजस्थान का कार्यकर्ता गांव ढाणी में जाकर जनजागरण करेगा

आपने जो ऊर्जा भारी है उस संकल्प को गांव ढाणी में जाकर हम गरीब के आंसू भी पोछेंगे

आदिवासियों के कल्याण के लिए 500 करोड़ दिए

12:22 May 16

डोटासरा बोले- सरकार बनते ही हमने 10 दिन में 18500 करोड़ का कर्ज माफ किया

डोटासरा ने कहा- 2013 में जब सरकार बनी थी तो आपने 10 दिन में कर्ज माफ करने को कहा

सरकार बनते ही हमने 10 दिन में 18500 करोड़ का कर्ज माफ किया

12:21 May 16

सचिन पायलट बोले- वागड़ की धरती से राहुल गांधी और सोनिया गांधी को असीम प्रेम है

सचिन पायलट बोले- वागड़ की धरती से राहुल गांधी और सोनिया गांधी को असीम प्रेम है

सरकार ने ये पूल बनाकर शानदार काम किया है

राहुल गांधी का धन्यवाद करता हूं कि चिंतन शिविर में 50 प्रतिशत नौजवानों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है

भारत जोड़ो के नारे को देश में आगे बढ़ाएंगे

2023 और 2024 में मौका आयेगा तो जनता हमें आर्शीवाद देगी

12:19 May 16

अजय माकन बनाते दिखे भीड़ का वीडियो

अजय माकन बनाते दिखे भीड़ का वीडियो

12:18 May 16

राहुल गांधी के नेतृत्व में 9 एसटी एससी के मंत्री बने-भजन लाल जाटव

मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि बेणेश्वर धाम के लिए पुल का डिमांड था

126 करोड़ के पुल का 2 साल में काम पूरा होगा,

बेणेश्वर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को फायदा होगा

आज हमें महसूस हो रहा है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में 9 एसटी एससी के मंत्री बने

12:06 May 16

रघुवीर मीना बोले- ये आदिवासियों का प्रयाग है

रघुवीर मीना बोले ये आदिवासियों का प्रयाग है

एमपी, राजस्थान और गुजरात के लिए

12:05 May 16

पूर्व सांसद ताराचंद बोले- यहां भरता है आदिवासियों का महाकुंभ

पूर्व सांसद ताराचंद बोले- राहुल गांधी उदयपुर के चिंतन मंथन के बाद आए हैं बेणेश्वर धाम

यहां मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान के लिए भरता है आदिवासियों का महाकुंभ

यहां आईएएस ओर आईपीएस में नहीं हुआ किसी का सलेक्शन

ऐसे में आदिवासियों के लिए किया जाए ऐसा काम की बन सके अधिकारी

11:55 May 16

गणेश घोघरा ने कहा - 2024 में देश राहुल गांधी को पीएम देखना चाहता है

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोघरा ने कहा 2024 में देश राहुल गांधी को पीएम देखना चाहता है

राहुल गांधी ही वो नेता जो गरीब दलित आदिवास के लिए लड़ते हैं

मोदी को मुह तोड़ जवाब देते हैं

राहुल गांधी के सामने कहा गहलोत सरकार कर रही शानदार काम

फिर गहलोत के नेतृत्व में बनाएंगे राजस्थान में सरकार

11:48 May 16

मंच पर राहुल गांधी को पहनाई ट्राइबल जैकेट

राहुल गांधी को ट्राइबल जैकेट पहनाई गई मंच पर

तीर कमान दी गयी राहुल गांधी को

11:37 May 16

राहुल गांधी, सीएम गहलोत और पायलट पहुंचे बांसवाड़ा

राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डोटासरा, अजय माकन पहुंचे बांसवाड़ा

सचिन पायलट भी पहुंचे बांसवाड़ा

11:30 May 16

राहुल गांधी ने किया बेणेश्वर धाम पर 132 करोड़ के पुल का शिलान्यास

राहुल गांधी ने किया बेणेश्वर धाम पर 132 करोड़ के पुल का शिलान्यास

बेणेश्वर धाम पर हाई लेवल पुल का किया शिलान्यास

2 किलोमीटर लंबा है पुल

10:45 May 16

राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे वाल्मिकी मंदिर

डूंगरपुर।

- राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे वाल्मिकी मंदिर

- साफा पहनाकर किया स्वागत

- मंदिर के सेवादार बसंतलाल मीणा ने करवाई पूजा अर्चना

- राहुल गांधी ने उतारी भगवान वाल्मिकी की आरती

- आगे शिव मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, ब्रह्माजी मंदिर में दर्शनों के लिए हुए रवाना

10:21 May 16

राहुल गांधी और अशोक गहलोत बेणेश्वर धाम के लिए रवाना

उदयपुर- राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेणेश्वर धाम के लिए रवाना

उदयपुर के कोडियत रोड स्थित हेलीपैड से हेलीकॉप्टर में हुए रवाना

यहां से बेणेश्वर धाम जाएंगे

10:03 May 16

राहुल गांधी और अशोक गहलोत पहुंचे उदयपुर, कुछ देर में बेणेश्वर धाम के लिए होंगे रवाना

उदयपुर-

राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे उदयपुर के कोडियात रोड स्थित हेलीपैड

कुछ देर में रवाना होंगे बेणेश्वर धाम के लिए

10:01 May 16

राहुल गांधी की भव्य जनसभा आज बेणेश्वर में

डूंगरपुर- राहुल गांधी की भव्य जनसभा आज बेणेश्वर में

सुबह 11 बजे हेली से पहुंचेंगे राहुल गांधी

11:10 बजे वाल्मिकी मंदिर, शिवालय, हरिमंदिर में करेंगे पूजा

महंत अच्युतानंद से लेंगे आशीर्वाद

आशीर्वाद लेने के बाद ब्रह्माजी मंदिर में करेंगे दर्शन

11:20 बजे 132 करोड़ रुपए के प्रस्तावित हाई लेवल ब्रिज का करेंगे शिलान्यास

11:35 बजे सभा स्थल पहुचेंगे

11:45 सभा को करेंगे संबोधित

1:30 बजे उदयपुर के लिए हेलीपेड़ से भरेंगे उड़ान

Last Updated : May 16, 2022, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.