ETV Bharat / city

Rajasthan Year Ender 2021: राजस्थान की वो हस्तियां जो अब यादों में सिमट कर रह गईं - Janardan Gehlot

साल 2020 के बाद 2021 भी पूरी दुनिया को दर्द देता रहा. अनगिनत लोग इस जहां को अलविदा कह गए. कोरोना की दूसरी लहर (Corona 2nd Wave) ने कहर बरपाया. हर आमो खास ने अपने अपनों को जिन्दगी की जंग लड़ते या फिर हारते देखा. राजस्थान की भी ऐसी कई नामचीन हस्तियां दुनिया से रुख्सत हो गईं. दूसरे भी कारणों से राजस्थान के कई दिग्गज राजनेता और प्रमुख हस्तियों ने इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया. जिनमें राजनीति, खेल, पत्रकारिता जगत की कई शख्सियतें शामिल थीं.

Rajasthan Year Ender 2021
राजस्थान की वो हस्तियां जो अब यादों में सिमट कर रह गईं
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 1:01 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 1:16 PM IST

जयपुर. किसी ने सही कहा है कि जो जन्म लेता है, उसे एक न एक दिन जाना पड़ता है. फर्क बस इतना है कि कोई जल्दी तो कोई देर से इस दुनिया को छोड़ता है. 2021 बीत गया (Rajasthan Year Ender 2021) और इसके साथ राजस्थान की कई प्रमुख हस्तियों ने भी दुनिया से मुंह मोड़ लिया. उनको विनम्र श्रद्धांजलि.

गजेंद्र शक्तावत (कांग्रेस विधायक)(Gajendra Shaktawat) : उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक गजेंद्र शक्तावत का इसी साल 20 जनवरी को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से निधन हो गया था. शक्तावत के पिता गजेंद्र सिंह भी कांग्रेस सरकार में गृह मंत्री रहे थे.

Rajasthan Year Ender 2021
गजेंद्र शक्तावत ने साल की शुरुआत में ही तोड़ा दम
महावीर भगोरा ( पूर्व सांसद) (Mahavir Bhogra): सलूंबर से सांसद रहे महावीर भगोरा दिल में दर्द की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती हुए थे. वहीं कोरोना से संक्रमित हुए और 21 जनवरी को अस्पताल में ही उन्होंने दम तोड़ दिया था. भगोरा 2008 में लोकसभा में वोट के बदले नोट प्रकरण के मामले में खूब चर्चाओं में रहे थे. इसके बाद पार्टी की ओर से उन्हें साइड लाइन कर दिया गया था.
Rajasthan Year Ender 2021
पूर्व सांसद महावीर भोगरा

पढ़ें- Rajasthan Year Ender 2021: भाजपा में रूठे-रूठे दिखे बड़े नाम, नड्डा-शाह के एकजुटता की घुट्टी भी नहीं दिखा पाई कमाल

जनार्दन गहलोत (पूर्व राज्य मंत्री) (Janardan Gehlot): इंटरनेशनल लेवल पर कबड्डी को प्रसिद्धि दिलाने वाले इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के फाउंडर प्रेसिडेंट और राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रहे पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह गहलोत ने भी इसी साल 28 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कहा. उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ था. उनके नाम बीजेपी के कद्दावर भैरों सिंह शेखावत को हराने की उपलब्धि भी जुड़ी हुई है.

Rajasthan Year Ender 2021
जनार्दन गहलोत

गिर्राज सिंह लोटवाड़ा (राजपूत नेता) : श्री राजपूत सभा भवन के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा भी कोरोना संक्रमण की वजह से लंबे समय तक आरयूएचएस में भर्ती रहे, और वहीं उपचार के दौरान उनका 29 अप्रैल को निधन हो गया था. लोटवाड़ा राजपूत समाज के कद्दावर नेता थे. हमेशा समाज को आगे बढ़ाने और शिक्षा की अलख जगाने में भी उनकी बड़ी भूमिका रही.

Rajasthan Year Ender 2021
गिर्राज सिंह लोटवाड़ा

गौतम मीणा (बीजेपी विधायक) : प्रतापगढ़ जिले के धरियावद विधानसभा सीट से विधायक गौतम लाल मीणा का भी कोरोना की चपेट में आने से निधन हो गया था. कोरोना से लंबे संघर्ष के बाद 19 मई को गौतम लाल मीणा ने दम तोड़ा था. मीणा की गिनती पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य के करीबियों में होती थी.

Rajasthan Year Ender 2021
गौतम मीणा को कोरोना ने लीला

डॉ. अशोक पनगड़िया (वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट): पद्मश्री से सम्मानित प्रतिष्ठित न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर अशोक पनगड़िया भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए। 71 वर्षीय डॉ पनगड़िया ने कोरोना संक्रमण के बाद की जटिलताओं से पीड़ित थे. राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात डॉ पनगड़िया का 11 जून को निधन हुआ.

Rajasthan Year Ender 2021
डॉ. अशोक पनगड़िया

कल्याण सिंह (पूर्व राज्यपाल): राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का 21 अगस्त को निधन हुआ. डॉक्टरों ने उनकी मौत का कारण मल्टी ऑर्गन फेल्योर (Kalyan Singh Multi Organ Failure) बताया गया। उनके नाम के साथ बाबरी मस्जिद विध्वंस जुड़ा रहा. वो यूपी के सीएम भी रहे थे.

Rajasthan Year Ender 2021
पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह

पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह, बेटे राजवीर ने दी मुखाग्नि

पढ़ें- जब 'कल्याण' ने खुद को बताया था 87 साल का नौजवान, कहा- अभी मेरा मन रिटायर नहीं

ईश मधु तलवार (वरिष्ठ पत्रकार): राजस्थान ही नहीं बल्कि देश की हिंदी पत्रकारिता में ईश मधु तलवार एक चर्चित नाम था. वो कई प्रमुख समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करते हुए राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से सम्मानित हुए. 17 सितंबर को अचानक तबीयत खराब होने की वजह से उनका निधन हो गया था.

Rajasthan Year Ender 2021
हिन्दी पत्रकारिता की मिसाल ईश मधु तलवार

डॉ. एसएन सुब्बाराव (गांधीवादी) (SN Subbarao Passed Away): देश के जाने-माने गांधीवादी विचारक डॉ सुब्बाराव की राजस्थान ही कर्मभूमि रही. उनके नाम चंबल के डकैतों से सामूहिक सरेंडर कराने की उपलब्धि जुड़ी हुई है. सीएम अशोक गहलोत खुद उन्हें भाई जी कहकर बुलाते थे. उन्हें हार्ट अटैक आने की वजह से जयपुर के ही s.m.s. अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और यही इलाज के दौरान 27 अक्टूबर को उनका देहावसान हो गया.

Rajasthan Year Ender 2021
गांधीवादी डॉ एसएन सुब्बाराव

पढ़ें- वयोवृद्ध गांधीवादी विचारक डॉ. एसएन सुब्बाराव का निधन

कुलदीप सिंह (स्क्वाड्रन लीडर, वायु सेना) (Kunnur Helicopter Crash): 8 दिसंबर को तमिलनाडु में हुई जिस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की जान चली गई. उसी दुर्घटना में राजस्थान के झुंझुनू के स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह भी शहीद हो गए थे. शहीद कुलदीप सिंह की 2 साल पहले 19 नवंबर 2019 को ही शादी हुई थी. उनके पिता भी इंडियन नेवी से रिटायर हुए हैं, और बहन भी इंडियन नेवी में कार्यरत हैं.

जयपुर. किसी ने सही कहा है कि जो जन्म लेता है, उसे एक न एक दिन जाना पड़ता है. फर्क बस इतना है कि कोई जल्दी तो कोई देर से इस दुनिया को छोड़ता है. 2021 बीत गया (Rajasthan Year Ender 2021) और इसके साथ राजस्थान की कई प्रमुख हस्तियों ने भी दुनिया से मुंह मोड़ लिया. उनको विनम्र श्रद्धांजलि.

गजेंद्र शक्तावत (कांग्रेस विधायक)(Gajendra Shaktawat) : उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक गजेंद्र शक्तावत का इसी साल 20 जनवरी को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से निधन हो गया था. शक्तावत के पिता गजेंद्र सिंह भी कांग्रेस सरकार में गृह मंत्री रहे थे.

Rajasthan Year Ender 2021
गजेंद्र शक्तावत ने साल की शुरुआत में ही तोड़ा दम
महावीर भगोरा ( पूर्व सांसद) (Mahavir Bhogra): सलूंबर से सांसद रहे महावीर भगोरा दिल में दर्द की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती हुए थे. वहीं कोरोना से संक्रमित हुए और 21 जनवरी को अस्पताल में ही उन्होंने दम तोड़ दिया था. भगोरा 2008 में लोकसभा में वोट के बदले नोट प्रकरण के मामले में खूब चर्चाओं में रहे थे. इसके बाद पार्टी की ओर से उन्हें साइड लाइन कर दिया गया था.
Rajasthan Year Ender 2021
पूर्व सांसद महावीर भोगरा

पढ़ें- Rajasthan Year Ender 2021: भाजपा में रूठे-रूठे दिखे बड़े नाम, नड्डा-शाह के एकजुटता की घुट्टी भी नहीं दिखा पाई कमाल

जनार्दन गहलोत (पूर्व राज्य मंत्री) (Janardan Gehlot): इंटरनेशनल लेवल पर कबड्डी को प्रसिद्धि दिलाने वाले इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के फाउंडर प्रेसिडेंट और राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रहे पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह गहलोत ने भी इसी साल 28 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कहा. उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ था. उनके नाम बीजेपी के कद्दावर भैरों सिंह शेखावत को हराने की उपलब्धि भी जुड़ी हुई है.

Rajasthan Year Ender 2021
जनार्दन गहलोत

गिर्राज सिंह लोटवाड़ा (राजपूत नेता) : श्री राजपूत सभा भवन के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा भी कोरोना संक्रमण की वजह से लंबे समय तक आरयूएचएस में भर्ती रहे, और वहीं उपचार के दौरान उनका 29 अप्रैल को निधन हो गया था. लोटवाड़ा राजपूत समाज के कद्दावर नेता थे. हमेशा समाज को आगे बढ़ाने और शिक्षा की अलख जगाने में भी उनकी बड़ी भूमिका रही.

Rajasthan Year Ender 2021
गिर्राज सिंह लोटवाड़ा

गौतम मीणा (बीजेपी विधायक) : प्रतापगढ़ जिले के धरियावद विधानसभा सीट से विधायक गौतम लाल मीणा का भी कोरोना की चपेट में आने से निधन हो गया था. कोरोना से लंबे संघर्ष के बाद 19 मई को गौतम लाल मीणा ने दम तोड़ा था. मीणा की गिनती पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य के करीबियों में होती थी.

Rajasthan Year Ender 2021
गौतम मीणा को कोरोना ने लीला

डॉ. अशोक पनगड़िया (वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट): पद्मश्री से सम्मानित प्रतिष्ठित न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर अशोक पनगड़िया भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए। 71 वर्षीय डॉ पनगड़िया ने कोरोना संक्रमण के बाद की जटिलताओं से पीड़ित थे. राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात डॉ पनगड़िया का 11 जून को निधन हुआ.

Rajasthan Year Ender 2021
डॉ. अशोक पनगड़िया

कल्याण सिंह (पूर्व राज्यपाल): राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का 21 अगस्त को निधन हुआ. डॉक्टरों ने उनकी मौत का कारण मल्टी ऑर्गन फेल्योर (Kalyan Singh Multi Organ Failure) बताया गया। उनके नाम के साथ बाबरी मस्जिद विध्वंस जुड़ा रहा. वो यूपी के सीएम भी रहे थे.

Rajasthan Year Ender 2021
पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह

पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह, बेटे राजवीर ने दी मुखाग्नि

पढ़ें- जब 'कल्याण' ने खुद को बताया था 87 साल का नौजवान, कहा- अभी मेरा मन रिटायर नहीं

ईश मधु तलवार (वरिष्ठ पत्रकार): राजस्थान ही नहीं बल्कि देश की हिंदी पत्रकारिता में ईश मधु तलवार एक चर्चित नाम था. वो कई प्रमुख समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करते हुए राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से सम्मानित हुए. 17 सितंबर को अचानक तबीयत खराब होने की वजह से उनका निधन हो गया था.

Rajasthan Year Ender 2021
हिन्दी पत्रकारिता की मिसाल ईश मधु तलवार

डॉ. एसएन सुब्बाराव (गांधीवादी) (SN Subbarao Passed Away): देश के जाने-माने गांधीवादी विचारक डॉ सुब्बाराव की राजस्थान ही कर्मभूमि रही. उनके नाम चंबल के डकैतों से सामूहिक सरेंडर कराने की उपलब्धि जुड़ी हुई है. सीएम अशोक गहलोत खुद उन्हें भाई जी कहकर बुलाते थे. उन्हें हार्ट अटैक आने की वजह से जयपुर के ही s.m.s. अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और यही इलाज के दौरान 27 अक्टूबर को उनका देहावसान हो गया.

Rajasthan Year Ender 2021
गांधीवादी डॉ एसएन सुब्बाराव

पढ़ें- वयोवृद्ध गांधीवादी विचारक डॉ. एसएन सुब्बाराव का निधन

कुलदीप सिंह (स्क्वाड्रन लीडर, वायु सेना) (Kunnur Helicopter Crash): 8 दिसंबर को तमिलनाडु में हुई जिस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की जान चली गई. उसी दुर्घटना में राजस्थान के झुंझुनू के स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह भी शहीद हो गए थे. शहीद कुलदीप सिंह की 2 साल पहले 19 नवंबर 2019 को ही शादी हुई थी. उनके पिता भी इंडियन नेवी से रिटायर हुए हैं, और बहन भी इंडियन नेवी में कार्यरत हैं.

Last Updated : Dec 25, 2021, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.