जयपुर. अजमेर से सांसद भागीरथ चौधरी ने आज संसद के शून्यकाल में अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़े मुद्दे को उठाया. चौधरी ने केन्द्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री को सभापति के माध्यम से संबोधित करते हुए एक बड़े एफसीआई गोदाम की स्थापना की मांग की.
दरअसल, सदन में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि किशनगढ़ उनके क्षेत्र का सबसे बड़़ा उपखण्ड क्षेत्र है. यह विश्वप्रसिद्ध मार्बल मंडी भी है. दिल्ली-अहमदाबाद के मध्य यहां एक मुख्य रेलवे स्टेशन भी है. एफसीआई का एक छोड़ा सा डीपो भी है, जो कि किसानों की फसलों के भण्डारण के लिए अप्रर्यप्त है, जबकि यहां कृषि जीन्सों का उत्पादन ज्यादा है.
यह भी पढ़ेंः सदन में बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा और अशोक लाहोटी ने उठाए यह मुद्दे
ऐसे में किसान अपनी फसलों का समूचित रख रखाव नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें निजी संसाधनों का उपयोग करना पड़ रहा है. भागीरथ चौधरी ने केन्द्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री को सभापति के माध्यम से संबोधित करते हुए एक बड़े एफसीआई गोदाम की स्थापना की मांग की.