ETV Bharat / city

राजस्थान : हाउसिंग बोर्ड में 573 पदों पर होगी भर्ती, प्रताप नगर और निवाई के आवासों के लिए बजट तय - राज्य निर्वाचन विभाग का भवन

राजस्थान आवासन मंडल के अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत की अध्यक्षता में मंगलवार को 244वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गई. बैठक में जमीनों की अवाप्ति और पट्टों से जुड़े प्रकरणों समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

Rajasthan Housing Board meeting held with officers, jaipur latest hindi news
राजस्थान आवासन मंडल की बैठक...
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 11:01 PM IST

जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल के अध्यक्ष भास्कर ए सावंत की अध्यक्षता में मंगलवार को 244वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गई. बैठक में जमीनों की अवाप्ति और पट्टों से जुड़े प्रकरणों समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान इन प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए समिति बनाने, मंडल द्वारा राज्य निर्वाचन विभाग का भवन बनाने, मंडल में राजस्थान भवन विनियम 2020 लागू करने, नगरीय विकास विभाग के परिपत्र के अनुसार नीलामी करने पर सहमति बनी.

राजस्थान आवासन मंडल की 244वीं बोर्ड बैठक आयोजित...

इसके अलावा आवासन मंडल में 573 रिक्त पदों पर भर्ती और सीएम जन आवास योजना के तहत प्रताप नगर में बन रहे 1768 फ्लैट बनाने के लिए 110 करोड़ खर्च करने पर मोहर लगाई गई. निवाई में 24 करोड़ की लागत से 317 एलआईजी एमआईजी एचआईजी आवास और महला में 14 करोड़ की लागत से 278 आवास बनाए जाएंगे. इस संबंध में आवासन अध्यक्ष भास्कर ए सावंत ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर जहां डिमांड है, ऐसे स्थानों पर मकान बनाए जा रहे हैं.

पढ़ें: किसानों के पैसों से चांदी के सिक्के बांटने का मामला...सहकारिता मंत्री ने मांगी 2 दिन में तथ्यात्मक रिपोर्ट

जमीन से जुड़े प्रकरणों को निस्तारित करेगी समिति

बोर्ड बैठक में ये तय किया गया कि जमीनों की आबादी और पट्टे से जुड़े मामलों का समिति निस्तारण करेगी. इसके लिए समिति परीक्षण करेगी कि कौन सी जमीन मंडल के लिए उपयोगी है, और कौन सी नहीं. इसके बाद उसका प्रस्ताव सरकार को भिजवाया जाएगा. जो जमीन मंडल के लिए उपयोगी होगी, उनके लिए मंडल 25% विकसित भूमि देकर समझौते के माध्यम से भूमि लेगा.

मंडल बनाएगा राज्य निर्वाचन विभाग के लिए भवन

राजस्थान आवासन मंडल राज्य निर्वाचन विभाग के लिए भवन बनाने का काम करेगा. ये भवन जयपुर स्थित इंदिरा गांधी नगर आवासीय योजना में 3368 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा. प्रस्तावित भवन में बेसमेंट, भूतल और पांच मंजिलें होंगी. इसका निर्माण दो चरणों में आईजीबीसी मापदंडों के अनुसार ग्रीन बिल्डिंग के रूप में किया जाएगा. इस भवन के निर्माण पर लगभग 29 करोड रुपए खर्च होगा.

पढ़ें: 25 दिसंबर को प्रदेश भर में होगा भाजपा का किसान सम्मेलन, राजस्थान के साथ राष्ट्रीय नेता करेंगे संबोधित

मंडल में राजस्थान भवन विनियम 2020 लागू

राजस्थान आवासन मंडल में भी राजस्थान भवन विनियम 2020 लागू करने की स्वीकृति दी गई है.

नगरीय विकास विभाग के परिपत्र के अनुसार होगी नीलामी

मंडल द्वारा नीलामी के प्रकरणों में नगरीय विकास विभाग द्वारा जारी परिपत्र को स्वीकार कर लिया गया है. इस परिपत्र के अनुसार न्यूनतम बोली से अधिक बोली आने पर भूखंड की नीलामी को अस्वीकार नहीं किया जाएगा.

आवासन मंडल में होंगी 573 रिक्त पदों पर भर्तियां

मंडल लंबे समय से विभिन्न संवर्गों के कार्मियों की कमी से जूझ रहा है. इसके साथ ही हर महीने कार्मिक सेवानिवृत्त भी हो रहे हैं. ऐसे में मंडल के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए यहां विभिन्न संवर्गों के 573 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके संबंध में प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया जाएगा.

जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल के अध्यक्ष भास्कर ए सावंत की अध्यक्षता में मंगलवार को 244वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गई. बैठक में जमीनों की अवाप्ति और पट्टों से जुड़े प्रकरणों समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान इन प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए समिति बनाने, मंडल द्वारा राज्य निर्वाचन विभाग का भवन बनाने, मंडल में राजस्थान भवन विनियम 2020 लागू करने, नगरीय विकास विभाग के परिपत्र के अनुसार नीलामी करने पर सहमति बनी.

राजस्थान आवासन मंडल की 244वीं बोर्ड बैठक आयोजित...

इसके अलावा आवासन मंडल में 573 रिक्त पदों पर भर्ती और सीएम जन आवास योजना के तहत प्रताप नगर में बन रहे 1768 फ्लैट बनाने के लिए 110 करोड़ खर्च करने पर मोहर लगाई गई. निवाई में 24 करोड़ की लागत से 317 एलआईजी एमआईजी एचआईजी आवास और महला में 14 करोड़ की लागत से 278 आवास बनाए जाएंगे. इस संबंध में आवासन अध्यक्ष भास्कर ए सावंत ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर जहां डिमांड है, ऐसे स्थानों पर मकान बनाए जा रहे हैं.

पढ़ें: किसानों के पैसों से चांदी के सिक्के बांटने का मामला...सहकारिता मंत्री ने मांगी 2 दिन में तथ्यात्मक रिपोर्ट

जमीन से जुड़े प्रकरणों को निस्तारित करेगी समिति

बोर्ड बैठक में ये तय किया गया कि जमीनों की आबादी और पट्टे से जुड़े मामलों का समिति निस्तारण करेगी. इसके लिए समिति परीक्षण करेगी कि कौन सी जमीन मंडल के लिए उपयोगी है, और कौन सी नहीं. इसके बाद उसका प्रस्ताव सरकार को भिजवाया जाएगा. जो जमीन मंडल के लिए उपयोगी होगी, उनके लिए मंडल 25% विकसित भूमि देकर समझौते के माध्यम से भूमि लेगा.

मंडल बनाएगा राज्य निर्वाचन विभाग के लिए भवन

राजस्थान आवासन मंडल राज्य निर्वाचन विभाग के लिए भवन बनाने का काम करेगा. ये भवन जयपुर स्थित इंदिरा गांधी नगर आवासीय योजना में 3368 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा. प्रस्तावित भवन में बेसमेंट, भूतल और पांच मंजिलें होंगी. इसका निर्माण दो चरणों में आईजीबीसी मापदंडों के अनुसार ग्रीन बिल्डिंग के रूप में किया जाएगा. इस भवन के निर्माण पर लगभग 29 करोड रुपए खर्च होगा.

पढ़ें: 25 दिसंबर को प्रदेश भर में होगा भाजपा का किसान सम्मेलन, राजस्थान के साथ राष्ट्रीय नेता करेंगे संबोधित

मंडल में राजस्थान भवन विनियम 2020 लागू

राजस्थान आवासन मंडल में भी राजस्थान भवन विनियम 2020 लागू करने की स्वीकृति दी गई है.

नगरीय विकास विभाग के परिपत्र के अनुसार होगी नीलामी

मंडल द्वारा नीलामी के प्रकरणों में नगरीय विकास विभाग द्वारा जारी परिपत्र को स्वीकार कर लिया गया है. इस परिपत्र के अनुसार न्यूनतम बोली से अधिक बोली आने पर भूखंड की नीलामी को अस्वीकार नहीं किया जाएगा.

आवासन मंडल में होंगी 573 रिक्त पदों पर भर्तियां

मंडल लंबे समय से विभिन्न संवर्गों के कार्मियों की कमी से जूझ रहा है. इसके साथ ही हर महीने कार्मिक सेवानिवृत्त भी हो रहे हैं. ऐसे में मंडल के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए यहां विभिन्न संवर्गों के 573 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके संबंध में प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.