ETV Bharat / city

विवादों में आया हाउसिंग बोर्ड का ड्रीम प्रोजेक्ट एनआरआई स्काई पार्क योजना, राजआंगन सोसाइटी के बैनर तले किया प्रदर्शन

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड का ड्रीम प्रोजेक्ट विवादों में आ गया है. एनआरआई स्काई पार्क योजना का एनआरआई कॉलोनी के लोग विरोध कर रहे हैं. बुधवार को लोगों ने हाथों मे तख्तियां लेकर प्रदर्शन के साथ इस प्रोजेक्ट को राज आंगन योजना के सुविधा क्षेत्र की जमीन पर बताते हुए रियल एस्टेट रेगुलेटरी ऑथोरिटी (रेरा) में आपत्ति दर्ज करवाई है.

NRI Sky Park scheme in controversy
एनआरआई स्काई पार्क योजना का विरोध
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 12:59 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 3:42 PM IST

जयपुर. हाउसिंग बोर्ड का ड्रीम प्रोजेक्ट विवादों में आ गया है. बोर्ड प्रताप नगर सेक्टर 24 में बहुमंजिला आवासीय एनआरआई स्काई पार्क योजना लाने जा रहा है. आरोप है कि राज आंगन योजना (एनआरआई कॉलोनी) के सुविधा क्षेत्र की जमीन पर एनआरआई स्काई पार्क योजना विकसित की जा रही है. जिसके बाद एनआरआई कॉलोनी के लोगों ने हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट को रेरा में चुनौती दी है. हालांकि बोर्ड का तर्क है कि एनआरआई स्काई पार्क योजना मण्डल के स्वामित्व की विक्रय योग्य भूमि पर लाई जा रही है.

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के सबसे महंगे प्रोजेक्ट एनआरआई स्काई पार्क योजना का एनआरआई कॉलोनी के लोग बुधवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लोग हाथों में बैनर-तख्तियां लेकर आवासन मंडल कार्यालय पर जुटे और बोर्ड प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने इस प्रोजेक्ट को राज आंगन योजना के सुविधा क्षेत्र की जमीन पर बताते हुए रियल एस्टेट रेगुलेटरी ऑथोरिटी (रेरा) में आपत्ति दर्ज करवाई है. स्थानीय लोगों की मानें तो इस जमीन पर फैसेलिटी एरिया डवलप करके हाउसिंग बोर्ड को राजआंगन सोसायटी के सुपुर्द करना था, लेकिन सुविधाएं विकसित करने के बजाए यहां अब हाउसिंग बोर्ड फ्लैट्स की स्कीम लाकर वादे से मुकर रहा है.

एनआरआई स्काई पार्क योजना का विरोध

सोसाइटी के लोगों का दावा है कि जिस 18 हजार वर्गमीटर जमीन पर प्रोजेक्ट लाया गया है, वह राज आंगन कॉलोनी के सुविधा क्षेत्र के लिए आरक्षित की गई थी. इसे लेकर सोसाइटी ने रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी में शिकायत भी दर्ज कराई है. वहीं मंडल प्रबंधन का दावा है कि ये जमीन राज आंगन योजना से बाहर है.

पढ़ें- Cattle Free Kota: पशुपालक हाउसिंग स्कीम बनकर तैयार, कैटल फ्री होगा कोटा

हालांकि, हाउसिंग बोर्ड का तर्क है कि एनआरआई स्काई पार्क योजना मण्डल के स्वामित्व की विक्रय योग्य भूमि पर लाई जा रही है. बोर्ड ने इस संबंध में की जा रही आपत्ति को निराधार और अनुचित बताया. उप आवासन आयुक्त वृत्त प्रथम केसी ढाका के अनुसार राज आंगन स्कीम (एनआरआई कॉलोनी) के लिये राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई हुई हैं. यहां रह रहे लोगों का इस भूमि पर कोई हक नहीं है,

एनआरआई स्काई पार्क योजना में जो फ्लैट्स बनेंगे वो राज आंगन स्कीम से अलग होंगे. साथ ही इन फ्लैट्स में जो लोग रहेंगे उन्हें राज आंगन स्कीम पर कोई दखल रखने या वहां अनाधिकृत प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. एनआरआई स्काई पार्क योजना में प्रवेश का रास्ता कुम्भा मार्ग से ही रहेगा. मण्डल ने स्ववित्त पोषित एनआरआई स्काई पार्क आवासीय योजना को रेरा में भी पंजीकृत करवाया हुआ है.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने हाउसिंग बोर्ड की एनआरआई स्काई पार्क योजना को लॉन्च किया था. इस योजना में 3 अलग-अलग साइज में 168 मल्टीस्टोरी फ्लैट्स बनाए जाएंगे. जिनकी कीमत 1.23 करोड़ रुपए से 2.60 करोड़ रुपए रखी गई है. कुम्भा मार्ग सेक्टर 24 में बनाई जा रही, ये स्कीम एनआरआई कॉलोनी लगती 16 हजार 235 वर्गमीटर जमीन पर बनाया जाना प्रस्तावित है.

जयपुर. हाउसिंग बोर्ड का ड्रीम प्रोजेक्ट विवादों में आ गया है. बोर्ड प्रताप नगर सेक्टर 24 में बहुमंजिला आवासीय एनआरआई स्काई पार्क योजना लाने जा रहा है. आरोप है कि राज आंगन योजना (एनआरआई कॉलोनी) के सुविधा क्षेत्र की जमीन पर एनआरआई स्काई पार्क योजना विकसित की जा रही है. जिसके बाद एनआरआई कॉलोनी के लोगों ने हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट को रेरा में चुनौती दी है. हालांकि बोर्ड का तर्क है कि एनआरआई स्काई पार्क योजना मण्डल के स्वामित्व की विक्रय योग्य भूमि पर लाई जा रही है.

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के सबसे महंगे प्रोजेक्ट एनआरआई स्काई पार्क योजना का एनआरआई कॉलोनी के लोग बुधवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लोग हाथों में बैनर-तख्तियां लेकर आवासन मंडल कार्यालय पर जुटे और बोर्ड प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने इस प्रोजेक्ट को राज आंगन योजना के सुविधा क्षेत्र की जमीन पर बताते हुए रियल एस्टेट रेगुलेटरी ऑथोरिटी (रेरा) में आपत्ति दर्ज करवाई है. स्थानीय लोगों की मानें तो इस जमीन पर फैसेलिटी एरिया डवलप करके हाउसिंग बोर्ड को राजआंगन सोसायटी के सुपुर्द करना था, लेकिन सुविधाएं विकसित करने के बजाए यहां अब हाउसिंग बोर्ड फ्लैट्स की स्कीम लाकर वादे से मुकर रहा है.

एनआरआई स्काई पार्क योजना का विरोध

सोसाइटी के लोगों का दावा है कि जिस 18 हजार वर्गमीटर जमीन पर प्रोजेक्ट लाया गया है, वह राज आंगन कॉलोनी के सुविधा क्षेत्र के लिए आरक्षित की गई थी. इसे लेकर सोसाइटी ने रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी में शिकायत भी दर्ज कराई है. वहीं मंडल प्रबंधन का दावा है कि ये जमीन राज आंगन योजना से बाहर है.

पढ़ें- Cattle Free Kota: पशुपालक हाउसिंग स्कीम बनकर तैयार, कैटल फ्री होगा कोटा

हालांकि, हाउसिंग बोर्ड का तर्क है कि एनआरआई स्काई पार्क योजना मण्डल के स्वामित्व की विक्रय योग्य भूमि पर लाई जा रही है. बोर्ड ने इस संबंध में की जा रही आपत्ति को निराधार और अनुचित बताया. उप आवासन आयुक्त वृत्त प्रथम केसी ढाका के अनुसार राज आंगन स्कीम (एनआरआई कॉलोनी) के लिये राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई हुई हैं. यहां रह रहे लोगों का इस भूमि पर कोई हक नहीं है,

एनआरआई स्काई पार्क योजना में जो फ्लैट्स बनेंगे वो राज आंगन स्कीम से अलग होंगे. साथ ही इन फ्लैट्स में जो लोग रहेंगे उन्हें राज आंगन स्कीम पर कोई दखल रखने या वहां अनाधिकृत प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. एनआरआई स्काई पार्क योजना में प्रवेश का रास्ता कुम्भा मार्ग से ही रहेगा. मण्डल ने स्ववित्त पोषित एनआरआई स्काई पार्क आवासीय योजना को रेरा में भी पंजीकृत करवाया हुआ है.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने हाउसिंग बोर्ड की एनआरआई स्काई पार्क योजना को लॉन्च किया था. इस योजना में 3 अलग-अलग साइज में 168 मल्टीस्टोरी फ्लैट्स बनाए जाएंगे. जिनकी कीमत 1.23 करोड़ रुपए से 2.60 करोड़ रुपए रखी गई है. कुम्भा मार्ग सेक्टर 24 में बनाई जा रही, ये स्कीम एनआरआई कॉलोनी लगती 16 हजार 235 वर्गमीटर जमीन पर बनाया जाना प्रस्तावित है.

Last Updated : Jun 15, 2022, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.