जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने कोविड स्वास्थ्य सहायक भर्ती-2021 के खाली पदों को नहीं भरने पर चिकित्सा सचिव और स्वास्थ्य निदेशक सहित अन्य से जवाब मांगा है. न्यायाधीश अरुण भंसाली ने यह आदेश श्रीनारायण सिंह की याचिका पर दिए.
याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि भर्ती में ईडब्ल्यूएस महिला के रिक्त रहे पदों को इसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों से नहीं भरा जा रहा है. इसके अलावा जयपुर जिले में 256 पद रिक्त हैं.
इन पदों को समान जिले में आवेदन करने वालों की बजाए दूसरे जिलों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से भरा जा रहा है. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है.