ETV Bharat / city

हत्या के अभियुक्तों को विशेष पैरोल पर रिहा नहीं करने के मामले में हाई कोर्ट का दखल से इनकार

author img

By

Published : May 27, 2021, 10:41 PM IST

राजस्थान हाईकोर्ट ने हत्या के अभियुक्तों को विशेष पैरोल पर रिहा नहीं करने के मामले में दखल से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही अदालत ने इस संबंध में दायर जनहित याचिका को भी खारिज कर दिया है.

राजस्थान हाईकोर्ट, Rajasthan High court
राजस्थान हाईकोर्ट

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने हत्या के अभियुक्तों को विशेष पैरोल पर रिहा नहीं करने के मामले में दखल से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही अदालत ने इस संबंध में दायर जनहित याचिका को भी खारिज कर दिया है. न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश मनोज व्यास की खंडपीठ ने यह आदेश मोनू की जनहित याचिका पर दिए.

याचिका में कहा गया कि राज्य सरकार की ओर से जेल में बंद कई अपराधियों को विशेष पेरोल के तहत रिहा किया जा रहा है, जबकि इनमें हत्या के आरोप में सजा काट रहे अभियुक्तों को शामिल नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ेंः स्पेशलः राजस्थान में पेट्रोल का 'शतक', डीजल भी पहुंचा करीब...राजनीति के फेर में आम जनता को राहत नहीं

याचिका में कहा गया कि कई पड़ोसी राज्यों में हत्या के अभियुक्तों को भी विशेष पैरोल का लाभ दिया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश की जेलों में भी बंद हत्या के अभियुक्तों को विशेष पैरोल के तहत रिहा किया जाए, जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने जनहित याचिका को खारिज कर दिया.

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने हत्या के अभियुक्तों को विशेष पैरोल पर रिहा नहीं करने के मामले में दखल से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही अदालत ने इस संबंध में दायर जनहित याचिका को भी खारिज कर दिया है. न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश मनोज व्यास की खंडपीठ ने यह आदेश मोनू की जनहित याचिका पर दिए.

याचिका में कहा गया कि राज्य सरकार की ओर से जेल में बंद कई अपराधियों को विशेष पेरोल के तहत रिहा किया जा रहा है, जबकि इनमें हत्या के आरोप में सजा काट रहे अभियुक्तों को शामिल नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ेंः स्पेशलः राजस्थान में पेट्रोल का 'शतक', डीजल भी पहुंचा करीब...राजनीति के फेर में आम जनता को राहत नहीं

याचिका में कहा गया कि कई पड़ोसी राज्यों में हत्या के अभियुक्तों को भी विशेष पैरोल का लाभ दिया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश की जेलों में भी बंद हत्या के अभियुक्तों को विशेष पैरोल के तहत रिहा किया जाए, जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने जनहित याचिका को खारिज कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.