जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने सवाई माधोपुर नगर परिषद के सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारियों को 6 मासिक किश्तों में पेंशन परिलाभ अदा करने के आदेश दिए हैं. अदालत ने इस राशि पर 9 फीसदी ब्याज भी देने को कहा है.
न्यायाधीश महेंद्र गोयल की एकलपीठ ने यह आदेश प्रकाश और अन्य की ओर से दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिए. याचिकाओं में अधिवक्ता लक्ष्मीकांत मालपुरा ने अदालत को बताया कि 2 याचिकाकर्ता साल 2017 में नगर परिषद से सफाई कर्मचारी पद से सेवानिवृत्त हुए थे. जबकि 2 कर्मचारियों का सेवा में रहने के दौरान गत साल निधन हो गया था. याचिकाकर्ताओं ने नगर परिषद से कई बार पेंशन परिलाभ मांगे, लेकिन उन्हें अब तक भुगतान नहीं किया गया.
वहीं राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि कोरोना के चलते नगर परिषद की आय बंद है और राजस्व वसूली के अभाव में आर्थिक हालत खराब है. इसलिए नगर परिषद याचिकाओं को किश्तों में भुगतान कर सकती है. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने याचिकाकर्ताओं को आगामी 1 जून से 6 तक मासिक किश्तों में नौ फीसदी ब्याज सहित पेंशन परिलाभ देने को कहा है.