ETV Bharat / city

कोरोना वार्डों के सुचारु संचालन के लिए निजी अस्पतालों का क्यों नहीं किया अधिग्रहण: हाईकोर्ट - Rajasthan High Court News

फाइट फॉर राइट एनजीओ की जनहित याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर पूछा है कि कोरोना वार्ड के सफल संचालन के लिए निजी अस्पतालों का अधिग्रहण क्यों नहीं किया गया है.

फाइट फॉर राइट एनजीओ की याचिका, राजस्थान हाईकोर्ट समाचार , Fight for Right NGO petition,  Rajasthan High Court asks for answer,  Rajasthan High Court News
राजस्थान हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
author img

By

Published : May 12, 2021, 7:28 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव, प्रमुख स्वास्थ्य सचिव और प्रमुख गृह सचिव को नोटिस जारी कर पूछा है कि निजी अस्पतालों के कोरोना वार्ड का सुचारु रूप से संचालन करने के लिए इनका अधिग्रहण क्यों नहीं किया जा रहा है. मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांति और न्यायाधीश सतीश शर्मा की खंडपीठ ने यह नोटिस फाइट फॉर राइट एनजीओ की जनहित याचिका पर दिया है.

राजस्थान हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

याचिका में अधिवक्ता विजय पाठक ने अदालत को बताया कि प्रदेश में कोरोना ने विकराल रूप ले लिया है. वहीं निजी अस्पताल इस महामारी में फायदा उठाकर मरीजों से अधिक राशि वसूल कर रहे हैं. इन अस्पतालों पर राज्य सरकार का कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं है. याचिका में कहा गया कि शहर के एक निजी अस्पताल ने पहले बेड उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी और बाद में अधिक पैसा देने पर मरीज को बेड उपलब्ध करा दिया.

पढ़ें: हाईकोर्ट सुनवाई : ट्रेंड डॉक्टर्स के अभाव में वेंटिलेटर्स का उपयोग नहीं होने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

इसी तरह ऑक्सीजन, इंजेक्शन और जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी हो रही है. याचिका में कहा गया कि राज्य सरकार ने कुछ अधिकारियों की ड्यूटी निजी अस्पतालों में लगाई है, लेकिन इन अधिकारियों का उन पर कोई प्रशासनिक नियंत्रण नहीं है. हाल ही में दो निजी अस्पतालों ने ऑक्सीजन की कमी बताकर नए मरीज भर्ती करने से इनकार कर दिया था, लेकिन इसकी जानकारी राज्य सरकार की ओर से लगाए गए अधिकारियों को नहीं थी.

राज्य सरकार की ओर से निजी अस्पतालों के कोरोना वार्ड का पूर्ण रूप से प्रशासनिक नियंत्रण लिए बिना इनकी व्यवस्थाएं नहीं सुधरेंगी. याचिका में गुहार की गई है कि निजी अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन उपलब्ध होने पर राज्य सरकार अपने खर्च पर गरीब मरीजों का निशुल्क उपचार कराए. इसके अलावा इन अस्पतालों के कोरोना वार्ड्स को अधिग्रहित कर लिया जाए. मामले में सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव, प्रमुख स्वास्थ्य सचिव और प्रमुख गृह सचिव को नोटिस जारी कर पूछा है कि निजी अस्पतालों के कोरोना वार्ड का सुचारु रूप से संचालन करने के लिए इनका अधिग्रहण क्यों नहीं किया जा रहा है. मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांति और न्यायाधीश सतीश शर्मा की खंडपीठ ने यह नोटिस फाइट फॉर राइट एनजीओ की जनहित याचिका पर दिया है.

राजस्थान हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

याचिका में अधिवक्ता विजय पाठक ने अदालत को बताया कि प्रदेश में कोरोना ने विकराल रूप ले लिया है. वहीं निजी अस्पताल इस महामारी में फायदा उठाकर मरीजों से अधिक राशि वसूल कर रहे हैं. इन अस्पतालों पर राज्य सरकार का कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं है. याचिका में कहा गया कि शहर के एक निजी अस्पताल ने पहले बेड उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी और बाद में अधिक पैसा देने पर मरीज को बेड उपलब्ध करा दिया.

पढ़ें: हाईकोर्ट सुनवाई : ट्रेंड डॉक्टर्स के अभाव में वेंटिलेटर्स का उपयोग नहीं होने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

इसी तरह ऑक्सीजन, इंजेक्शन और जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी हो रही है. याचिका में कहा गया कि राज्य सरकार ने कुछ अधिकारियों की ड्यूटी निजी अस्पतालों में लगाई है, लेकिन इन अधिकारियों का उन पर कोई प्रशासनिक नियंत्रण नहीं है. हाल ही में दो निजी अस्पतालों ने ऑक्सीजन की कमी बताकर नए मरीज भर्ती करने से इनकार कर दिया था, लेकिन इसकी जानकारी राज्य सरकार की ओर से लगाए गए अधिकारियों को नहीं थी.

राज्य सरकार की ओर से निजी अस्पतालों के कोरोना वार्ड का पूर्ण रूप से प्रशासनिक नियंत्रण लिए बिना इनकी व्यवस्थाएं नहीं सुधरेंगी. याचिका में गुहार की गई है कि निजी अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन उपलब्ध होने पर राज्य सरकार अपने खर्च पर गरीब मरीजों का निशुल्क उपचार कराए. इसके अलावा इन अस्पतालों के कोरोना वार्ड्स को अधिग्रहित कर लिया जाए. मामले में सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.