जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव, स्वायत्त शासन निदेशक और ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम के आयुक्त को नोटिस जारी कर पूछा है कि आवासीय क्षेत्र हीरानगर में व्यावसायिक भवन का निर्माण कैसे किया जा रहा है? न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश मनोज व्यास की खंडपीठ ने यह आदेश हीरानगर विकास समिति की जनहित याचिका पर दिए.
यह भी पढ़ेंः #SaveKidsFromCorona: अब मासूम बच्चों पर कहर ढाह रहा कायर कोरोना, राजस्थान में तीसरी लहर से इनकार नहीं!
याचिका में अधिवक्ता विमल चौधरी और अधिवक्ता योगेश टेलर ने अदालत को बताया कि अजमेर रोड स्थित हीरानगर जेडीए की ओर से अनुमोदित आवासीय इलाका है. इसके बावजूद यहां व्यावसायिक निर्माण किया जा रहा है. इस संबंध में मुख्य सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को भी शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि मुख्य सचिव हाईकोर्ट की ओर से अवैध निर्माण रोकने के लिए गठित कमेटी के सदस्य भी हैं.
याचिका में गुहार की गई कि मौके पर किए गए अवैध निर्माण को हटाया जाए, जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.