ETV Bharat / city

निकाय चुनाव पर संकट के बादल, सरकार ने इलेक्शन टालने के लिए निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र - निर्वाचन आयोग को पत्र

प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को टालने के लिए राज्य सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. पूरे राजस्थान में जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है. बता दें कि 129 नगरीय निकायों में 1 नगर निगम, 15 नगरपरिषद और 113 नगरपालिका मंडल हैं.

129 नगर निकाय चुनाव, 129 Municipal Body Election
निकाय चुनाव टालने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 4:17 PM IST

जयपुर. प्रदेश में नगर निकाय चुनाव पर एक बार फिर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. राज्य सरकार ने कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए निकाय चुनाव टालने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. स्वायत शासन विभाग की ओर से प्रदेश की मौजूदा कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यह पत्र लिखा गया. वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग उच्च स्तरीय बैठक के बाद ही निर्णय लेगा.

निकाय चुनाव टालने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र

एक तरफ राज्य निर्वाचन आयोग अगस्त के महीने में प्रदेश के 129 नगर निकाय चुनाव संपन्न कराने की तैयारी में जुटा है, तो दूसरी ओर राज्य सरकार ने 3 महीने तक चुनावी प्रक्रिया को टालने के लिए आयोग से आग्रह किया है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने कहा कि स्वायत शासन विभाग के सचिव भगवान सिंह देथा की ओर से लिखी गई चिट्ठी में कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए अगस्त महीने में निकाय चुनाव का होना असंभव बताया.

पढ़ेंः जयपुर: करधनी थाना पुलिस ने किया शातिर चोर को गिरफ्तार

उन्होंने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर से मिली चिट्ठियों का हवाला देते हुए इन चुनाव को टालने के लिए आग्रह किया है. चिट्ठी में लिखा गया है कि अगस्त में होने वाले 129 नगर निकायों के चुनाव को 3 महीने के लिए टाला जाए. अब इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निणर्य लेंगे.

पढ़ेंः जयपुर: देसी घी की चोरी और मिलावट करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार

बता दें कि 129 नगरीय निकायों में 1 नगर निगम, 15 नगरपरिषद और 113 नगरपालिका के चुनाव अगस्त महीने में होने हैं. लेकिन प्रदेश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिनमे से कई जिलों में लॉकडाउन जैसे भी हालात है, इन सबको देखते हुए सरकार का मानना है कि इन हालातों में अगर चुनाव कराए जाते है तो संक्रमण के फैलने का खतरा और बढ़ जाएगा.

जयपुर. प्रदेश में नगर निकाय चुनाव पर एक बार फिर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. राज्य सरकार ने कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए निकाय चुनाव टालने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. स्वायत शासन विभाग की ओर से प्रदेश की मौजूदा कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यह पत्र लिखा गया. वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग उच्च स्तरीय बैठक के बाद ही निर्णय लेगा.

निकाय चुनाव टालने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र

एक तरफ राज्य निर्वाचन आयोग अगस्त के महीने में प्रदेश के 129 नगर निकाय चुनाव संपन्न कराने की तैयारी में जुटा है, तो दूसरी ओर राज्य सरकार ने 3 महीने तक चुनावी प्रक्रिया को टालने के लिए आयोग से आग्रह किया है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने कहा कि स्वायत शासन विभाग के सचिव भगवान सिंह देथा की ओर से लिखी गई चिट्ठी में कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए अगस्त महीने में निकाय चुनाव का होना असंभव बताया.

पढ़ेंः जयपुर: करधनी थाना पुलिस ने किया शातिर चोर को गिरफ्तार

उन्होंने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर से मिली चिट्ठियों का हवाला देते हुए इन चुनाव को टालने के लिए आग्रह किया है. चिट्ठी में लिखा गया है कि अगस्त में होने वाले 129 नगर निकायों के चुनाव को 3 महीने के लिए टाला जाए. अब इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निणर्य लेंगे.

पढ़ेंः जयपुर: देसी घी की चोरी और मिलावट करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार

बता दें कि 129 नगरीय निकायों में 1 नगर निगम, 15 नगरपरिषद और 113 नगरपालिका के चुनाव अगस्त महीने में होने हैं. लेकिन प्रदेश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिनमे से कई जिलों में लॉकडाउन जैसे भी हालात है, इन सबको देखते हुए सरकार का मानना है कि इन हालातों में अगर चुनाव कराए जाते है तो संक्रमण के फैलने का खतरा और बढ़ जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.