ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल पर सबसे अधिक VAT वसूल रही राजस्थान सरकार, थोड़ी सी स्टडी करें खाचरियावास : सराफ - राजस्थान परिवहन मंत्री

पेट्रोल-डीजल की दरों में लगातार हो रहे इजाफे पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बयान पर बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने पलटवार किया है.

jaipur news, press conference, bjp congress
पेट्रोल-डीजल मामले में मंत्री खाचरियावास पर भड़के कालीचरण सराफ
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 9:34 AM IST

जयपुर. पेट्रोल-डीजल की दरों में लगातार हो रहे इजाफे पर प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेता और विपक्षी दल भाजपा आमने-सामने है. हाल ही में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के पेट्रोल-डीजल की कीमत में हो रही बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आए बयान पर बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने पलटवार किया है.

यह भी पढ़ें- सिंगिंग शो में परफॉर्म कर चुकी अलवर की युवती घर से हुई गायब, घर पर तबला सीखने वाले युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

दरअसल परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक बयान देकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के कारण पेट्रोल-डीजल की दरों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. साथ ही खाचरियावास ने यह भी कहा था कि केंद्र सरकार यदि पेट्रोल और डीजल को भी जीएसटी के दायरे में ले तो अपने आप इसकी कीमतों में भी कमी आ जाएगी. अब खाचरियावास के इस बयान को विधायक कालीचरण सराफ ने कांग्रेस आलाकमान की नजरों में खुद को चमकाने के लिए दिया गया बयान करार दिया है.

यह भी पढ़ें- अलवर: नाबालिग से दुष्कर्म और पिता की हत्या के मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी सहित चार लोग APO

सराफ ने कहा कि यदि खाचरियावास थोड़ा सा अध्ययन कर लेते तो पता चल जाता कि पेट्रोल-डीजल पर सबसे अधिक वैट वसूली राजस्थान सरकार ही कर रही है, जबकि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में डीजल 72.45, हरियाणा में 72.88, गुजरात में 77.75, मध्यप्रदेश में 80.01 प्रति लीटर है, जबकि राजस्थान में सर्वाधिक 81.34 प्रति लीटर की दर से डीजल के दाम चुकाने पड़ रहे हैं.

जयपुर. पेट्रोल-डीजल की दरों में लगातार हो रहे इजाफे पर प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेता और विपक्षी दल भाजपा आमने-सामने है. हाल ही में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के पेट्रोल-डीजल की कीमत में हो रही बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आए बयान पर बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने पलटवार किया है.

यह भी पढ़ें- सिंगिंग शो में परफॉर्म कर चुकी अलवर की युवती घर से हुई गायब, घर पर तबला सीखने वाले युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

दरअसल परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक बयान देकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के कारण पेट्रोल-डीजल की दरों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. साथ ही खाचरियावास ने यह भी कहा था कि केंद्र सरकार यदि पेट्रोल और डीजल को भी जीएसटी के दायरे में ले तो अपने आप इसकी कीमतों में भी कमी आ जाएगी. अब खाचरियावास के इस बयान को विधायक कालीचरण सराफ ने कांग्रेस आलाकमान की नजरों में खुद को चमकाने के लिए दिया गया बयान करार दिया है.

यह भी पढ़ें- अलवर: नाबालिग से दुष्कर्म और पिता की हत्या के मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी सहित चार लोग APO

सराफ ने कहा कि यदि खाचरियावास थोड़ा सा अध्ययन कर लेते तो पता चल जाता कि पेट्रोल-डीजल पर सबसे अधिक वैट वसूली राजस्थान सरकार ही कर रही है, जबकि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में डीजल 72.45, हरियाणा में 72.88, गुजरात में 77.75, मध्यप्रदेश में 80.01 प्रति लीटर है, जबकि राजस्थान में सर्वाधिक 81.34 प्रति लीटर की दर से डीजल के दाम चुकाने पड़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.