जयपुर. अपनी मांगों के समर्थन में कर्मचारियों ने सरकार से दो-दो हाथ करने की चेतावनी दी है. भविष्य में इसके लिए एक बैठक का भी आयोजन किया जाएगा. यह चेतावनी कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने दी है. गुरुवार को गजेंद्र सिंह राठौड़ कर्मचारी नेता हनुमान सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने ज्योति नगर स्थित राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के कार्यालय पहुंचे थे.
ज्योति नगर स्थित पीएचडी कार्यालय के राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के कार्यालय में कर्मचारी नेता हनुमान सिंह को कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल में किए गए कामों को भी याद किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि हनुमान सिंह के अधूरे कार्य को हम लोग पूरा करेंगे. वर्तमान गहलोत सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर जल्दी एक बैठक का आयोजन करेंगे और कर्मचारी सरकार से दो-दो हाथ करने के लिए भी तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले साल और इस साल लॉकडाउन में सरकार के कर्मचारियों ने बहुत अच्छा काम किया. पिछले बार लॉकडाउन में गहलोत सरकार के द्वारा अच्छा काम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहलोत सरकार की पीठ थपथपाई थी और इस बार भी अच्छा काम करने के चलते प्रधानमंत्री मोदी राज्य सरकार की पीठ थपथपाएंगे. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कर्मचारियों ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया. अब सरकार की बारी है कि सरकार कर्मचारियों के हित में कुछ निर्णय लें.
गजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कर्मचारियों की वेतन कटौती, वेतन विसंगति, कैडर आदि को लेकर समस्याएं हैं. हालांकि सरकार ने इस पर बातचीत करने के लिए बैठक का प्रस्ताव दिया है. लेकिन हम चाहते हैं कि सरकार इस पर निर्णय भी लें. राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप यादव ने कर्मचारी नेता हनुमान सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका यही कहना था कि कर्म ही पूजा है, वे जलदाय विभाग में कार्यरत थे और लोगों को उन्होंने पानी का महत्व भी बताया.
उन्होंने कहा था कि हर इंसान हर पशु पक्षी को पानी मिलना चाहिए और पानी की एक एक बूंद को बचाना हमारा ही फर्ज है. कर्मचारी हितों को लेकर हनुमान सिंह ने जो रास्ता दिखाया उसी रास्ते पर राजस्थान वाटर बस कर्मचारी संघ चल रहा है.