जयपुर. राजस्थान में इन दिनों अगर सबसे ज्यादा किसी अपराध की खबरें सामने आ रही है तो वह है साइबर क्राइम. आम हो या खास कोई भी इससे बच नहीं पा रहा है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा भी इस संगठित अपराध के शिकार हो गए हैं. यह जानकारी उन्होंने खुद दी.
शिक्षा मंत्री डोटासरा ने बताया कि उनको किसी तरीके का आर्थिक नुकसान नहीं हुआ है लेकिन उनके मेल आईडी को हैक कर उससे मेल किए गए हैं. जब मेल आईडी हैक होने की जानकारी उन्हें लगी तो उन्होंने इस मामले की सूचना साइबर थाने में दी. साथ ही उन्होंने सावधानी बरतने के लिए अपने हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह जानकारी साझा की. ताकि किसी को भी उनके नाम से यह ठगी ना कर सके.
-
आज दिन करीब 3.50 पे मेरी ईमेल आई डी #हैक हो गई और इससे सभी को एक ईमेल चला गया |सभी से निवेदन है की इस ईमेल को डिलीट कर दें, इस एक्टिविटी के खिलाफ साइबर सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज़ करा दी गई है | असुविधा के लिए खेद है | pic.twitter.com/aeoBiUEHIR
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) 15 जनवरी 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज दिन करीब 3.50 पे मेरी ईमेल आई डी #हैक हो गई और इससे सभी को एक ईमेल चला गया |सभी से निवेदन है की इस ईमेल को डिलीट कर दें, इस एक्टिविटी के खिलाफ साइबर सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज़ करा दी गई है | असुविधा के लिए खेद है | pic.twitter.com/aeoBiUEHIR
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) 15 जनवरी 2020आज दिन करीब 3.50 पे मेरी ईमेल आई डी #हैक हो गई और इससे सभी को एक ईमेल चला गया |सभी से निवेदन है की इस ईमेल को डिलीट कर दें, इस एक्टिविटी के खिलाफ साइबर सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज़ करा दी गई है | असुविधा के लिए खेद है | pic.twitter.com/aeoBiUEHIR
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) 15 जनवरी 2020
पढ़ेंः पाकिस्तान और इमरान खान की भाषा बोलते हैं मणिशंकर अय्यरः शेखावत
गुरुवार के दिन पीसीसी मुख्यालय पर जनसुनवाई के दौरान उन्होंने मीडिया के समक्ष खुद के साथ हुए इस साइबर हमले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संभवतय उनकी मेल आईडी नाईजीरिया में हैक की गई थी जिसका पता साइबर थाना पुलिस लगा रही है. उन्होंने कहा कि हमें ऐसे ठगों और साइबर हमलों से सावधान रहने की जरूरत है.