जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव 27 सितंबर को प्रस्तावित है और चुनाव को लेकर गुरुवार को वोटर लिस्ट पर आपत्तियों को लेकर सुनवाई की गई. वहीं, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में चुनाव को लेकर सीपी जोशी और नान्दू गुट के बीच गतिरोध लगातार बढ़ रहा है.
दरअसल यह गतिरोध वोटर लिस्ट को लेकर है, जहां सीपी जोशी गुट का कहना है कि चुनाव को लेकर नई वोटर लिस्ट जारी की जाए तो वहीं नान्दू गुट का कहना है कि 24 अगस्त को जारी की गई वोटर लिस्ट चुनाव में मान्य होगी. वहीं, मामले को लेकर गुरुवार को दोनों गुटों के बीच काफी तनातनी भी देखने को मिली. बता दें कि गुरुवार को वोटर लिस्ट पर आपत्तियों को लेकर चुनाव अधिकारी टी एस कृष्णमूर्ति सुनवाई कर रहे थे, जहां नान्दू गुट की ओर से राजसमंद जिला क्रिकेट संघ की सूची को लेकर आपत्ति जताई तो वहीं सीपी जोशी गुट की ओर से जारी किए गए चुनावी नोटिस को लेकर आपत्ति दर्ज की गई.
पढ़ें- बाड़मेर : 6 हजार बच्चों ने बनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति, निकाली गांधी संदेश यात्रा
मामले को लेकर आरसीए के संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर ने कहा कि चुनाव की तिथि को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं है, लेकिन जो नोटिस चुनाव को लेकर जारी किया गया उसकी क्या वैधता है इसको लेकर चुनाव अधिकारी सुनवाई करें. तो वहीं दौसा जिला क्रिकेट संघ के सचिव ब्रज किशोर उपाध्याय ने कहा कि हमने जो आपत्तियां दायर की थी उसे लेकर सुनवाई हो गई है और राजसमंद जिला क्रिकेट एसोसिएशन को लेकर जो नई वोटर लिस्ट की मांग की जा रही है हमें उस पर आपत्ति है. दरअसल चुनाव को लेकर 17 आपत्तियां प्राप्त हुई थी, जिसके बाद आज 9 आपत्तियों पर सुनवाई की गई.
जानकारी के अनुसार हाल ही में राजसमंद जिला क्रिकेट एसोसिएशन से वैभव गहलोत को कोषाध्यक्ष बनाया गया है, लेकिन 24 अगस्त को जारी सभी जिलों के पदाधिकारियों की लिस्ट में उनका नाम नहीं है. तो ऐसे में वैभव गहलोत के नाम को लेकर अभी भी दोनों गुटों के बीच गतिरोध कायम है.