ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Update: प्रदेश में 4108 नए केस, 2 मरीजों की मौत...82 ओमीक्रोन के मामले आए सामने - corona death in Rajasthan

राजस्थान में कोरोना के आज 4 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं. वहीं सबसे अधिक जयपुर 1866 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, प्रदेश में आज 82 नए मामले सामने आए हैं.

Rajasthan Corona Update, Jaipur latest news
राजस्थान में कोरोना
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 8:13 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 10:27 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राजस्थान में शनिवार को 4108 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं 2 संक्रमितों की मौत हो गई. वहीं जयपुर से सबसे अधिक केस दर्ज किए गए (Corona cases in Jaipur) हैं. वहीं, राजस्थान में आज ओमीक्रोन के 82 नए मामले सामने आए हैं.

जानकारी के अनुसार धौलपुर, करौली, जोधपुर और चितौड़गढ़ से 1-1, सीकर से 2, अलवर से 3 और जयपुर से 69 नए मामले सामने आए हैं. जबकि अन्य राज्यों से आए 4 मरीज ओमीक्रोन संक्रमित पाए गए हैं. अब तक प्रदेश में कुल 373 ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर से 191, अलवर से 167, बांसवाड़ा से 34, बारां से 2, बाड़मेर से 78, भरतपुर से 144, भीलवाड़ा से 55, बीकानेर से 149, बूंदी से 13, चित्तौड़गढ़ से 83, चूरू से 2, दौसा से 6, धौलपुर से 23, डूंगरपुर से 14, श्रीगंगानगर से 1, हनुमानगढ़ से 15, जयपुर से 1866 केस देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें. कोरोना की तीसरी लहर! चिकित्सकों का कहना- ओमीक्रोन के खतरे के बीच बच्चों को लेकर रहें सतर्क

जैसलमेर से 20, झालावाड़ से 39, झुंझुनू से 1, जोधपुर से 515, कोटा से 107, नागौर से 9, पाली से 51, प्रतापगढ़ से 27, राजसमंद से 43, सवाई माधोपुर से 67, सीकर से 79, सिरोही से 54, टोंक से 28 और उदयपुर से संक्रमण के 225 नए मामले देखने को मिले (corona death in Rajasthan) हैं.

वहीं शनिवार को अलवर और जोधपुर से 1-1 मरीज की मौत दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 14166 पहुंच गई (active case in Rajasthan) है और अकेले जयपुर में 7545 एक्टिव केस मौजूद हैं.

चित्तौड़गढ़ में कंट्रोल रूम शुरु

कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम शुरु हो गया है. आमजन आवश्यक होने पर इस कंट्रोल रूम नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं चितौड़गढ़ जिला कलक्टर ने वॉर रूम सह कंट्रोल रूम के प्रभावी संचालन के निर्देश दिए हैं. अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) को नोडल बनाया है. जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने कंट्रोल रूम पहुंच कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और कोविड संक्रमितों को फोन कर स्वयं ने उनके हाल जाने और हौसला अफजाई की.

यह भी पढ़ें. Girdawari For Rajasthan Farmers : बारिश से फसलों के नुकसान पर प्रभावित किसानों को मिलेगी सहायता राशि, जल्द गिरदावरी के निर्देश जारी

जोधपुर में कोरोना के 515 केस

जोधपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज हो रही है. जिले में शनिवार को 515 कोरोना के नए मामले सामने आए. जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई. जोधपुर में एक्टिव मामलों की संख्या 17 सौ से भी ज्यादा हो गई है. शनिवार को पॉजिटिव आए मामलों में 22 मामले जोधपुर आईआईटी परिसर से हैं. जबकि 7 एम्स के डॉक्टर और 7 महात्मा गांधी अस्पताल की नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं पॉजिटिव आई है. इसके अलावा फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई और जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के एक एसीपी भी पॉजिटिव हुए हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में बनाए गए सभी जोनों में लगातार रोगियों की संख्या बढ़ रही है. भीतरी शहर के अलावा शास्त्री नगर में भी रोगी बढ़ रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों से भी मामले आ रहे है.

जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राजस्थान में शनिवार को 4108 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं 2 संक्रमितों की मौत हो गई. वहीं जयपुर से सबसे अधिक केस दर्ज किए गए (Corona cases in Jaipur) हैं. वहीं, राजस्थान में आज ओमीक्रोन के 82 नए मामले सामने आए हैं.

जानकारी के अनुसार धौलपुर, करौली, जोधपुर और चितौड़गढ़ से 1-1, सीकर से 2, अलवर से 3 और जयपुर से 69 नए मामले सामने आए हैं. जबकि अन्य राज्यों से आए 4 मरीज ओमीक्रोन संक्रमित पाए गए हैं. अब तक प्रदेश में कुल 373 ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर से 191, अलवर से 167, बांसवाड़ा से 34, बारां से 2, बाड़मेर से 78, भरतपुर से 144, भीलवाड़ा से 55, बीकानेर से 149, बूंदी से 13, चित्तौड़गढ़ से 83, चूरू से 2, दौसा से 6, धौलपुर से 23, डूंगरपुर से 14, श्रीगंगानगर से 1, हनुमानगढ़ से 15, जयपुर से 1866 केस देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें. कोरोना की तीसरी लहर! चिकित्सकों का कहना- ओमीक्रोन के खतरे के बीच बच्चों को लेकर रहें सतर्क

जैसलमेर से 20, झालावाड़ से 39, झुंझुनू से 1, जोधपुर से 515, कोटा से 107, नागौर से 9, पाली से 51, प्रतापगढ़ से 27, राजसमंद से 43, सवाई माधोपुर से 67, सीकर से 79, सिरोही से 54, टोंक से 28 और उदयपुर से संक्रमण के 225 नए मामले देखने को मिले (corona death in Rajasthan) हैं.

वहीं शनिवार को अलवर और जोधपुर से 1-1 मरीज की मौत दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 14166 पहुंच गई (active case in Rajasthan) है और अकेले जयपुर में 7545 एक्टिव केस मौजूद हैं.

चित्तौड़गढ़ में कंट्रोल रूम शुरु

कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम शुरु हो गया है. आमजन आवश्यक होने पर इस कंट्रोल रूम नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं चितौड़गढ़ जिला कलक्टर ने वॉर रूम सह कंट्रोल रूम के प्रभावी संचालन के निर्देश दिए हैं. अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) को नोडल बनाया है. जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने कंट्रोल रूम पहुंच कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और कोविड संक्रमितों को फोन कर स्वयं ने उनके हाल जाने और हौसला अफजाई की.

यह भी पढ़ें. Girdawari For Rajasthan Farmers : बारिश से फसलों के नुकसान पर प्रभावित किसानों को मिलेगी सहायता राशि, जल्द गिरदावरी के निर्देश जारी

जोधपुर में कोरोना के 515 केस

जोधपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज हो रही है. जिले में शनिवार को 515 कोरोना के नए मामले सामने आए. जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई. जोधपुर में एक्टिव मामलों की संख्या 17 सौ से भी ज्यादा हो गई है. शनिवार को पॉजिटिव आए मामलों में 22 मामले जोधपुर आईआईटी परिसर से हैं. जबकि 7 एम्स के डॉक्टर और 7 महात्मा गांधी अस्पताल की नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं पॉजिटिव आई है. इसके अलावा फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई और जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के एक एसीपी भी पॉजिटिव हुए हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में बनाए गए सभी जोनों में लगातार रोगियों की संख्या बढ़ रही है. भीतरी शहर के अलावा शास्त्री नगर में भी रोगी बढ़ रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों से भी मामले आ रहे है.

Last Updated : Jan 8, 2022, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.