जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बड़ी राहत देखने को मिली है. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 6225 नए मामले सामने आए. इसके अलावा प्रदेश में मौत के मामले में भी थोड़ी कमी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में 129 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. वहीं, अब तक इस बीमारी से कुल 7475 संक्रमित मरीज दम तोड़ चुके हैं.
पढ़ें- गहलोत सरकार का बड़ा कदम, राजस्थान में लगेंगे 5 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट
बता दें, राजस्थान में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9,03,418 पर पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी कमी देखने को मिली है और शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या 1,31,806 दर्ज की गई है और बीते 24 घंटों में 18,264 मरीज रिकवर हुए हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर में 1251, जोधपुर में 548, उदयपुर में 448, अलवर में 302, अजमेर में 123, बांसवाड़ा में 88, बारां में 95, बाड़मेर में 199, भरतपुर में 188, भीलवाड़ा में 101, बीकानेर में 232, बूंदी में 54, चितौड़गढ़ में 95, चूरू में 185, दौसा में 73, धौलपुर में 40, डूंगरपुर में 131 और गंगानगर में 331 नए मामले सामने आए.
वहीं, हनुमानगढ़ में 201, जैसलमेर में 267, जालोर में 12, झालावाड़ में 81, झुंझुनू में 102, करौली में 49, कोटा में 301, नागौर में 101, पाली में 109, प्रतापगढ़ में 56, राजसमंद में 85, सवाई माधोपुर में 51, सीकर में 236, सिरोही में 45 और टोंक में 45 पॉजिटिव मामले देखने को मिले हैं.
129 लोगों की कोरोना से मौत
बीते 24 घंटों में प्रदेश से 129 मरीजों की मौत देखने को मिली है, जिसमें सबसे अधिक जयपुर में 28 मौत, जोधपुर में 12, उदयपुर में 9, अजमेर में 4, अलवर में 4, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 3, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 7, बूंदी में 2, चूरू में 3, दौसा में 1, डूंगरपुर में 4, गंगानगर में 2, हनुमानगढ़ में 2, झालावाड़ में 2. झुंझुनू में 5, करौली में 2, कोटा में 6, नागौर में 2, पाली में 6, प्रतापगढ़ में 1, राजसमंद में 6, सीकर में 7, सिरोही में 2 और टोंक में 2 लोगों की मौत हुई है.