जयपुर. प्रदेश में 5438 पदों के लिए आयोजित की गई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 के 84 यूनिट के परीक्षा परिणाम जारी किए जा चुके हैं. पुलिस मुख्यालय की ओर से कुल 86 यूनिट के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 17.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. पुलिस मुख्यालय ने परीक्षा को लेकर पहला परिणाम गुरुवार को जारी किया था और 6 यूनिट के परिणाम जारी किए गए थे. शुक्रवार देर शाम को पुलिस मुख्यालय ने 78 यूनिट के परीक्षा परिणाम जारी किए हैं. अब केवल 2 यूनिट के परीक्षा परिणाम जारी होने बाकी हैं, जो कि शनिवार देर शाम तक किए जाएंगे. पुलिस मुख्यालय की ओर से शनिवार को एमबीसी खैरवाड़ा और बांसवाड़ा यूनिट के परिणाम जारी किए जाएंगे.
पढ़ें: इंसाफ के लिए थाने के बाहर धरने पर बैठे मां-बेटे, कांस्टेबल पति दे रहा जान से मारने की धमकी
गौरतलब है कि पुलिस मुख्यालय की ओर से नवंबर 2020 में 6,7 व 8 तारीख को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन किया गया था. राजस्थान में कांस्टेबल के 5438 पदों के लिए 17.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और 12 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा के सोने के बाद मेरिट को लेकर प्रकरण कोर्ट में चला गया था, जिसके चलते परीक्षा परिणाम जारी करने में देरी हुई. परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर कोर्ट से मिली राहत के बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं. परीक्षा के परिणाम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं.