ETV Bharat / city

राजस्थान कांग्रेस चलाएगी 'स्पीक अप फॉर स्टूडेंट' कैंपेन, केंद्र सरकार से होगी परीक्षा निरस्त या स्थगित करने की मांग

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी शुक्रवार को 'स्पीक अप फॉर स्टूडेंट' कैंपेन चलाएगी. इस कैंपेन के जरिए केंद्र सरकार से परीक्षा निरस्त या स्थगित करने की मांग की जाएगी.

Speak up for student campaign,  Jaipur News
राजस्थान कांग्रेस कल चलाएगी 'स्पीक अप फॉर स्टूडेंट' कैंपेन
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 10:18 PM IST

जयपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी शुक्रवार को सुबह 10 बजे से छात्र हितों में ऑनलाइन कैंपेन 'स्पीक अप फॉर स्टूडेंट' चलाने जा रही है. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने इसे लेकर एक बयान जारी करते हुए कहा कि कैंपेन का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए परीक्षाओं को निरस्त कराने और विद्यार्थियों के पिछले प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन करने की मांग करना है.

पायलट ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकारों और निजी शिक्षण संस्थाओं ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अनेक सकारात्मक उपाय के साथ ही ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही विद्यार्थियों के पिछले प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन कर छात्रों के साथ सहानुभूति पूर्वक न्याय करने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें- UGC की गाइडलाइन के विरोध में NSUI चलाएगी 'Speak Up for Student Campaign'

सचिन पायलट ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए विश्व भर में कई सरकार छात्रों का ध्यान रखते हुए परीक्षाएं निरस्त कर रही हैं या उनको स्थगित कर रही हैं. लेकिन इसके विपरीत हमारे देश में अभी तक केंद्र सरकार ने विद्यार्थियों और अभिभावकों की इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया है. विभिन्न शैक्षणिक बोर्ड एवं उच्च शिक्षा विभाग जिसमें यूजीसी सभी सम्मिलित हैं, इस शैक्षणिक वर्ष में सामान्य समय की भांति परीक्षाएं कराने के लिए अग्रसर है. इसलिए छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए एआईसीसी ने यह कैंपेन चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें सभी कांग्रेस जन ऑनलाइन भाग लेंगे.

जयपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी शुक्रवार को सुबह 10 बजे से छात्र हितों में ऑनलाइन कैंपेन 'स्पीक अप फॉर स्टूडेंट' चलाने जा रही है. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने इसे लेकर एक बयान जारी करते हुए कहा कि कैंपेन का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए परीक्षाओं को निरस्त कराने और विद्यार्थियों के पिछले प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन करने की मांग करना है.

पायलट ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकारों और निजी शिक्षण संस्थाओं ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अनेक सकारात्मक उपाय के साथ ही ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही विद्यार्थियों के पिछले प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन कर छात्रों के साथ सहानुभूति पूर्वक न्याय करने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें- UGC की गाइडलाइन के विरोध में NSUI चलाएगी 'Speak Up for Student Campaign'

सचिन पायलट ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए विश्व भर में कई सरकार छात्रों का ध्यान रखते हुए परीक्षाएं निरस्त कर रही हैं या उनको स्थगित कर रही हैं. लेकिन इसके विपरीत हमारे देश में अभी तक केंद्र सरकार ने विद्यार्थियों और अभिभावकों की इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया है. विभिन्न शैक्षणिक बोर्ड एवं उच्च शिक्षा विभाग जिसमें यूजीसी सभी सम्मिलित हैं, इस शैक्षणिक वर्ष में सामान्य समय की भांति परीक्षाएं कराने के लिए अग्रसर है. इसलिए छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए एआईसीसी ने यह कैंपेन चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें सभी कांग्रेस जन ऑनलाइन भाग लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.