ETV Bharat / city

राजस्थान कांग्रेस संगठन के बाद अब बनाएगी रिसर्च विंग, संभाग और जिला स्तर पर भी बनेंगे प्रवक्ता

राजस्थान कांग्रेस संगठन बनाने के बाद अब पार्टी के कामकाज को जनता तक पहुंचाने के लिए रिसर्च विंग बनाने जा रही है. प्रवक्ताओं और रिसर्च टीम के जरिए अपने संगठन के पदाधिकारियों से कांग्रेस इन योजनाओं का प्रचार प्रसार करवाएगी.

गोविंद सिंह डोटासरा, Rajasthan Congress
राजस्थान कांग्रेस बनाएगी रिसर्च विंग
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 10:40 AM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस संगठन बनने के बाद अब रिसर्च विंग बनाएगी. इस विंग के माध्यम से कांग्रेस की योजनाओं को पदाधिकारियों के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाया जाएगा. वहीं इस बार प्रवक्ता न केवल प्रदेश स्तर पर बल्कि संभाग और जिला स्तर पर भी बनाए जाएंगे.

राजस्थान कांग्रेस बनाएगी रिसर्च विंग

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी का संगठन बन चुका है. संगठन के पदाधिकारियों को उनके जिलों की जिम्मेदारी भी दे दी गई है. अब कांग्रेस पार्टी का पक्ष मजबूती से रखने की प्रवक्ताओं की बारी है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रवक्ताओं की खोज की जा रही है, जो न केवल प्रदेश स्तर पर नियुक्त किए जाएंगे बल्कि इस बार प्रवक्ता संभाग स्तर और जिला स्तर पर भी नियुक्त करने की तैयारी चल रही है.

इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी अलग से राजस्थान में एक रिसर्च विंग बनाने जा रही है, जो राजस्थान में सरकार की उपलब्धियों को कलेक्ट करेगी और उन्हें कांग्रेस संगठन के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने का काम करेगी. यह रिसर्च टीम ही यह पता लगाएगी कि आम जनता में कांग्रेस की योजनाओं को लेकर क्या मैसेज है और तमाम रिसर्च को कांग्रेस के पदाधिकारियों के माध्यम से आम जनता तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने का काम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. कोरोना गाइडलाइन की अवधि 31 जनवरी तक बढ़ाई, स्कूलों में अभी नहीं लगेंगी पहली से आठवीं तक की कक्षाएं

राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की जब भी प्रदेश में सरकार बनती है तो यह बात सामने आती है कि कांग्रेस सरकार योजनाएं तो जनता के लिए बहुत सारी लेकर आती है लेकिन उनका आमजन व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं होता है. ऐसे में अपने प्रवक्ताओं और रिसर्च टीम के जरिए अपने संगठन के पदाधिकारियों से कांग्रेस इन योजनाओं का प्रचार प्रसार करवाएगी. जिससे चुनाव में जब पार्टी पहुंचे तो कांग्रेस पार्टी ने क्या कुछ जनता के लिए किया, वह आसानी से बताया जा सके.

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस संगठन बनने के बाद अब रिसर्च विंग बनाएगी. इस विंग के माध्यम से कांग्रेस की योजनाओं को पदाधिकारियों के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाया जाएगा. वहीं इस बार प्रवक्ता न केवल प्रदेश स्तर पर बल्कि संभाग और जिला स्तर पर भी बनाए जाएंगे.

राजस्थान कांग्रेस बनाएगी रिसर्च विंग

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी का संगठन बन चुका है. संगठन के पदाधिकारियों को उनके जिलों की जिम्मेदारी भी दे दी गई है. अब कांग्रेस पार्टी का पक्ष मजबूती से रखने की प्रवक्ताओं की बारी है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रवक्ताओं की खोज की जा रही है, जो न केवल प्रदेश स्तर पर नियुक्त किए जाएंगे बल्कि इस बार प्रवक्ता संभाग स्तर और जिला स्तर पर भी नियुक्त करने की तैयारी चल रही है.

इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी अलग से राजस्थान में एक रिसर्च विंग बनाने जा रही है, जो राजस्थान में सरकार की उपलब्धियों को कलेक्ट करेगी और उन्हें कांग्रेस संगठन के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने का काम करेगी. यह रिसर्च टीम ही यह पता लगाएगी कि आम जनता में कांग्रेस की योजनाओं को लेकर क्या मैसेज है और तमाम रिसर्च को कांग्रेस के पदाधिकारियों के माध्यम से आम जनता तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने का काम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. कोरोना गाइडलाइन की अवधि 31 जनवरी तक बढ़ाई, स्कूलों में अभी नहीं लगेंगी पहली से आठवीं तक की कक्षाएं

राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की जब भी प्रदेश में सरकार बनती है तो यह बात सामने आती है कि कांग्रेस सरकार योजनाएं तो जनता के लिए बहुत सारी लेकर आती है लेकिन उनका आमजन व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं होता है. ऐसे में अपने प्रवक्ताओं और रिसर्च टीम के जरिए अपने संगठन के पदाधिकारियों से कांग्रेस इन योजनाओं का प्रचार प्रसार करवाएगी. जिससे चुनाव में जब पार्टी पहुंचे तो कांग्रेस पार्टी ने क्या कुछ जनता के लिए किया, वह आसानी से बताया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.