जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी के बुलाए जाने के विरोध में (ED Investigates Sonia Gandhi) कांग्रेस पार्टी पूरे देश में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रही है (Rajasthan Congress On Street). गुरुवार को जयपुर में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन करने के बाद आज प्रदेश कांग्रेस की ओर से राजस्थान के सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. चूंकि जयपुर में कांग्रेस पार्टी की ओर से 21 जुलाई को ही यह प्रदर्शन कर लिया गया इसलिए शुक्रवार को राजधानी छोड़ प्रदेश के बाकी जिलों में प्रदर्शन जारी है.
इन प्रदर्शनों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सभी जिलों के अध्यक्षों और प्रमुख नेताओं को निर्देश जारी किए हैं साथ ही सभी जिलों में हो रहे प्रदर्शन पर नजर रखने के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि यह प्रदर्शन इस बार विधानसभा स्तर पर न होकर जिला स्तर पर हो रहे हैं. ऐसे में हर जिले में पिछली बार बनाए गए पर्यवेक्षकों को ही जिम्मेदारी दी गई है. जिनका काम निगरानी बनाए रखना होगा. वो देखेंगे कि इस प्रदर्शन में कांग्रेस के नेताओं का क्या योगदान रहा और इससे जुड़ी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को भेजेंगे. इसी रिपोर्ट को प्रदेश कांग्रेस तैयार कर दिल्ली भेजेगी.
25 जुलाई को दिल्ली कूच: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से 21 जुलाई को तो ईडी पूछताछ कर चुकी है. अब कहा जा रहा है कि उन्हें 25 जुलाई को फिर से ईडी ने बुलाया है. अगर 25 जुलाई को फिर से सोनिया गांधी को ईडी दफ्तर बुलाया जाता है तो राजस्थान के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता दिल्ली कूच कर सकते हैं. इसे लेकर ही रणनीति तैयार की जा रही है और एआईसीसी के निर्देश मिलने के बाद इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
आपको बता दें कि इससे पहले जब राहुल गांधी से ईडी ने पूछताछ की थी तो राजस्थान से बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली प्रदर्शन करने पहुंचे थे और गिरफ्तारियां दी थीं. वहीं 21 जुलाई को भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, मंत्री शकुंतला रावत ,भजन लाल जाटव, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी और गुजरात प्रभारी रघु शर्मा समेत कई नेता दिल्ली में मौजूद भी रहे और उन्होंने गिरफ्तारियां भी दीं.
चित्तौड़गढ़ प्रदर्शन: चित्तौड़गढ़ में भी प्रदर्शन किया गया. जिले भर के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दे अपना विरोध दर्शाया. यहां नारेबाजी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका गया. यहां सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया.
बीकानेर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बीकानेर में शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ईडी से पूछताछ के नाम पर प्रतारित करने का प्रयास किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी देश में बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मुद्दा बना रही है और इसके चलते कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने का काम किया जा रहा है. वहीं आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद मेघवाल ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि देश में सांप्रदायिकता के नाम पर माहौल खराब किया जा रहा है.
भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन: ईडी की ओर से सोनिया गांधी से पूछताछ के मामले में भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर भी प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार महंगाई से जनता का ध्यान भटकाने के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी के माध्यम से झूठे नोटिस भेज रही है.
झालावाड़ में भी विरोध प्रदर्शन: झालावाड़ में भी शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से सोनिया गांधी से ED के पूछताछ के विरोध में मिनी (Congress protest against central goverment) सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरने के दौरान बारिश के चलते धरना स्थल पर अव्यवस्था फैल गई और कुछ समय के बाद कांग्रेस को सांकेतिक धरना समाप्त करना पड़ा.