जयपुर. प्रदेश में महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर राजस्थान कांग्रेस का सदस्यता जनसंपर्क अभियान मंगलवार से शुरू हुआ. बता दें कि कांग्रेस का सदस्यता जनसंपर्क अभियान राजधानी जयपुर के सांगानेर से शुरू हुई. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ सचिन पायलट और राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने इस अभियान की शुरुआत की.
बता दें कि महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर इस अभियान की शुरुआत की गई है. महात्मा गांधी के विचारों को भी कांग्रेस कार्यकर्ता इस सदस्यता अभियान के साथ ही घर-घर तक पहुंचाएंगे. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि आज से इस सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई है और बड़े स्तर पर यह सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान में लोगों को कांग्रेस की सदस्यता तो दिलाई ही जाएगी इसके साथ ही कांग्रेस लोगों से सीधा जनसंपर्क भी करेंगे.
पढ़ें- भाजपा सांसद का बड़ा बयान, कहा- इस बार दिवाली पर राम मंदिर बनने की शुरुआत हो जाएगी
गौरतलब है कि पिछली बार राजस्थान कांग्रेस के 23 लाख नए सदस्य बने थे, जबकि इस बार राजस्थान कांग्रेस का लक्ष्य है कि वह करीब 40 लाख नए मेंबर बना सकें. वहीं, मंगलवार को शुरू हुए सदस्यता जनसंपर्क अभियान के कार्यक्रम के दौरान मंत्री बीडी कल्ला, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री महेश जोशी, मंत्री रघु शर्मा, प्रभारी विवेक बंसल और तरुण कुमार समेत कांग्रेस के आला नेता मौजूद रहे.