ETV Bharat / city

राजस्थान कांग्रेस ने 15 लाख डिजिटल सदस्य बनाकर बचाई लाज, 3 मंत्री समेत ये विधायक रहे फिसड्डी - राजस्थान कांग्रेस ने 15 लाख डिजिटल सदस्य बनाकर बचाई लाज

राजस्थान कांग्रेस मेंबरशिप के मामले में लाज बचाने में कामयाब रही है. पार्टी ने भले ही 50 लाख सदस्य नहीं बनाए हों, लेकिन 13 लाख मेंबर बनाकर औसत स्थान पर आ गई है. हालांकि, इस मेंबरशिप अभियान में कई नेता (Congress Online Campaign) फिसड्डी साबित हुए हैं. मेंबरशिप में निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों के अलावा 1 दर्जन कांग्रेस विधायक भी फिसड्डी साबित हुए हैं.

CM Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 10:42 PM IST

जयपुर. भले ही राजस्थान में कांग्रेस पार्टी 50 लाख मेंबर नहीं बना सकी हो. लेकिन सदस्यता अभियान की तारीख (Reality of Congress Digital Membership) 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल की गई तो कांग्रेस पार्टी ने अंतिम 15 दिनों में करीब 13 लाख मेंबर बनाकर अपनी लाज बचा ली है. अभी इस संख्या में 15 अप्रैल की भी संख्या जुड़ेगी जो कि कल ही अपडेट होगी. जबकि अभी तक यह संख्या 14 लाख 98 हजार 906 हो गई है.

हालांकि, इसके बाद भी पार्टी 50 लाख मेंबरशिप से काफी दूर है. लेकिन पार्टी पदाधिकारियों का मानना है कि (Rajasthan Congress Politics) ऑफलाइन मेंबरशिप को भी अगर जोड़ लिया जाए तो यह संख्या करीब 25 लाख तक पहुंच जाएगी. सर्वाधिक सदस्यता करवाने वाली विधानसभा चित्तौड़गढ़ है, जहां विधायक भाजपा के हैं. यही हाल फलोदी विधानसभा का है, जहां से भी विधायक भाजपा के हैं, लेकिन सदस्यता कांग्रेस पार्टी की सबसे ज्यादा हुई है.

Sachin Pilot During Congress Campaign
एक कार्यक्रम के दौरान सचिन पायलट...

बसपा से कांग्रेस में आए विधायक और निर्दलीयों की शिकायतें हुई सही साबितः सदस्यता अभियान में अगर परफॉर्मेंस की बात की जाए तो जो शिकायतें निर्दलीय और बसपा से आए कांग्रेस विधायकों की विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे विधायकों ने की थी. वह काफी हद तक सही साबित हुई है. क्योंकि निर्दलीय विधायकों में से दूदू से बाबूलाल नागर, बस्सी से लक्ष्मण मीणा और महुआ से ओम प्रकाश हुडला को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी निर्दलीय विधायक अपने विधानसभा में 1000 से कम मेंबर बना सके हैं.

पढ़ें : Congress Digital Membership : अच्छा काम करने वालों को मिलेगा आगे बढ़ने का पूरा मौका : CM गहलोत

वहीं, बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों में से भी केवल एक दीपचंद खेरिया ऐसे विधायक रहे हैं, जिनकी विधानसभा में सदस्य बने हैं. वरना बसपा से कांग्रेस में आया एक भी विधायक अपनी विधानसभा में सही से मेंबरशिप नहीं करवा पाया है. बता दें कि निर्दलीय विधायकों और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों की विधानसभाओं से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे नेताओं ने यह आरोप लगाए थे कि कांग्रेस के समर्थित विधायक कांग्रेस को कमजोर कर रहे हैं और मेंबरशिप भी नहीं करवाने दे रहे.

11 कांग्रेस विधायकों की विधानसभा में भी 1000 से कम मेंबरः प्रदर्शन केवल निर्दलीयों या बसपा से आए विधायकों का ही खराब नहीं रहा है. बल्कि मंत्री विश्वेंद्र सिंह समेत कुल 11 कांग्रेस के विधायक ऐसे हैं (Rajasthan Congress MLA Poor Performance in Digital Membership) जिनकी विधानसभा में 1000 से कम मेंबर बन सके हैं.

पढ़ें : कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान: लक्ष्य 50 लाख, बने सिर्फ 2 लाख मेंबर, डोटासरा ने जताई नाराजगी, कहा- मेंबर कम बने, तो ठीकरा मेरे सिर फूटेगा

निर्दलियों ने इतने मेंबर बनाए :

  • बहरोड़ से बलजीत यादव - 101
  • मारवाड़ जंक्शन से खुशवीर सिंह - 226
  • कुशलगढ़ से रमिला खड़िया - 252
  • गंगापुर से रामकेश मीणा - 358
  • सिरोही से संयम लोढ़ा - 717
  • थानागाजी से कांति मीणा - 950
  • खंडेला से महादेव खंडेला - 938
  • किशनगढ़ से सुरेश टॉक - 509
  • शाहपुरा से आलोक बेनीवाल - 1321

इन निर्दलीयों ने की मेहनत :

  • बस्सी से लक्ष्मण मीणा - 41263
  • दूदू से बाबूलाल नागर 16783

बसपा से कांग्रेस में आए, मेंबरशिप में फिसड्डी :

  • करौली से लखन मीणा - 735
  • नगर से वाजिब अली - 237
  • उदयपुरवाटी से राजेंद्र गुढ़ा - 130
  • नदबई से जोगिंदर अवाना - 1143
  • तिजारा से संदीप यादव - 1475

केवल एक विधायक बना सके मेंबर :

  • किशनगढ़ बास से दीपचंद खेरिया - 9922

इन कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन फिसड्डी :

  • सांगोद से भरत सिंह - 140
  • किशनगंज से निर्मला सहरिया - 167
  • बारां-अटरू से पानाचंद मेघवाल - 283
  • सवाई माधोपुर से दानिश अबरार - 344
  • श्रीमाधोपुर से दीपेंद्र सिंह - 349
  • बाडी से गिर्राज सिंह मलिंगा - 526
  • शेरगढ़ से मीना कंवर - 561
  • खंडार से अशोक बैरवा - 814
  • कठूमर से बाबूलाल कठूमर - 917
  • पीपल्दा से राम नारायण मीणा - 970

3 मंत्री रहे सदस्य बनाने में नाकाम :

  • उदयपुरवाटी से राजेंद्र गुढ़ा - 130
  • डीग कुम्हेर से विश्वेंद्र सिंह - 266

मंत्री सुभाष गर्ग आरएलडी कोटे से लेकिन कांग्रेस की कमान रहती है इनके हाथ :

  • भरतपुर से सुभाष गर्ग - 471

इन नेताओं ने अभियान को दी तेजी :

  • चित्तौड़गढ़ से - 47240
  • अलवर ग्रामीण से मंत्री टीकाराम जूली - 39554
  • फलोदी से - 37780
  • सिकराय से मंत्री ममता भूपेश - 35064
  • ओसियां से दिव्या मदेरणा - 33920
  • लक्ष्मणगढ़ से प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा - 32947
  • नीम का थाना से सुरेश मोदी - 30283
  • नोहर से अमित चाचाण - 28978
  • बायतू से पूर्व मंत्री हरीश चौधरी - 27050
  • केकड़ी से पूर्व मंत्री रघु शर्मा - 26718
  • लोहावट से किशना राम विश्नोई - 26276
  • डुंगरपुर से गणेश घोघरा - 26180
  • हिंडोली से मंत्री अशोक चांदना - 25588
  • सांचौर से मंत्री सुखराम बिश्नोई - 25484
  • दौसा से मंत्री मुरारी लाल मीणा - 25010
  • जमवारामगढ़ से गोपाल मीणा - 24853
  • लालसोट से मंत्री परसादी लाल - 24814
  • सरदारपुरा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत - 23377
  • झोटवाड़ा से मंत्री लालचंद कटारिया - 20998

जयपुर. भले ही राजस्थान में कांग्रेस पार्टी 50 लाख मेंबर नहीं बना सकी हो. लेकिन सदस्यता अभियान की तारीख (Reality of Congress Digital Membership) 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल की गई तो कांग्रेस पार्टी ने अंतिम 15 दिनों में करीब 13 लाख मेंबर बनाकर अपनी लाज बचा ली है. अभी इस संख्या में 15 अप्रैल की भी संख्या जुड़ेगी जो कि कल ही अपडेट होगी. जबकि अभी तक यह संख्या 14 लाख 98 हजार 906 हो गई है.

हालांकि, इसके बाद भी पार्टी 50 लाख मेंबरशिप से काफी दूर है. लेकिन पार्टी पदाधिकारियों का मानना है कि (Rajasthan Congress Politics) ऑफलाइन मेंबरशिप को भी अगर जोड़ लिया जाए तो यह संख्या करीब 25 लाख तक पहुंच जाएगी. सर्वाधिक सदस्यता करवाने वाली विधानसभा चित्तौड़गढ़ है, जहां विधायक भाजपा के हैं. यही हाल फलोदी विधानसभा का है, जहां से भी विधायक भाजपा के हैं, लेकिन सदस्यता कांग्रेस पार्टी की सबसे ज्यादा हुई है.

Sachin Pilot During Congress Campaign
एक कार्यक्रम के दौरान सचिन पायलट...

बसपा से कांग्रेस में आए विधायक और निर्दलीयों की शिकायतें हुई सही साबितः सदस्यता अभियान में अगर परफॉर्मेंस की बात की जाए तो जो शिकायतें निर्दलीय और बसपा से आए कांग्रेस विधायकों की विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे विधायकों ने की थी. वह काफी हद तक सही साबित हुई है. क्योंकि निर्दलीय विधायकों में से दूदू से बाबूलाल नागर, बस्सी से लक्ष्मण मीणा और महुआ से ओम प्रकाश हुडला को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी निर्दलीय विधायक अपने विधानसभा में 1000 से कम मेंबर बना सके हैं.

पढ़ें : Congress Digital Membership : अच्छा काम करने वालों को मिलेगा आगे बढ़ने का पूरा मौका : CM गहलोत

वहीं, बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों में से भी केवल एक दीपचंद खेरिया ऐसे विधायक रहे हैं, जिनकी विधानसभा में सदस्य बने हैं. वरना बसपा से कांग्रेस में आया एक भी विधायक अपनी विधानसभा में सही से मेंबरशिप नहीं करवा पाया है. बता दें कि निर्दलीय विधायकों और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों की विधानसभाओं से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे नेताओं ने यह आरोप लगाए थे कि कांग्रेस के समर्थित विधायक कांग्रेस को कमजोर कर रहे हैं और मेंबरशिप भी नहीं करवाने दे रहे.

11 कांग्रेस विधायकों की विधानसभा में भी 1000 से कम मेंबरः प्रदर्शन केवल निर्दलीयों या बसपा से आए विधायकों का ही खराब नहीं रहा है. बल्कि मंत्री विश्वेंद्र सिंह समेत कुल 11 कांग्रेस के विधायक ऐसे हैं (Rajasthan Congress MLA Poor Performance in Digital Membership) जिनकी विधानसभा में 1000 से कम मेंबर बन सके हैं.

पढ़ें : कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान: लक्ष्य 50 लाख, बने सिर्फ 2 लाख मेंबर, डोटासरा ने जताई नाराजगी, कहा- मेंबर कम बने, तो ठीकरा मेरे सिर फूटेगा

निर्दलियों ने इतने मेंबर बनाए :

  • बहरोड़ से बलजीत यादव - 101
  • मारवाड़ जंक्शन से खुशवीर सिंह - 226
  • कुशलगढ़ से रमिला खड़िया - 252
  • गंगापुर से रामकेश मीणा - 358
  • सिरोही से संयम लोढ़ा - 717
  • थानागाजी से कांति मीणा - 950
  • खंडेला से महादेव खंडेला - 938
  • किशनगढ़ से सुरेश टॉक - 509
  • शाहपुरा से आलोक बेनीवाल - 1321

इन निर्दलीयों ने की मेहनत :

  • बस्सी से लक्ष्मण मीणा - 41263
  • दूदू से बाबूलाल नागर 16783

बसपा से कांग्रेस में आए, मेंबरशिप में फिसड्डी :

  • करौली से लखन मीणा - 735
  • नगर से वाजिब अली - 237
  • उदयपुरवाटी से राजेंद्र गुढ़ा - 130
  • नदबई से जोगिंदर अवाना - 1143
  • तिजारा से संदीप यादव - 1475

केवल एक विधायक बना सके मेंबर :

  • किशनगढ़ बास से दीपचंद खेरिया - 9922

इन कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन फिसड्डी :

  • सांगोद से भरत सिंह - 140
  • किशनगंज से निर्मला सहरिया - 167
  • बारां-अटरू से पानाचंद मेघवाल - 283
  • सवाई माधोपुर से दानिश अबरार - 344
  • श्रीमाधोपुर से दीपेंद्र सिंह - 349
  • बाडी से गिर्राज सिंह मलिंगा - 526
  • शेरगढ़ से मीना कंवर - 561
  • खंडार से अशोक बैरवा - 814
  • कठूमर से बाबूलाल कठूमर - 917
  • पीपल्दा से राम नारायण मीणा - 970

3 मंत्री रहे सदस्य बनाने में नाकाम :

  • उदयपुरवाटी से राजेंद्र गुढ़ा - 130
  • डीग कुम्हेर से विश्वेंद्र सिंह - 266

मंत्री सुभाष गर्ग आरएलडी कोटे से लेकिन कांग्रेस की कमान रहती है इनके हाथ :

  • भरतपुर से सुभाष गर्ग - 471

इन नेताओं ने अभियान को दी तेजी :

  • चित्तौड़गढ़ से - 47240
  • अलवर ग्रामीण से मंत्री टीकाराम जूली - 39554
  • फलोदी से - 37780
  • सिकराय से मंत्री ममता भूपेश - 35064
  • ओसियां से दिव्या मदेरणा - 33920
  • लक्ष्मणगढ़ से प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा - 32947
  • नीम का थाना से सुरेश मोदी - 30283
  • नोहर से अमित चाचाण - 28978
  • बायतू से पूर्व मंत्री हरीश चौधरी - 27050
  • केकड़ी से पूर्व मंत्री रघु शर्मा - 26718
  • लोहावट से किशना राम विश्नोई - 26276
  • डुंगरपुर से गणेश घोघरा - 26180
  • हिंडोली से मंत्री अशोक चांदना - 25588
  • सांचौर से मंत्री सुखराम बिश्नोई - 25484
  • दौसा से मंत्री मुरारी लाल मीणा - 25010
  • जमवारामगढ़ से गोपाल मीणा - 24853
  • लालसोट से मंत्री परसादी लाल - 24814
  • सरदारपुरा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत - 23377
  • झोटवाड़ा से मंत्री लालचंद कटारिया - 20998
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.