जयपुर. दिल्ली हाईवे पर स्थित होटल फेयरमाउंट में एक बार फिर कांग्रेस ने मंगलावार को विधायक दल की बैठक बुलाई है. प्रदेश की राजनीति में आए सियासी संकट के घटनाक्रम के बीच ये तीसरा मौका है जब विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.
इससे पहले ये बैठक सोमवार की रात 9:30 बजे होने वाली थी, लेकिन फिर किन्हीं कारणों से नहीं हो सकी. बाद में विधायक दल की बैठक का समय बदलकर मंगलवार सुबह 11 बजे कर दिया गया. इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने विधायकों के साथ आगे की रणनीति पर मंत्रणा करेंगे. बैठक में कांग्रेस के कई आला नेता भी मौजूद रहेंगे.
इससे पहले कांग्रेस ने 13 और 14 जुलाई को विधायक दल की बैठक तब बुलाई थी. जब कथित तौर पर सरकार गिराने की साजिशों का घटनाक्रम शुरू हुआ था और सचिन पायलट सहित उनके समर्थक विधायकों ने इस बैठक में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था. 13 जुलाई को सीएम हाउस पर हुई विधायक दल बैठक के बाद सभी विधायकों को होटल फेयरमाउंट में शिफ्ट कर दिया गया था. इसके बाद 14 जुलाई को विधायक दल की बैठक होटल में ही रखी गई थी.
फ्लोर टेस्ट के विकल्प पर हो सकता है मंथन
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधानसभा में विशेष सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट करने की जगह बिल पास करवाने को लेकर चर्चा हो सकती है. इससे सरकार सीधे फ्लोर टेस्ट कराने से बच सकती है और बिल पास कराने के बहाने अपना संख्या बल प्रदर्शित कर सकती है. हालांकि सूत्रों की मानें तो सीएम गहलोत ने सरकार के पास कितना संख्याबल है, इसकी जानकारी राज्यपाल को मुलाकात के दौरान दे दी थी.
पढ़ें- कांग्रेस के आरोप पर सचिन पायलट का पलटवार, 'छवि बिगाड़ने की हो रही कोशिश'
गिरधारी महिया पर सस्पेंस बरकरार
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से माकपा विधायक गिरधारी महिया गहलोत कैंप में शामिल होंगे या नहीं इस पर सस्पेंस अभी बना हुआ है. कई दिन तक पायलट कैंप में शामिल होने की खबरों के बाद सोमवार को मीडिया से रूबरू हुए विधायक ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के लोगों के बीच थे. वे किस ओर जाएंगे इसको लेकर पार्टी निर्णय लेगी, कोई भी विधायक पार्टी से अलग लाइन पर नहीं जाएगा.