ETV Bharat / city

सांसद कोली पर हमला मामला: मंत्री जाहिदा ने उठाए सवाल, कहा- उन्हें तो 'Y' श्रेणी सुरक्षा मिली है?

author img

By

Published : Aug 8, 2022, 4:28 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 4:42 PM IST

भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर हमले की हर तरफ निंदा की जा रही है. ममता भूपेश ने इस घटना को निंदनीय बताया है तो वहीं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सांसद को दौरे से पहले स्थानीय थाने में सूचना देने की सलाह दी है. इससे इतर मंत्री जाहिदा खान (Zahida khan comment on ranjeeta koli attack case) ने कोली पर हमले को लेकर सवाल खड़े किए हैं. यह कहा है कि उन्हें तो 'Y' श्रेणी की सुरक्षा मिली है?

Zahida khan comment on ranjeeta koli attack case
Zahida khan comment on ranjeeta koli attack case

जयपुर. भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर रविवार रात को एक बार फिर से हमला हुआ है. सांसद का आरोप है कि अवैध खनन करने वाले ओवरलोड वाहनों पर रोक लगवाने के चलते ही उन पर हमला हुआ है. सांसद रंजीता कोहली ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े किए तो भरतपुर के कामा से मंत्री जाहिदा (Zahida khan comment on ranjeeta koli attack) ने उनपर पलटवार किया है. मंत्री जाहिदा ने सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

पहले तो मंत्री जाहिदा ने कहा कि सांसद रंजीता कोली को दो 'Y' श्रेणी सुरक्षा मिली हुई है न? इसके आगे उन्होंने सांसद रंजीता कोहली के प्रशासन पर लगाए गए आरोपों को लेकर कहा कि प्रशासन पर सांसद रंजीता कोली गलत आरोप लगा रहीं हैं कि प्रशासन के अधिकारी सूचना के बावजूद नहीं पहुंचे जबकि कलेक्टर और एसपी सांसद की सूचना के बाद तुरंत पहुंच गए थे. वहीं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी सांसद रंजीता कोली को सलाह दी है कि चाहे कोई सांसद हो या मंत्री, जब भी किसी क्षेत्र में जाएं तो संबंधित थाने में इसकी सूचना जरूर दें ताकि प्रशासनिक अमला वहां पहले से मौजूद रहे.

जाहिदा ने उठाए सवाल

पढ़ें. भरतपुर में खनन माफियाओं का आतंक, सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर किया हमला...

इस बारे में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि सांसद कोली पर पहले भी हमले हुए हैं और हर बार वह घटना के बाद प्रशासन (khachariyawas on attack on ranjeeta koli case) को सूचना देती हैं. ऐसे में बेहतर होगा कि अपने दौरे से पहले वह प्रशासन को सूचना दे दिया करें जिससे प्रशासन अलर्ट रहे और कोई घटना न हो.

ममता भूपेश ने घटना की निंदा की

कोली पर हुए हमले को मंत्री ममता भूपेश ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
दौसा. भरतपुर में सांसद रंजीता कोली पर हमले को प्रदेश सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने (Mamta bhupesh reaction on koli attack case) दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ ऐसी घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है, चाहे वह किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखता हो. उन्होंने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई करने को लेकर प्रशासन पूरी तरह गंभीर है. पुलिस अपना काम कर रही है और शीघ्र ही दोषी गिरफ्त में होंगे. इस दौरान उन्होंने देश में बढ़ रही रेप और हत्या की घटनाओं को लेकर कहा कि देश में संवेदनाएं मर चुकी हैं. ऐसे में देश की सरकारों, सामाजिक संस्थाओं और हर नागरिक को सामूहिक प्रयास करने होंगे ताकि देश में सुरक्षित वातावरण बन सके.

जयपुर. भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर रविवार रात को एक बार फिर से हमला हुआ है. सांसद का आरोप है कि अवैध खनन करने वाले ओवरलोड वाहनों पर रोक लगवाने के चलते ही उन पर हमला हुआ है. सांसद रंजीता कोहली ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े किए तो भरतपुर के कामा से मंत्री जाहिदा (Zahida khan comment on ranjeeta koli attack) ने उनपर पलटवार किया है. मंत्री जाहिदा ने सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

पहले तो मंत्री जाहिदा ने कहा कि सांसद रंजीता कोली को दो 'Y' श्रेणी सुरक्षा मिली हुई है न? इसके आगे उन्होंने सांसद रंजीता कोहली के प्रशासन पर लगाए गए आरोपों को लेकर कहा कि प्रशासन पर सांसद रंजीता कोली गलत आरोप लगा रहीं हैं कि प्रशासन के अधिकारी सूचना के बावजूद नहीं पहुंचे जबकि कलेक्टर और एसपी सांसद की सूचना के बाद तुरंत पहुंच गए थे. वहीं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी सांसद रंजीता कोली को सलाह दी है कि चाहे कोई सांसद हो या मंत्री, जब भी किसी क्षेत्र में जाएं तो संबंधित थाने में इसकी सूचना जरूर दें ताकि प्रशासनिक अमला वहां पहले से मौजूद रहे.

जाहिदा ने उठाए सवाल

पढ़ें. भरतपुर में खनन माफियाओं का आतंक, सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर किया हमला...

इस बारे में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि सांसद कोली पर पहले भी हमले हुए हैं और हर बार वह घटना के बाद प्रशासन (khachariyawas on attack on ranjeeta koli case) को सूचना देती हैं. ऐसे में बेहतर होगा कि अपने दौरे से पहले वह प्रशासन को सूचना दे दिया करें जिससे प्रशासन अलर्ट रहे और कोई घटना न हो.

ममता भूपेश ने घटना की निंदा की

कोली पर हुए हमले को मंत्री ममता भूपेश ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
दौसा. भरतपुर में सांसद रंजीता कोली पर हमले को प्रदेश सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने (Mamta bhupesh reaction on koli attack case) दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ ऐसी घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है, चाहे वह किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखता हो. उन्होंने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई करने को लेकर प्रशासन पूरी तरह गंभीर है. पुलिस अपना काम कर रही है और शीघ्र ही दोषी गिरफ्त में होंगे. इस दौरान उन्होंने देश में बढ़ रही रेप और हत्या की घटनाओं को लेकर कहा कि देश में संवेदनाएं मर चुकी हैं. ऐसे में देश की सरकारों, सामाजिक संस्थाओं और हर नागरिक को सामूहिक प्रयास करने होंगे ताकि देश में सुरक्षित वातावरण बन सके.

Last Updated : Aug 8, 2022, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.