जयपुर. प्रदेश में होने वाले 4 सीटों के उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने उपचुनाव के लिए उपचुनाव युवा अभियान के लिए मंडल प्रभारियों की घोषणा कर दी है. 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर युवा मोर्चा ने अभियान चलाया है.
राजसमंद विधानसभा सीट पर मीरा (राजसमंद ग्रामीण) मंडल में युवराज मांझी, राजसमंद पश्चिम प्रताप नगर में विक्रांत सिंह, राजसमंद पश्चिम राणाराज सिंह मंडल में प्रवीण गालव, राजसमंद नगर में योगेश दाधीच और कुरज मंडल में दीपक शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है. वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में कुराबड पुराना मंडल में अनुराग कटारा, कानोड़ में कल्पेश भारती, भिंडर में दीप सिंह वसुनियां, वल्लभनगर में परमेश्वर मईडा, मेनार में जसपाल आंजना, हिता में ओम पारीक और केरेश्वर में हिमांशु बागड़ी को प्रभारी बनाया गया है.
पढ़ें- Rajasthan Budget 2021: गहलोत सरकार ने बच्चों को लेकर की कई अहम घोषणाएं
सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सहाड़ा मंडल में जय सिंह शेखावत, गंगापुर नगर में अभिमन्यु शर्मा, गंगापुर ग्रामीण में वीरेंद्र मामडोली, रायपुर में रितेश मेवाड़ा, हमीरगढ़ में कुलदीप शर्मा, मोकुंदा में तरुण सोमानी और कोरोई ग्रामीण में मनोज बुलानी को प्रभारी नियुक्त किया गया है. सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुजानगढ़ शहर मंडल में मनीष ओझा, बिदासर शहर मंडल में लोकेंद्र नरूका, सालासर मंडल में चंद्रसेन, कानूता में राहुल जोशी, कातर में भवानी पाईवाल और सांडवा में निशांत पारीक को प्रभारी नियुक्त किया गया है.