ETV Bharat / city

Rajasthan By-Election 2021 LIVE : प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर हुआ 60.71 फीसदी मतदान - Assembly by-elections

Assembly by-elections  राजस्थान उपचुनाव 2021
Assembly by-elections, राजस्थान उपचुनाव 2021
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 6:54 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 8:16 PM IST

20:14 April 17

प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर हुआ 60.71 फीसदी मतदान

  • विधानसभा उप चुनाव- 2021
  • प्रदेश की तीन विधानसभाओं में हुआ ‘सुरक्षित‘ और शांतिपूर्ण मतदान, 60.71 फीसदी मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल
  • 27 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में हुआ सील, 2 मई को होगी मतगणना
  • कोरोना प्रोटोकाल के करवाया गया सभी मतदान केंद्रों पर मतदान
  • सर्वाधिक मतदान राजसमंद विधानसभा में हुआ जहां 67.18 फीसद मतदाताओं ने किया मतदान
  • मुख्य निवार्चन अधिकारी ने ‘सुरक्षित‘ और ‘शांतिपूर्ण‘ मतदान के लिए जताया मतदाताओं का आभार

19:24 April 17

सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव 2021, शाम 6 बजे तक 56.43 % हुआ मतदान

  • सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव 2021
  • सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 6.00pm तक कुल 2,47,230  मतदाताओं में से 139504 मतदाताओं ने किया मत का प्रयोग
  • कुल मतदान 56.43 % ने किया मताधिकार का प्रयोग

18:55 April 17

सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव 2021ः विधानसभा क्षेत्र के 387 मतदान केंद्र पर बंद हुआ मतदान

  • सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव 2021
  • सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में थमा मतदान
  • विधानसभा क्षेत्र के 387 मतदान केंद्र पर बंद हुआ मतदान
  • शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद प्रशासन ने ली राहत की सांस
  • सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 54 बूथ संवेदनशील थे
  • आरएसी व बीएसएफ के जवानों सहित ढाई हजार सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोर्चा

18:20 April 17

राजसमंदः विधानसभा उप चुनाव, 340 बूथों पर जारी है मतदान

  • राजसमंदः विधानसभा उप चुनाव
  • 340 बूथों पर जारी है मतदान
  • शाम 5 बजे तक 60.14 प्रतिशत हुआ मतदान

17:44 April 17

राजसमंद में कोरोना पॉजिटिव ने पीपीई किट पहन कर किया मतदान

  • राजसमंद में कोरोना पॉजिटिव ने पीपीई किट पहन कर किया मतदान

17:20 April 17

मतदान के अंतिम घंटे यानी कि 5 से 6 के मध्य अब कोरोना संक्रमित कर सकेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल

  • मतदान के अंतिम घंटे यानी कि 5 से 6 के मध्य अब कोरोना संक्रमित कर सकेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल

17:12 April 17

प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक हुआ 54.07% मतदान

Assembly by-elections, राजस्थान उपचुनाव 2021
शाम 5 बजे तक मतदान की स्थिति

प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक हुआ 54.07% मतदान

17:09 April 17

जयपुरः उप चुनाव पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा- तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत पक्की है

  • जयपुरः उप चुनाव को लेकर बोले प्रताप सिंह खाचरियावास
  • कहा- तीनों ही सीटों पर कांग्रेस की जीत पक्की है
  • बीजेपी हार की बौखलाहट में कर रही बयानबाजी
  • सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के लगा रही आरोप
  • जबकि पूरी निष्पक्षता के साथ हुए हैं उप चुनाव मतदान
  • भाजपा ने मांग की थी केंद्रीय सुरक्षा बलों की वो लगे है चुनाव में
  • कोरोना काल में जो काम राजस्थान में हुए
  • उसको जनता ने देखा भी और तारीफ भी की है
  • और इसकी काम का फल मिलेगा कांग्रेस को उप चुनाव में

16:17 April 17

  • प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर शाम 4 बजे तक हुआ 48.83 फीसद मतदान

15:26 April 17

प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक हुआ 44.89% मतदान

Assembly by-elections, राजस्थान उपचुनाव 2021
3 बजे तक का मतदान प्रतिशत
  • प्रदेश की 3 विधानसभाओं में दोपहर 3 बजे तक हुआ 44.89% मतदान
  • सभी विधानसभाओं में कोरोना संबंधी सभी दिशा निर्देशों की पालना के साथ हो रहा है शांतिपूर्ण मतदान

15:00 April 17

सुजानगढ़ः उपचुनाव अपडेट, दोपहर में थमी मतदान की गति, सूने पड़े हैं मतदान केंद्र

  • सुजानगढ़ः उपचुनाव अपडेट
  • दोपहर में थमी मतदान की गति
  • सुने पड़े हैं मतदान केंद्र
  • तेज धूप व गर्मी तथा रमजान के कारण घरों से बाहर मतदान के लिए नही आ रहे हैं मतदाता
  • दोपहर बाद मतदान की रफ्तार बढ़ने की है उम्मीद
  • दोपहर दो बजे तक 41.97 प्रतिशत हुआ मतदान

14:57 April 17

राजसमंदः विधानसभा उप चुनाव, 340 बूथों पर जारी है मतदान

  • राजसमंदः विधानसभा उप चुनाव
  • 340 बूथों पर जारी है मतदान
  • दोपहर 1 बजे तक 39.12 प्रतिशत हुआ मतदान
  • सभी बूथो पर शांति व्यवस्था कायम
  • फरारा के अति संवेदनशील बूथ का जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने किया निरीक्षण

13:31 April 17

उपचुनाव के बीच चुनाव आयोग का एक्शन

  • भारतीय जनता पार्टी कि शिकायत के बाद चुनाव आयोग का एक्शन
  • सहाड़ा के कारोही मंडल के बूथ पर तैनात कांस्टेबल हरि सिंह को बूथ से हटाया गया

13:29 April 17

राजस्थान की तीनों सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 35.6 फीसदी मतदान

Assembly by-elections, राजस्थान उपचुनाव 2021
दोपहर 1 बजे तक मतदान
  • राजसमंद सीट पर दर्ज हुआ 37.87 फीसदी मतदान
  • सहाड़ा सीट पर 35.68 फीसदी मतदान दर्ज
  • सुजानगढ़ सीट पर 33.69 फीसदी  मतदान रिकॉर्ड
  • सुजानगढ़ सीट पर पॉलिंग पार्टी का एक सदस्य कोरोना संक्रमित

12:19 April 17

राजस्थान की तीनों सीटों पर दोपहर 12 बजे तक 29.82 फीसदी मतदान

Assembly by-elections, राजस्थान उपचुनाव 2021
12 बजे तक मतदान प्रतिशत
  • राजसमंद- 31.87 फीसदी
  • सहाड़ा- 30.13 फीसदी
  • सुजानगढ़- 27.89 फीसदी
  • कुल मतदान- 29.82 प्रतिशत मतदान

11:12 April 17

प्रदेश की 3 विधानसभाओं में सुबह 11 बजे तक हुआ 23.18% मतदान

Assembly by-elections, राजस्थान उपचुनाव 2021
11 बजे तक मतदान प्रतिशत
  • राजसमंद - 23.92 प्रतिशत
  • सहाड़ा - 23.94 प्रतिशत
  • सुजानगढ़ - 21.9 प्रतिशत मतदान

10:58 April 17

सुजानगढ़ उपचुनाव से बड़ी खबर

Assembly by-elections  राजस्थान उपचुनाव 2021
सुजानगढ़ में पोलिंग कर्मचारी कोरोना संक्रमित
  • विधानसभा क्षेत्र के गांव परावा में पोलिंग पार्टी का एक कर्मचारी संक्रमित
  • बूथ नम्बर 124 का है कर्मचारी
  • मतदान दल की पूरी टीम को बूथ से हटाया, नई टीम को है लगाया
  • मतदान दल के कर्मचारियों और अब तक वोट डाल कर गए मतदाताओं की होगी जांच
  • रिटर्निंग अधिकारी मूलचंद लूणिया ने दी जानकारी

09:27 April 17

राजस्थान में मतदान प्रतिशत @ 9 am

Assembly by-elections, राजस्थान उपचुनाव 2021
9 बजे तक मतदान प्रतिशत
  • 9 बजे तक सहाड़ा में 10.77 फीसदी मतदान
  • सुजानगढ़ सीट पर 9.84 फीसदी मतदान
  • राजसमंद सीट पर 11.23 प्रतिशत मतदान

09:21 April 17

भीलवाड़ा विधानसभा उपचुनाव 2021

  • आरएलपी प्रत्याशी बद्री लाल जाट ने किया मतदान
  • परिवार सहित पहुंचे मतदान केंद्र
  • सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के तिरोली मतदान केंद्र में डाला अपना वोट
  • बद्री लाल जाट ने पिता, पत्नी और बेटी के साथ डाला वोट

09:08 April 17

सुजानगढ़ सीट पर मतदान

Assembly by-elections  राजस्थान उपचुनाव 2021
सुजानगढ़ सीट पर मतदान प्रतिशत
  • सुबह 8 बजे तक 3.93 % मतदान दर्ज
  • अधिकारिक वैबसाइट पर जारी हुए आंकड़े

09:02 April 17

राजसमंद विधानसभा सीट पर मतदान जारी

राजसमंद से कांग्रेस प्रत्याशी ने पत्नी संग किया मतदान
  • केलवा में बूथ संख्या 19 पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा
  • पत्नी सुशीला बोहरा के साथ बूथ पर पहुंचकर मतदान किया
  • कोरोना गाइडलाइन की पालना का दिया संदेश

09:02 April 17

सुजानगढ़ सीट पर मतदान LIVE अपडेट

सुजानगढ़ सीट पर मतदाताओं में उत्साह, लगी कतारें
  • 418 मतदान केंद्रों पर पौने तीन लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग
  • 57 मतदान केंद्र है संवेदनशील और अतिसंवेदनशील
  • निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान के लिए केंद्रीय पुलिस फोर्स, आरएसी व राजस्थान पुलिस की की गई है तैनाती
  • नौ प्रत्याशियों का भविष्य लगा है दांव पर
  • कांग्रेस से मनोज मेघवाल, भाजपा के खेमाराम मेघवाल, रालोपा के सीताराम नायक सहित नौ उम्मीदवारों तकदीर का फैसला करेंगे मतदाता

08:42 April 17

शांतिपूर्ण मतदान जारी

राजस्थान उपचुनाव
राजसमंद सीट पर आदर्श मतदान केन्द्र
  • राजसमंद में स्थापित आदर्श मतदान केन्द्र
  • कोरोना गाइडलाइन का हो रहा पूरा पालन
  • वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में स्थापित किया गया है वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्प्रवीण गुप्ता और अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्कृष्ण कुणाल पूरी टीम के साथ रखे हुए हैं पल-पल पर नजर
  • वोटर टर्न आउट ऐप के जरिए आम मतदाता भी जान सकता है लाइव वोटर टर्नआउट

08:15 April 17

मतदान की अपील करते हुए सतीश पूनिया का ट्वीट

Assembly by-elections, राजस्थान उपचुनाव 2021
सतीश पूनिया का ट्वीट

पूनिया ने ट्वीट कर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मतदान करने की अपील की

08:15 April 17

उपचुनाव को लेकर वसुंधरा राजे का ट्वीट

Assembly by-elections, राजस्थान उपचुनाव 2021
वसुंधरा राजे का ट्वीट
  • तीनों सीटों पर उपचुनाव को लेकर वसुंधरा राजे का ट्वीट
  • कोरोना गाइडलाइन के साथ मतदान की अपील

08:13 April 17

भीलवाड़ा की सहाड़ा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी

कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी त्रिवेदी ने डाला वोट
  • काग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी त्रिवैदी ने किया मतदान
  • स्व. कैलाश त्रिवेदी की पत्नी हैं गायत्री देवी
  • सीट के सभी मतदान केन्द्रों के बाहर पहुंचने लगे मतदाता

07:23 April 17

मतदान केंद्र पर लगी लाइनें

राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे मतदाता
  • तीनों विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू
  • मतदान केंद्र पर लगी लाइनें
  • भीलवाड़ा के कोचरिया पंचायत के मतदान केंद्र पर सुबह 7:05 डाला गया पहला वोट
  • कोरोना गाइलाइन की पालना करते हुऐ ही करवाया जा रहा है मतदान
  • मतदाताओं को ईवीएम में बटन से पहले पहनना होगा हैंड ग्लोबस

06:36 April 17

Rajasthan By-Election 2021 LIVE : प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर हुआ 60.71 फीसदी मतदान

सहाड़ा विधानसभा में उपचुनाव शुरू

जयपुर. प्रदेश की सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद विधानसभाओं में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण के साथ 'सुरक्षित' चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है. तीनों विधानसभाओं के लिए 17 अप्रैल को प्रातः 7 से 6 बजे तक कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की कड़ी पालना के साथ मतदान करवाया जाएगा.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों को हाइपोक्लोराइट से सेनेटाइज करवा दिया गया है. मतदान केंद्र में प्रवेश से पहले सभी मतदाताओं का तापमान थर्मल स्कैनर से मापा जाएगा. किसी भी मतदान केंद्र पर बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मतदाताओं को मतदान से पहले ग्लव्स भी उपलब्ध कराएं जाएंगे ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण का प्रसार ना हो सके. उन्होंने बताया कि मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर गोले बनाए गए हैं, जहां मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपनी बारी का इंतजार करेंगे. उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतदान करवाएंगे.

27 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

गुप्ता ने बताया कि तीनों विधानसभाओं में प्राप्त नामांकनों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद 27 उम्मीदवार चुनावी समर में रह गए थे. मतदाता मतदान दिवस पर सहाड़ा (भीलवाड़ा) से 8, सुजानगढ़ (चुरू) से 9 और राजसमंद (राजसमंद) से 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं मसलन छाया, पानी, रैंप आदि की व्यवस्था भी सुचारू करने के निर्देश दिए हैं.

100 मतदान केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग

गुप्ता ने बताया कि तीनों विधानसभाओं में कुल 1145 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें से 100 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेब कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा के 39, राजसमंद के 35 और चूरू जिले के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 26 मतदान केंद्रों पर इस तकनीक के जरिए निगरानी की जाएगी. उन्होंने कहा कि विभाग तीनों विधानसभा में स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए संकल्पबद्ध है.

साढ़े 7 हजार से ज्यादा सुरक्षा कार्मिक मुस्तैद

गुप्ता ने बताया कि तीनों विधानसभाओं में स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए 7578 पुलिस कार्मिकों को तैनात किया नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि होमगार्ड के 2556, सीएआईएफ के 1270, एसएआईएफ के 600 और पुलिस के 3158 पुलिस कार्मिकों को नियोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में कानून व्यवस्था मजबूत रहेगी.

निर्वाचन से जुड़ी समस्या के लिए करें नियंत्रण कक्ष में फोन

गुप्ता ने बताया कि मतदान दिवस पर मतदाता निर्वाचन संबंधी किसी भी समस्या के लिए जिला और राज्य स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में फोन कर मदद प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सुजानगढ़ विधानसभा के मतदाता 01568-220094, सहाड़ा विधानसभा के मतदाता 01481-220041, 220043 नंबर और राजसमंद के मतदाता 02952-2222585 पर फोन कर सकते हैं. राज्य स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष पर मतदाता 0141-2227550 नंबर पर फोन कर सकते हैं.

वोटर हेल्पलाइन एप से ढूंढे अपना नाम

गुप्ता ने बताया कि मतदान से पूर्व मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में नाम, भाग संख्या, क्रमांक संख्या देखने, मतदान केंद्र सहित कई तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए 'वोटर हेल्पलाइन' एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्मित इस एप को कोई भी मतदाता एंड्रायड फोन पर प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड कर सकता है.

दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधा

गुप्ता ने बताया कि जिन बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के विकल्प का चयन नहीं किया है और उनके सुलभ मतदान के लिए आयोग ने तीसरी पंक्ति की भी व्यवस्था की है. उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों की मदद के लिए स्थानीय स्तर पर स्काउट गाइड, एनएसएस और एनसीसी के वॉलेंटियर लगाए जाएंगे. कई निकायों पर दिव्यांगजनों को एवं उनके सहायकों को घर से लाने ले जाने के लिए भी परिवहन की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हर दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके.

वैकल्पिक दस्तावेजों से भी हो सकेगा मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र अपने साथ जरूर लाएं. इनके अभाव में 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं.

ये दस्तावेज निम्न हैं...

आधारकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान पत्र (पीएएन), मनरेगा जॉब कार्ड, सांसदों, विधानसभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राज्य या केन्द्र सरकार राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड.

फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक विधवा या आश्रित प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन आदेश या विधवा पेंशन आदेश (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र प्रमाण पत्र (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक या सहकारी बैंक या डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी).

20:14 April 17

प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर हुआ 60.71 फीसदी मतदान

  • विधानसभा उप चुनाव- 2021
  • प्रदेश की तीन विधानसभाओं में हुआ ‘सुरक्षित‘ और शांतिपूर्ण मतदान, 60.71 फीसदी मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल
  • 27 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में हुआ सील, 2 मई को होगी मतगणना
  • कोरोना प्रोटोकाल के करवाया गया सभी मतदान केंद्रों पर मतदान
  • सर्वाधिक मतदान राजसमंद विधानसभा में हुआ जहां 67.18 फीसद मतदाताओं ने किया मतदान
  • मुख्य निवार्चन अधिकारी ने ‘सुरक्षित‘ और ‘शांतिपूर्ण‘ मतदान के लिए जताया मतदाताओं का आभार

19:24 April 17

सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव 2021, शाम 6 बजे तक 56.43 % हुआ मतदान

  • सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव 2021
  • सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 6.00pm तक कुल 2,47,230  मतदाताओं में से 139504 मतदाताओं ने किया मत का प्रयोग
  • कुल मतदान 56.43 % ने किया मताधिकार का प्रयोग

18:55 April 17

सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव 2021ः विधानसभा क्षेत्र के 387 मतदान केंद्र पर बंद हुआ मतदान

  • सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव 2021
  • सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में थमा मतदान
  • विधानसभा क्षेत्र के 387 मतदान केंद्र पर बंद हुआ मतदान
  • शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद प्रशासन ने ली राहत की सांस
  • सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 54 बूथ संवेदनशील थे
  • आरएसी व बीएसएफ के जवानों सहित ढाई हजार सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोर्चा

18:20 April 17

राजसमंदः विधानसभा उप चुनाव, 340 बूथों पर जारी है मतदान

  • राजसमंदः विधानसभा उप चुनाव
  • 340 बूथों पर जारी है मतदान
  • शाम 5 बजे तक 60.14 प्रतिशत हुआ मतदान

17:44 April 17

राजसमंद में कोरोना पॉजिटिव ने पीपीई किट पहन कर किया मतदान

  • राजसमंद में कोरोना पॉजिटिव ने पीपीई किट पहन कर किया मतदान

17:20 April 17

मतदान के अंतिम घंटे यानी कि 5 से 6 के मध्य अब कोरोना संक्रमित कर सकेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल

  • मतदान के अंतिम घंटे यानी कि 5 से 6 के मध्य अब कोरोना संक्रमित कर सकेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल

17:12 April 17

प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक हुआ 54.07% मतदान

Assembly by-elections, राजस्थान उपचुनाव 2021
शाम 5 बजे तक मतदान की स्थिति

प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक हुआ 54.07% मतदान

17:09 April 17

जयपुरः उप चुनाव पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा- तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत पक्की है

  • जयपुरः उप चुनाव को लेकर बोले प्रताप सिंह खाचरियावास
  • कहा- तीनों ही सीटों पर कांग्रेस की जीत पक्की है
  • बीजेपी हार की बौखलाहट में कर रही बयानबाजी
  • सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के लगा रही आरोप
  • जबकि पूरी निष्पक्षता के साथ हुए हैं उप चुनाव मतदान
  • भाजपा ने मांग की थी केंद्रीय सुरक्षा बलों की वो लगे है चुनाव में
  • कोरोना काल में जो काम राजस्थान में हुए
  • उसको जनता ने देखा भी और तारीफ भी की है
  • और इसकी काम का फल मिलेगा कांग्रेस को उप चुनाव में

16:17 April 17

  • प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर शाम 4 बजे तक हुआ 48.83 फीसद मतदान

15:26 April 17

प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक हुआ 44.89% मतदान

Assembly by-elections, राजस्थान उपचुनाव 2021
3 बजे तक का मतदान प्रतिशत
  • प्रदेश की 3 विधानसभाओं में दोपहर 3 बजे तक हुआ 44.89% मतदान
  • सभी विधानसभाओं में कोरोना संबंधी सभी दिशा निर्देशों की पालना के साथ हो रहा है शांतिपूर्ण मतदान

15:00 April 17

सुजानगढ़ः उपचुनाव अपडेट, दोपहर में थमी मतदान की गति, सूने पड़े हैं मतदान केंद्र

  • सुजानगढ़ः उपचुनाव अपडेट
  • दोपहर में थमी मतदान की गति
  • सुने पड़े हैं मतदान केंद्र
  • तेज धूप व गर्मी तथा रमजान के कारण घरों से बाहर मतदान के लिए नही आ रहे हैं मतदाता
  • दोपहर बाद मतदान की रफ्तार बढ़ने की है उम्मीद
  • दोपहर दो बजे तक 41.97 प्रतिशत हुआ मतदान

14:57 April 17

राजसमंदः विधानसभा उप चुनाव, 340 बूथों पर जारी है मतदान

  • राजसमंदः विधानसभा उप चुनाव
  • 340 बूथों पर जारी है मतदान
  • दोपहर 1 बजे तक 39.12 प्रतिशत हुआ मतदान
  • सभी बूथो पर शांति व्यवस्था कायम
  • फरारा के अति संवेदनशील बूथ का जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने किया निरीक्षण

13:31 April 17

उपचुनाव के बीच चुनाव आयोग का एक्शन

  • भारतीय जनता पार्टी कि शिकायत के बाद चुनाव आयोग का एक्शन
  • सहाड़ा के कारोही मंडल के बूथ पर तैनात कांस्टेबल हरि सिंह को बूथ से हटाया गया

13:29 April 17

राजस्थान की तीनों सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 35.6 फीसदी मतदान

Assembly by-elections, राजस्थान उपचुनाव 2021
दोपहर 1 बजे तक मतदान
  • राजसमंद सीट पर दर्ज हुआ 37.87 फीसदी मतदान
  • सहाड़ा सीट पर 35.68 फीसदी मतदान दर्ज
  • सुजानगढ़ सीट पर 33.69 फीसदी  मतदान रिकॉर्ड
  • सुजानगढ़ सीट पर पॉलिंग पार्टी का एक सदस्य कोरोना संक्रमित

12:19 April 17

राजस्थान की तीनों सीटों पर दोपहर 12 बजे तक 29.82 फीसदी मतदान

Assembly by-elections, राजस्थान उपचुनाव 2021
12 बजे तक मतदान प्रतिशत
  • राजसमंद- 31.87 फीसदी
  • सहाड़ा- 30.13 फीसदी
  • सुजानगढ़- 27.89 फीसदी
  • कुल मतदान- 29.82 प्रतिशत मतदान

11:12 April 17

प्रदेश की 3 विधानसभाओं में सुबह 11 बजे तक हुआ 23.18% मतदान

Assembly by-elections, राजस्थान उपचुनाव 2021
11 बजे तक मतदान प्रतिशत
  • राजसमंद - 23.92 प्रतिशत
  • सहाड़ा - 23.94 प्रतिशत
  • सुजानगढ़ - 21.9 प्रतिशत मतदान

10:58 April 17

सुजानगढ़ उपचुनाव से बड़ी खबर

Assembly by-elections  राजस्थान उपचुनाव 2021
सुजानगढ़ में पोलिंग कर्मचारी कोरोना संक्रमित
  • विधानसभा क्षेत्र के गांव परावा में पोलिंग पार्टी का एक कर्मचारी संक्रमित
  • बूथ नम्बर 124 का है कर्मचारी
  • मतदान दल की पूरी टीम को बूथ से हटाया, नई टीम को है लगाया
  • मतदान दल के कर्मचारियों और अब तक वोट डाल कर गए मतदाताओं की होगी जांच
  • रिटर्निंग अधिकारी मूलचंद लूणिया ने दी जानकारी

09:27 April 17

राजस्थान में मतदान प्रतिशत @ 9 am

Assembly by-elections, राजस्थान उपचुनाव 2021
9 बजे तक मतदान प्रतिशत
  • 9 बजे तक सहाड़ा में 10.77 फीसदी मतदान
  • सुजानगढ़ सीट पर 9.84 फीसदी मतदान
  • राजसमंद सीट पर 11.23 प्रतिशत मतदान

09:21 April 17

भीलवाड़ा विधानसभा उपचुनाव 2021

  • आरएलपी प्रत्याशी बद्री लाल जाट ने किया मतदान
  • परिवार सहित पहुंचे मतदान केंद्र
  • सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के तिरोली मतदान केंद्र में डाला अपना वोट
  • बद्री लाल जाट ने पिता, पत्नी और बेटी के साथ डाला वोट

09:08 April 17

सुजानगढ़ सीट पर मतदान

Assembly by-elections  राजस्थान उपचुनाव 2021
सुजानगढ़ सीट पर मतदान प्रतिशत
  • सुबह 8 बजे तक 3.93 % मतदान दर्ज
  • अधिकारिक वैबसाइट पर जारी हुए आंकड़े

09:02 April 17

राजसमंद विधानसभा सीट पर मतदान जारी

राजसमंद से कांग्रेस प्रत्याशी ने पत्नी संग किया मतदान
  • केलवा में बूथ संख्या 19 पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा
  • पत्नी सुशीला बोहरा के साथ बूथ पर पहुंचकर मतदान किया
  • कोरोना गाइडलाइन की पालना का दिया संदेश

09:02 April 17

सुजानगढ़ सीट पर मतदान LIVE अपडेट

सुजानगढ़ सीट पर मतदाताओं में उत्साह, लगी कतारें
  • 418 मतदान केंद्रों पर पौने तीन लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग
  • 57 मतदान केंद्र है संवेदनशील और अतिसंवेदनशील
  • निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान के लिए केंद्रीय पुलिस फोर्स, आरएसी व राजस्थान पुलिस की की गई है तैनाती
  • नौ प्रत्याशियों का भविष्य लगा है दांव पर
  • कांग्रेस से मनोज मेघवाल, भाजपा के खेमाराम मेघवाल, रालोपा के सीताराम नायक सहित नौ उम्मीदवारों तकदीर का फैसला करेंगे मतदाता

08:42 April 17

शांतिपूर्ण मतदान जारी

राजस्थान उपचुनाव
राजसमंद सीट पर आदर्श मतदान केन्द्र
  • राजसमंद में स्थापित आदर्श मतदान केन्द्र
  • कोरोना गाइडलाइन का हो रहा पूरा पालन
  • वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में स्थापित किया गया है वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्प्रवीण गुप्ता और अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्कृष्ण कुणाल पूरी टीम के साथ रखे हुए हैं पल-पल पर नजर
  • वोटर टर्न आउट ऐप के जरिए आम मतदाता भी जान सकता है लाइव वोटर टर्नआउट

08:15 April 17

मतदान की अपील करते हुए सतीश पूनिया का ट्वीट

Assembly by-elections, राजस्थान उपचुनाव 2021
सतीश पूनिया का ट्वीट

पूनिया ने ट्वीट कर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मतदान करने की अपील की

08:15 April 17

उपचुनाव को लेकर वसुंधरा राजे का ट्वीट

Assembly by-elections, राजस्थान उपचुनाव 2021
वसुंधरा राजे का ट्वीट
  • तीनों सीटों पर उपचुनाव को लेकर वसुंधरा राजे का ट्वीट
  • कोरोना गाइडलाइन के साथ मतदान की अपील

08:13 April 17

भीलवाड़ा की सहाड़ा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी

कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी त्रिवेदी ने डाला वोट
  • काग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी त्रिवैदी ने किया मतदान
  • स्व. कैलाश त्रिवेदी की पत्नी हैं गायत्री देवी
  • सीट के सभी मतदान केन्द्रों के बाहर पहुंचने लगे मतदाता

07:23 April 17

मतदान केंद्र पर लगी लाइनें

राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे मतदाता
  • तीनों विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू
  • मतदान केंद्र पर लगी लाइनें
  • भीलवाड़ा के कोचरिया पंचायत के मतदान केंद्र पर सुबह 7:05 डाला गया पहला वोट
  • कोरोना गाइलाइन की पालना करते हुऐ ही करवाया जा रहा है मतदान
  • मतदाताओं को ईवीएम में बटन से पहले पहनना होगा हैंड ग्लोबस

06:36 April 17

Rajasthan By-Election 2021 LIVE : प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर हुआ 60.71 फीसदी मतदान

सहाड़ा विधानसभा में उपचुनाव शुरू

जयपुर. प्रदेश की सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद विधानसभाओं में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण के साथ 'सुरक्षित' चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है. तीनों विधानसभाओं के लिए 17 अप्रैल को प्रातः 7 से 6 बजे तक कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की कड़ी पालना के साथ मतदान करवाया जाएगा.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों को हाइपोक्लोराइट से सेनेटाइज करवा दिया गया है. मतदान केंद्र में प्रवेश से पहले सभी मतदाताओं का तापमान थर्मल स्कैनर से मापा जाएगा. किसी भी मतदान केंद्र पर बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मतदाताओं को मतदान से पहले ग्लव्स भी उपलब्ध कराएं जाएंगे ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण का प्रसार ना हो सके. उन्होंने बताया कि मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर गोले बनाए गए हैं, जहां मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपनी बारी का इंतजार करेंगे. उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतदान करवाएंगे.

27 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

गुप्ता ने बताया कि तीनों विधानसभाओं में प्राप्त नामांकनों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद 27 उम्मीदवार चुनावी समर में रह गए थे. मतदाता मतदान दिवस पर सहाड़ा (भीलवाड़ा) से 8, सुजानगढ़ (चुरू) से 9 और राजसमंद (राजसमंद) से 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं मसलन छाया, पानी, रैंप आदि की व्यवस्था भी सुचारू करने के निर्देश दिए हैं.

100 मतदान केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग

गुप्ता ने बताया कि तीनों विधानसभाओं में कुल 1145 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें से 100 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेब कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा के 39, राजसमंद के 35 और चूरू जिले के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 26 मतदान केंद्रों पर इस तकनीक के जरिए निगरानी की जाएगी. उन्होंने कहा कि विभाग तीनों विधानसभा में स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए संकल्पबद्ध है.

साढ़े 7 हजार से ज्यादा सुरक्षा कार्मिक मुस्तैद

गुप्ता ने बताया कि तीनों विधानसभाओं में स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए 7578 पुलिस कार्मिकों को तैनात किया नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि होमगार्ड के 2556, सीएआईएफ के 1270, एसएआईएफ के 600 और पुलिस के 3158 पुलिस कार्मिकों को नियोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में कानून व्यवस्था मजबूत रहेगी.

निर्वाचन से जुड़ी समस्या के लिए करें नियंत्रण कक्ष में फोन

गुप्ता ने बताया कि मतदान दिवस पर मतदाता निर्वाचन संबंधी किसी भी समस्या के लिए जिला और राज्य स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में फोन कर मदद प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सुजानगढ़ विधानसभा के मतदाता 01568-220094, सहाड़ा विधानसभा के मतदाता 01481-220041, 220043 नंबर और राजसमंद के मतदाता 02952-2222585 पर फोन कर सकते हैं. राज्य स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष पर मतदाता 0141-2227550 नंबर पर फोन कर सकते हैं.

वोटर हेल्पलाइन एप से ढूंढे अपना नाम

गुप्ता ने बताया कि मतदान से पूर्व मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में नाम, भाग संख्या, क्रमांक संख्या देखने, मतदान केंद्र सहित कई तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए 'वोटर हेल्पलाइन' एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्मित इस एप को कोई भी मतदाता एंड्रायड फोन पर प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड कर सकता है.

दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधा

गुप्ता ने बताया कि जिन बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के विकल्प का चयन नहीं किया है और उनके सुलभ मतदान के लिए आयोग ने तीसरी पंक्ति की भी व्यवस्था की है. उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों की मदद के लिए स्थानीय स्तर पर स्काउट गाइड, एनएसएस और एनसीसी के वॉलेंटियर लगाए जाएंगे. कई निकायों पर दिव्यांगजनों को एवं उनके सहायकों को घर से लाने ले जाने के लिए भी परिवहन की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हर दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके.

वैकल्पिक दस्तावेजों से भी हो सकेगा मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र अपने साथ जरूर लाएं. इनके अभाव में 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं.

ये दस्तावेज निम्न हैं...

आधारकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान पत्र (पीएएन), मनरेगा जॉब कार्ड, सांसदों, विधानसभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राज्य या केन्द्र सरकार राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड.

फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक विधवा या आश्रित प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन आदेश या विधवा पेंशन आदेश (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र प्रमाण पत्र (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक या सहकारी बैंक या डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी).

Last Updated : Apr 17, 2021, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.