जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार 23 फरवरी को राजस्थान विधानसभा में राजस्थान का आगामी बजट पेश (Gehlot government will present budget on February 23) करेगी. जबकि 15 फरवरी को विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल के अभिभाषण पर अपना जवाब देंगे. राजस्थान विधानसभा में बुधवार को ही कार्य सलाहकार समिति की बैठक में इस पर सहमति बनने की सूचना है. गुरुवार को समिति का प्रतिवेदन सदन के पटल पर पेश होगा.
बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद स्पीकर डॉ सीपी जोशी के चेंबर बैठक हुई. बताया जा रहा है बैठक में आगामी 23 फरवरी तक का सदन में होने वाला कामकाज तय कर दिया गया. इसमें 23 फरवरी को प्रदेश का आगामी बजट पेश किया जाना है. 15 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का रिप्लाई होगा. इस दौरान प्रतिदिन विधानसभा में प्रश्नकाल शून्यकाल और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा भी होगी.