जयपुर. राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश का आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश करेंगे. सुबह 11 बजे सदन में मुख्यमंत्री बतौर वित्तमंत्री यह बजट पेश करेंगे. इस बजट में संभावना जताई जा रही है कि कमजोर वित्तीय स्थितियों के बीच कई घोषणाएं की जा सकती है.
बता दें कि गहलोत सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह दूसरा बजट होगा. पिछले बजट में 2 लाख 18 हजार करोड़ का बजट था. जिसमें से दिसंबर 2019 तक 1 लाख 26 हजार खर्च कर दिए गए. वहीं यदि प्रदेश की वित्तिय हालातों की बात की जाए तो प्रदेश पर कुल 2 लाख 61 हजार का कर्जा है. ऐसे में इस बजट में मुख्यमंत्री गहलोत के लिए सबसे बड़ी चुनौती वित्तीय संकट से निपटना है. सदन में बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री विधानसभा में ही पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्हें संबोधित करेंगे.
यह भी पढे़ं. CM गहलोत के बजट में आपके लिए हो सकती हैं ये खास घोषणाएं
वहीं इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी मीडिया से रूबरू होते हुए मौजूदा बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे. संभवत शुक्रवार को महाशिवरात्रि और उसके बाद शनिवार और रविवार के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित होगी.