ETV Bharat / city

राजस्थान ब्राह्मण महासभा की मांग, SDM के ड्राइवर को मिले शहीद का दर्जा और एक करोड़ का मुआवजा - एसडीएम के ड्राइवर की हत्या

भीलवाड़ा में एसडीएम के ड्राइवर की बजरी माफिया द्वारा हत्या का मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. जहां इस मामले में राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही कुलदीप शर्मा के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा और ड्राइवर को शहीद का दर्जा मिलने की मांग की है.

SDM driver murdered by bajri mafia, एसडीएम के ड्राइवर की हत्या
राजस्थान ब्राह्मण महासभा की मांग
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 4:10 PM IST

जयपुर. भीलवाड़ा में एसडीएम के ड्राइवर की बजरी माफिया द्वारा ट्रैक्टर से कुचलकर कर हत्या करने के मामले में राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर जोगाराम को ज्ञापन दिया. साथ ही ड्राइवर के परिवार को मुआवजा देने की मांग भी की.

राजस्थान ब्राह्मण महासभा जयपुर महानगर की ओर से ज्ञापन में बताया गया कि भीलवाड़ा के जहाजपुर में एसडीएम के ड्राइवर कुलदीप शर्मा की बजरी माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी. सरकारी कर्मचारी को ऑन ड्यूटी माफियाओं द्वारा इस तरह से हत्या किए जाने पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा जयपुर महानगर कड़े शब्दों में निंदा करती है. ज्ञापन के जरिए राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने कुछ मांग भी रखी है.

पढ़ेंः मोदी सरकार कोरोना संकट में वसूली की दुकान या जनता की मदद करने की संस्था: सुरजेवाला

राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने मांग की है कि कुलदीप शर्मा के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए. साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए. महासभा ने कहा कि कुलदीप शर्मा की तीन बेटियों की शिक्षा और शादी की जिम्मेदारी राज्य सरकार उठाए और उसे शहीद का दर्जा भी दिया जाए.

राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए. महासभा के महामंत्री रोशन लाल शर्मा ने कहा कि इस घटना से राजस्थान के ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है.

पढ़ेंः 20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

उन्होंने ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री से अपील की है कि राजस्थान ब्राह्मण महासभा की मांगों को शीघ्र से शीघ्र पूरा करा कुलदीप शर्मा के परिवार को न्याय दिलाया जाए. इस दौरान अध्यक्ष मोहन प्रकाश शर्मा, महामंत्री रोशन लाल शर्मा, कार्यालय मंत्री शिवकुमार भारद्वाज मौजूद रहे.

जयपुर. भीलवाड़ा में एसडीएम के ड्राइवर की बजरी माफिया द्वारा ट्रैक्टर से कुचलकर कर हत्या करने के मामले में राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर जोगाराम को ज्ञापन दिया. साथ ही ड्राइवर के परिवार को मुआवजा देने की मांग भी की.

राजस्थान ब्राह्मण महासभा जयपुर महानगर की ओर से ज्ञापन में बताया गया कि भीलवाड़ा के जहाजपुर में एसडीएम के ड्राइवर कुलदीप शर्मा की बजरी माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी. सरकारी कर्मचारी को ऑन ड्यूटी माफियाओं द्वारा इस तरह से हत्या किए जाने पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा जयपुर महानगर कड़े शब्दों में निंदा करती है. ज्ञापन के जरिए राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने कुछ मांग भी रखी है.

पढ़ेंः मोदी सरकार कोरोना संकट में वसूली की दुकान या जनता की मदद करने की संस्था: सुरजेवाला

राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने मांग की है कि कुलदीप शर्मा के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए. साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए. महासभा ने कहा कि कुलदीप शर्मा की तीन बेटियों की शिक्षा और शादी की जिम्मेदारी राज्य सरकार उठाए और उसे शहीद का दर्जा भी दिया जाए.

राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए. महासभा के महामंत्री रोशन लाल शर्मा ने कहा कि इस घटना से राजस्थान के ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है.

पढ़ेंः 20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

उन्होंने ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री से अपील की है कि राजस्थान ब्राह्मण महासभा की मांगों को शीघ्र से शीघ्र पूरा करा कुलदीप शर्मा के परिवार को न्याय दिलाया जाए. इस दौरान अध्यक्ष मोहन प्रकाश शर्मा, महामंत्री रोशन लाल शर्मा, कार्यालय मंत्री शिवकुमार भारद्वाज मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.