ETV Bharat / city

निकाय चुनाव 2021ः 36 निकायों में जीत के बाद अब कांग्रेस का अगला टारगेट 90 नगर निकाय, जानें चुनावी रणनीति

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 8:46 PM IST

प्रदेश में 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस में चुनावी तैयारियां तेज हो गई है. प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने संबंधित जिलों के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को चुनाव में पूरी मुस्तैदी के साथ जोड़ने के निर्देश भी दे दिए हैं.

राजस्थान कांग्रेस निकाय चुनाव राजस्थान, rajasthan body election 2021
कांग्रेस का अगला टारगेट 90 नगर निकाय...

जयपुर. प्रदेश में 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस में चुनावी तैयारियां तेज हो गई है. प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने संबंधित जिलों के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को चुनाव में पूरी मुस्तैदी के साथ जोड़ने के निर्देश भी दे दिए हैं. साथ ही, चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं ने भी टिकट के लिए दौड़ भाग शुरू कर दी है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस ने स्थानीय नेताओं को मुस्तैद रहने को कहा है.

सत्तारूढ़ कांग्रेस में चुनावी तैयारियां तेज हो गई है...

प्रदेश कांग्रेस एक या 2 दिन में रायशुमारी के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती भी कर देगी. पर्यवेक्षक जिलों में जाकर स्थानीय नेताओं और विधायकों के साथ दावेदारों की रायशुमारी कर जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश भी करेंगे. वहीं, 50 में से 36 निकायों में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस ने 90 निकायों में भी टिकट वितरण का जिम्मा इस बार भी विधायकों को ही सौंपने के मूड में है.

पढ़ें: अजमेर नगर निगम चुनाव 2021 : 30 वर्षों से भाजपा का है कब्जा, क्या इस बार चलेगा कांग्रेस का जादू ?

विधायकों की नाराजगी नहीं बढ़े, इसके लिए टिकट वितरण में विधायकों को ही फ्री हैंड दिए जाने की चर्चा है. हालांकि, विधायकों के साथ पर्यवेक्षकों की तैनाती होगी. लेकिन, टिकट वितरण में अंतिम मुहर विधायकों की लगेगी. कहा जा रहा है कि इन चुनावों से पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन हो जाएगा. ऐसे में प्रदेश कार्यकारिणी के नए पदाधिकारियों को इन चुनाव में जिम्मेदारी दी जाएगी.

इन जिलों में है चुनाव

प्रदेश में 20 जिलों के 90 निकायों में अजमेर नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका है. जिन 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव होने हैं उसमें उदयपुर, राजसमंद, सीकर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, बांसवाड़ा, बीकानेर ,अजमेर ,प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, चूरू, डूंगरगढ़ ,झुंझुनू ,जालौर, झालावाड़ ,जैसलमेर, नागौर और पाली शामिल है.

जयपुर. प्रदेश में 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस में चुनावी तैयारियां तेज हो गई है. प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने संबंधित जिलों के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को चुनाव में पूरी मुस्तैदी के साथ जोड़ने के निर्देश भी दे दिए हैं. साथ ही, चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं ने भी टिकट के लिए दौड़ भाग शुरू कर दी है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस ने स्थानीय नेताओं को मुस्तैद रहने को कहा है.

सत्तारूढ़ कांग्रेस में चुनावी तैयारियां तेज हो गई है...

प्रदेश कांग्रेस एक या 2 दिन में रायशुमारी के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती भी कर देगी. पर्यवेक्षक जिलों में जाकर स्थानीय नेताओं और विधायकों के साथ दावेदारों की रायशुमारी कर जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश भी करेंगे. वहीं, 50 में से 36 निकायों में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस ने 90 निकायों में भी टिकट वितरण का जिम्मा इस बार भी विधायकों को ही सौंपने के मूड में है.

पढ़ें: अजमेर नगर निगम चुनाव 2021 : 30 वर्षों से भाजपा का है कब्जा, क्या इस बार चलेगा कांग्रेस का जादू ?

विधायकों की नाराजगी नहीं बढ़े, इसके लिए टिकट वितरण में विधायकों को ही फ्री हैंड दिए जाने की चर्चा है. हालांकि, विधायकों के साथ पर्यवेक्षकों की तैनाती होगी. लेकिन, टिकट वितरण में अंतिम मुहर विधायकों की लगेगी. कहा जा रहा है कि इन चुनावों से पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन हो जाएगा. ऐसे में प्रदेश कार्यकारिणी के नए पदाधिकारियों को इन चुनाव में जिम्मेदारी दी जाएगी.

इन जिलों में है चुनाव

प्रदेश में 20 जिलों के 90 निकायों में अजमेर नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका है. जिन 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव होने हैं उसमें उदयपुर, राजसमंद, सीकर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, बांसवाड़ा, बीकानेर ,अजमेर ,प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, चूरू, डूंगरगढ़ ,झुंझुनू ,जालौर, झालावाड़ ,जैसलमेर, नागौर और पाली शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.