जयपुर. कोरोना संकट के बीच अपने परिणाम की राह देख रहे 12वीं कक्षा के करीब 11 लाख विद्यार्थियों का इंतजार 24 जुलाई को खत्म होगा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शनिवार को 12वीं कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग का परिणाम जारी करेगा.
24 जुलाई को शाम 4 बजे 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होगा. शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा अजमेर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कार्यालय से कक्षा 12 वीं विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग का परिणाम जारी करेंगे. इस दौरान राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमेन डॉ. डी पी जारोली भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. शिक्षा विभाग की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.
पढ़ें: CLAT 2021: कोविड प्रोटोकॉल के साथ 23 जुलाई को एग्जाम, एनालॉग वॉच ले जा सकेंगे स्टूडेंट्स
कोरोना की दूसरी लहर के चलते इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षा नहीं हो पाई थी. सरकार ने पिछले दो साल के परिणाम और आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर विद्यार्थियों का परिणाम जारी करने का फैसला लिया था. एक उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा तय किए गए फार्मूले के आधार पर बारहवीं बोर्ड का परिणाम जारी किया जाएगा.