जयपुर. प्रदेश भाजपा की नई टीम का एलान तो हो गया, लेकिन अब सबकी निगाहें टिकी है अग्रिम मोर्चे और प्रकल्पों घोषणाओं पर. हालांकि इसको लेकर चिंतन और मंथन का दौर जारी है. इसके पहले नवनियुक्त प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण करना शुरू कर दिया है, तो वहीं कुछ पदाधिकारी नई जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का आभार जताने में भी जुटे हैं.
इसी कड़ी में प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर दूसरी बार नियुक्त रामकुमार भूतड़ा ने पूनिया के निवास पर पहुंच कर उनका आभार जताया. भाजपा वरिष्ठ नेता सतीश सरीन के साथ क्षेत्र के कई नेता भूतड़ा के साथ पूनिया के निवास पहुंचे और उन्हें साफा और माला पहनाकर उनका आभार जताया. वहीं इस मौके पर रामकुमार भूतड़ा ने पूनिया को गौ माता की एक मूर्ति भी भेंट की.
पढ़ें- लंबे आंदोलन के बाद अयोध्या में बन रहा है राम मंदिर, जानें कुछ दिलचस्प तथ्य
मोर्चा प्रकोष्ठ पर सबकी निगाहें, पूनिया ने कहा चल रहा चिंतन-
प्रदेश में सभी प्रमुख मोर्चा और प्रकल्प के अध्यक्षों की भी घोषणा की जानी है. खास तौर पर महिला और युवा मोर्चा पर सबकी निगाहें टिकी है. क्योंकि दोनों ही अग्रिम मोर्चे भाजपा के हरावल दस्ते के रूप में देखे जाते हैं. इसके अलावा ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक मोर्चा की घोषणा होनी है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इन मोर्चों और प्रकल्पों की भी घोषणा होगी.
प्रदेश भाजपा की नई टीम में लगभग हर समाज और क्षेत्र के समीकरण को ध्यान में रखते हुए प्रतिनिधित्व दिया गया है. लेकिन अब भी कई जिले शेष है, जिन्हें आगामी मोर्चा और प्रकल्प की घोषणा के दौरान स्थान दिया जाना है. हालांकि पूनिया कहते हैं कि बीजेपी के संविधान में स्थान को लेकर कोई जरूरी नहीं कि सभी जिलों को प्रतिनिधित्व मिले, फिर भी राजनीतिक तौर पर जहां जैसी आवश्यकता होगी वहां नियुक्ति की जाएगी.