जयपुर. संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम प्रकरण में संघ को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) की ओर से दिए गए बयान पर भाजपा नेता भड़क गई है. साथ ही भाजपा नेता डोटासरा को अपना घर संभालने की नसीहत दे रहे हैं.
पढ़ें- संघ और भाजपा में भ्रष्टाचार हावी, RSS के क्षेत्रीय प्रचारक को गिरफ्तार करे सरकार: डोटासरा
भाजपा 36 कौम को साथ लेकर चलने वाला संगठन
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने तो यह तक कह दिया कि RSS 36 कौम को साथ लेकर देश के विकास के लिए काम करने वाला संगठन है, जबकि कांग्रेस एक परिवार को महत्व देने वाला संगठन है. शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि डोटासरा कांग्रेस की संस्कृति के अंदर बड़े हुए हैं और कांग्रेस संस्कृति किस प्रकार की है, यह पूरा देश जानता है.
प्रदेश के मुखिया आपको ज्यादा दिन तक पार्टी का अध्यक्ष नहीं रहने देंगे
रामलाल शर्मा ने अपने बयान में गोविंद सिंह डोटासरा को संबोधित करते हुए कहा कि आपको प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत (Ashok Gehlot ज्यादा दिन तक सहन करने वाले नही हैं. इससे पहले भी किसान परिवार से जितने भी पार्टी अध्यक्ष रहे हैं, चाहे डाॅ.चन्द्रभान हो, नारायण सिंह हो, सचिन पायलट (Sachin Pilot) हो और चाहे आप हो ज्यादा लम्बा सफर तय करने वाले नहीं हो. इसलिए ज्यादा अति-उत्साहित होकर इस तरीके की बयानबाजी करने की आवश्यकता नहीं है.
कांग्रेस सिर्फ परिवारवाद को महत्व देने वाला संगठन
शर्मा ने कहा कि आपको कम से कम किसी संगठन के ऊपर या संगठन के किसी कार्यकर्ता के ऊपर बोलने से पहले उस संगठन के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए. इस समय समाज सेवा के क्षेत्र में सिर्फ संघ ही एक ऐसा संगठन है जो 36 कौमों को साथ लेकर देश के लिए उन्नति और उत्थान के लिए काम कर रहा है. कांग्रेस संगठन की तरह नहीं है, जो सिर्फ परिवारवाद को महत्व दें.
पहले अपनी पार्टी को संभालें
शर्मा ने कहा कि आप अपने पार्टी के अध्यक्ष हो तो पार्टी के भीतर क्या चल रहा उसको संभालने का काम करो. दूसरों पर इस तरीके से लांछन करने की आवश्यकता नहीं है.
डोटासरा ने भाजपा और RSS पर लगाया था आरोप
बता दें, राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि संघ और भाजपा में भ्रष्टाचार हावी है. उन्होंने कहा था कि भाजपा और आरएसएस के लोग धर्म की आड़ में खुद को राष्ट्रप्रेमी और राष्ट्रवादी बता कर जो कारगुजारी कर रहे हैं, वह सबके सामने है. संघ के लोगों ने राम मंदिर मामले में भी चंदे का धंधा किया. RSS और भाजपा बेईमानी की पराकाष्ठा करते हैं, जिनका चेहरा अब बेनकाब हो चुका है.