जयपुर. कांग्रेस के कथित टूल किट मामले को लेकर कोटा में कांग्रेस नेताओं की ओर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और संगठन महामंत्री बिएल संतोष के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है, जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने तीखा कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि चोर की दाढ़ी में तिनका कहावत कांग्रेस के ही लिए बनी है.
पूनिया ने इस मामले में एक ट्वीट करते हुए कांग्रेस और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. सतीश पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि टूल किट की चोरी पकड़े जाने पर जिस तरीके से भाजपा के नेताओं पर अशोक गहलोत सरकार के थानों में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं उससे उनकी बौखलाहट सामने आ रही है, अब झूठ पकड़ा गया तो जबरदस्ती खिसिया रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः हेमाराम चौधरी का इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के लिए चिंता का विषय : पायलट
बता दें, बुधवार को जयपुर में कांग्रेस के प्रदेश सचिव जसवंत गुर्जर ने बजाज नगर थाने में इस मामले में शिकायत दी थी. वहीं, गुरुवार को कोटा के नयापुरा थाने में कुछ कांग्रेस नेताओं ने इस संबंध में FIR दर्ज कराई है, इसके बाद भाजपा के प्रदेश से जुड़े नेता इस मामले में कांग्रेस पर पलटवार कर रहे हैं.
पूनिया ने 1 महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कोरोना महामारी में सहायतार्थ अपने 1 महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया है. पूनिया ने संबंध में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया विधानसभा शाखा के प्रबंधक को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि उनके खाता संख्या में से 1 महीने के वेतन की राशि रु. 40,000 कोरोना महामारी के सहायतार्थ मुख्यमंत्री सहायता कोष के बचत खाते में स्थानांतरित किया जाए.