जयपुर. भाजपा के संगठनात्मक चुनाव में अब अगले 3 दिन में सभी मंडल अध्यक्षों की घोषणा हो जाएगी. इनके चुनाव करीब डेढ़ सप्ताह पहले हो चुके हैं. लेकिन आपसी खींचतान के चलते मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा अब तक नहीं हो पाई. सभी जिला इकाइयों से उनके क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों के चुनाव में आए नामांकन और इसके आधार पर प्रदेश नेतृत्व ने सर्वसम्मति से नाम भी तय कर लिए हैं. जिसके आधार पर अगले 2 से 3 दिन के भीतर इनके नामों की घोषणा कर दी जाएगी.
वहीं, इसके बाद पार्टी को जिला इकाइयों के संगठनात्मक चुनाव कराने हैं. लेकिन अधिकतर जिलों में पार्टी नेताओं में चल रही आपसी खींचतान इसमें बाधा बन सकती है. इसमें पार्टी चाहती हैं जिला अध्यक्ष का चुनाव सर्व समिति से हो.
यह भी पढ़ें : शस्त्र अधिनियम में संशोधन पर बोले सतीश पूनिया, कहा- केंद्र ने व्यवहारिक रूप से आकलन कर ही लिया होगा निर्णय
संभाग स्तर पर वहां से जुड़े नेताओं की पार्टी मुख्यालय में इस सिलसिले में बैठक भी हुई. जयपुर व उदयपुर संभाग से जुड़े नेताओं की बैठक में प्रदेश चुनाव अधिकारी राजेंद्र गहलोत और सह प्रभारी कैलाश मेघवाल ने नेताओं से चर्चा कर आम सहमति बनाने का प्रयास भी किया. मेघवाल के अनुसार आगामी 15 दिसंबर तक जिलों में जिला अध्यक्षों के चुनाव का काम पूरा कर लिया जाएगा.