जयपुर. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी फरवरी महीने में राजस्थान के दौरे पर आएंगे. जिसको लेकर प्रदेश भाजपा स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़, प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर, राजस्थान प्रभारी मंत्री अरुण सिंह भी दिल्ली में नड्डा से मुलाकात (Rajasthan BJP leaders meeting with JP Nadda) भी करेंगे. प्रदेश की 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के साथ ही संगठनात्मक रूप से मुलाकात के दौरान कई अहम चर्चाएं भी होने की संभावना है.
बताया जा रहा है कि इससे पहले सतीश पूनिया ने जेपी नड्डा से मुलाकात के लिए 1 नवंबर का समय लिया था लेकिन तब खुद पूनिया कोरोना की चपेट में आ गए. उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कोरोना संक्रमण की जद में आ गए. ऐसे में पूनिया की नड्डा से तब मुलाकात नहीं हो पाई. लिहाजा, एक बार फिर मुलाकात का समय लिया गया और यह मुलाकात शुक्रवार को होगी. दिल्ली प्रवास के दौरान पूनिया संभवत संगठन महामंत्री बीएल संतोष सहित पार्टी के अन्य प्रमुख केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.
तीनों उपचुनाव के लिए भाजपा की तैयारी तेज
सतीश पूनिया के अनुसार मौजूदा स्थिति में बीजेपी तीनों ही सीटों पर होने वाले उपचुनाव को जीतने की स्थिति में है. लिहाजा, उप चुनाव की तारीख का ऐलान होने से पहले ही पार्टी इन सीटों पर अपनी तैयारी शुरू करना चाहती है. हाल ही में तीनों ही सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रदेश स्तर पर चुनाव प्रभारी और प्रबंधन प्रभारी बना दिए गए हैं. वहीं शुक्रवार को होने वाली जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान इन चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के बारे में भी चर्चा होगी.
यह भी पढ़ें. प्रशिक्षु आरपीएस और पूर्व मंत्री के पुत्र में विवाद, बिना किसी कारण गाड़ी रोकने का आरोप
माना जा रहा है कि प्रदेश भाजपा यह चाहती है कि प्रत्याशियों के नाम आलाकमान से चर्चा के बाद जल्द से जल्द तय हो जाए. साथ ही फील्ड में भी सक्रियता के साथ उप चुनाव की तैयारी शुरू हो जाए. नड्डा से होने वाले मुलाकात के दौरान भाजपा से दूर हुए कुछ नेताओं का मार्ग भी प्रशस्त हो सकता है. संभावना इस बात की है कि मानवेंद्र सिंह, देवी सिंह भाटी जैसे नेतओं की घर वापसी को लेकर इस बैठक में चर्चा हो सकती है.
फरवरी में नड्डा आएंगे राजस्थान
राजसमंद, सुजानगढ़ और सहाड़ा तीनों ही सीटों पर उपचुनाव संभवत मार्च अप्रैल तक होंगे और उससे ठीक पहले यानी फरवरी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजस्थान में प्रवास कार्यक्रम (JP Nadda Rajasthan visit in February) तय किया जा रहा है. हालांकि, फरवरी में किस तारीख पर वे राजस्थान में आएंगे, ये तय नहीं माना जा रहा है. राजस्थान कार्यक्रम के दौरान इन तीनों ही उपचुनाव वाली सीटों पर फोकस किया जाएगा. इससे पहले संगठनात्मक रूप से जो कुछ फेरबदल और विस्तार प्रदेश भाजपा में किया जाना है, उस पर भी काम कर लिया जाएगा.
मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को लेकर भी चर्चा संभव
राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के मोर्चा की कार्यकारिणी को मुलाकात के दौरान लेकर भी चर्चा होगी. खास तौर पर इन मोर्चा की टीम में राजस्थान से मिलने वाले प्रतिनिधित्व को लेकर इस मुलाकात के दौरान चर्चा संभव है. वहीं राजस्थान में 6 मोर्चा की प्रदेश टीम और कार्यकारिणी का गठन होना अभी बाकी है. उस बारे में भी इस मुलाकात के दौरान चर्चा होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें. राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में कार्रवाई की मांग, कांग्रेस नेता ने गोविंद डोटासरा को लिखा पत्र
पिछले दिनों हुए पंचायत राज और निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर भी नड्डा के साथ होने वाली बैठक में मंथन होगा. बताया यह भी जा रहा है कि प्रदेश में भाजपा के भीतर नेताओं से जुड़ी संगठनात्मक रिपोर्ट भी पूनियां पार्टी आलाकमान को सौंपेंगे और आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश लेंगे.
सियासी सरगर्मियां तेज
पिछले दिनों जब राजस्थान में सियासी संकट आया था. तब भी पूनिया, कटारिया और राठौड़ के गुपचुप तरीके से दिल्ली दौरे पर थे. तब सीएम अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी पर प्रदेश सरकार को अस्थिर करने और गिराने की कोशिश का भी आरोप लगाया था. अब फिर जब बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले में सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा स्पीकर सहित छह विधायकों को नोटिस जारी किया है. उसके ठीक बाद तीनों ही नेताओं के अचानक दिल्ली दौरे को लेकर भी प्रदेश में कई प्रकार की सियासी चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है.